ऋषिकेशः पूरे देश और प्रदेश में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बसंत पंचमी के मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने परिवार के साथ पौराणिक हर्षिकेश मंदिर पहुंचे. जहां पर उन्होंने भगवान नारायण की पूजा अर्चना की. साथ ही धर्म को लेकर बलिदान देने वाले वीर हकीकत राय को भी नमन किया.
बसंत पंचमी के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने परिवार के साथ ऋषिकेश पहुंचे. जहां पर संस्कृत गुरुकुल के छात्रों ने मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने प्राचीन हर्षिकेश नारायण मंदिर के दर्शन किए और अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर की परिक्रमा भी की.
ये भी पढे़ंः बसंत पंचमी का विशेष महत्व, मां सरस्वती की होती है पूजा
वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन की परंपरा है. मां सरस्वती बुद्धि की देवी मानी जाती है. ऐसे में सबका जीवन प्रकाशमय हो ऐसी वो कामना करते हैं. वहीं, बसंत पंचमी के मौके पर हर्षिकेश नारायण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था.