ETV Bharat / state

सीएम पद पाने के लिए कभी किसी की मदद नहीं ली: त्रिवेंद्र - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्रों से राजनीति से जुडे़ अपने अनेक अनुभव साझा किए. पहाड़ और मैदानों के बीच की खाई को पाटने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही राज्य में 660 विकास केंद्र स्थापित करेगी, जिनमें से 82 पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 9:16 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को कहा कि उन्होंने पद पाने के लिए कभी किसी की मदद नहीं ली और उन्होंने कुछ अच्छा करने के लिए ही राजनीति में कदम रखा. सीएम उत्तराखंड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव में छात्रों संग अपने विचारों को साझा कर रहे थे.

उस दिन को याद करते हुए जब 2017 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे, उन्होंने कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कॉल के बाद दिल्ली रवाना हो गए थे. उन्हें बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा, "मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं कुछ अच्छा करने के लिए राजनीति में आया हूं. मैंने कभी मुख्यमंत्री का पद हासिल करने के लिए किसी की मदद नहीं मांगी. 1993 में, मुझे लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने इनकार कर दिया. तब मुझे भाजपा के संगठन सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. मैं 2002 में डोईवाला से चुनाव जीतने के बाद ही पार्टी का सदस्य बना. इससे पहले मैं भाजपा का सदस्य भी नहीं था.”

रावत ने कहा कि 2017 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद शाह से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचने तक उन्हें नहीं पता था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद वह घर पर बैठे थे जब एक दोस्त ने उन्हें बताया कि भाजपा प्रमुख उन्हें दिल्ली बुला रहे हैं.

उन्होंने कहा, "इसके बाद मैं दिल्ली के लिए रवाना हुआ और वहां मुझे बताया गया कि मुझे उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. अमित शाह जी ने मुझसे कहा कि वह 'साहब' से बात करने के बाद ही चीजों को अंतिम रूप देंगे." शाह ने बाद में उन्हें अपना मंत्रिमंडल तैयार करने के लिए कहा.

यह भी पढ़ेंः कैबिनेट विस्तार को लेकर सामने आया CM का बयान, कही ये बड़ी बात

रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद संभालने से उन्हें किसी तरह का दबाव या तनाव नहीं हुआ. पहाड़ और मैदानों के बीच की खाई को पाटने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही राज्य में 660 विकास केंद्र स्थापित करेगी, जिनमें से 82 पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं. स्थानीय उत्पाद खरीदने के लिए लोग इन विकास केंद्रों पर जा सकते हैं.

रावत ने कहा कि उत्तराखंड फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग का प्रमुख स्थान बन गया है. पिछले डेढ़ साल में राज्य में दो सौ फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग की गई है. कार्यक्रम के बाद रावत ने छात्रों के साथ अपना फोन नंबर साझा किया और कहा कि जब भी उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता महसूस हो, उन्हें फोन कर लें.

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को कहा कि उन्होंने पद पाने के लिए कभी किसी की मदद नहीं ली और उन्होंने कुछ अच्छा करने के लिए ही राजनीति में कदम रखा. सीएम उत्तराखंड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव में छात्रों संग अपने विचारों को साझा कर रहे थे.

उस दिन को याद करते हुए जब 2017 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे, उन्होंने कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कॉल के बाद दिल्ली रवाना हो गए थे. उन्हें बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा, "मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं कुछ अच्छा करने के लिए राजनीति में आया हूं. मैंने कभी मुख्यमंत्री का पद हासिल करने के लिए किसी की मदद नहीं मांगी. 1993 में, मुझे लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने इनकार कर दिया. तब मुझे भाजपा के संगठन सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. मैं 2002 में डोईवाला से चुनाव जीतने के बाद ही पार्टी का सदस्य बना. इससे पहले मैं भाजपा का सदस्य भी नहीं था.”

रावत ने कहा कि 2017 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद शाह से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचने तक उन्हें नहीं पता था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद वह घर पर बैठे थे जब एक दोस्त ने उन्हें बताया कि भाजपा प्रमुख उन्हें दिल्ली बुला रहे हैं.

उन्होंने कहा, "इसके बाद मैं दिल्ली के लिए रवाना हुआ और वहां मुझे बताया गया कि मुझे उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. अमित शाह जी ने मुझसे कहा कि वह 'साहब' से बात करने के बाद ही चीजों को अंतिम रूप देंगे." शाह ने बाद में उन्हें अपना मंत्रिमंडल तैयार करने के लिए कहा.

यह भी पढ़ेंः कैबिनेट विस्तार को लेकर सामने आया CM का बयान, कही ये बड़ी बात

रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद संभालने से उन्हें किसी तरह का दबाव या तनाव नहीं हुआ. पहाड़ और मैदानों के बीच की खाई को पाटने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही राज्य में 660 विकास केंद्र स्थापित करेगी, जिनमें से 82 पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं. स्थानीय उत्पाद खरीदने के लिए लोग इन विकास केंद्रों पर जा सकते हैं.

रावत ने कहा कि उत्तराखंड फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग का प्रमुख स्थान बन गया है. पिछले डेढ़ साल में राज्य में दो सौ फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग की गई है. कार्यक्रम के बाद रावत ने छात्रों के साथ अपना फोन नंबर साझा किया और कहा कि जब भी उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता महसूस हो, उन्हें फोन कर लें.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.DEHRADUN DES43
UKD-RAWAT
Never took anyone's help to get CM's post: Trivendra Singh Rawat
         Dehradun, Jan 12 (PTI) Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat on Sunday said he never took anyone's help to get the post and he had joined politics to do something good.
         Recalling the day when the 2017 Uttarakhand Assembly poll results were declared, he said he left for Delhi after receiving a call from BJP president Amit Shah and was told that he was being made the chief minister only after he reached the national capital.
         Rawat was speaking at the Uttarakhand Young Leaders Conclave here.
         "I want to tell you that I came into politics to do something good. I never asked for anyone's help to get the chief minister's post," he said.
         "In 1993, I was asked to contest from the Lansdowne assembly seat but I refused. Then I was appointed as the BJP's organisation secretary. But I became a member of the party only after winning the election from Doiwala in 2002. Before that I was not even a member of the BJP," he said.
         Rawat said he didn't know that he was being made the chief minister till he reached Delhi to meet Shah after the 2017 Uttarakhand Assembly polls.
         After the results were declared, he said, he was sitting at home when a friend told him that the BJP chief was calling him.
         "After that I left for Delhi and there I was told that I was being made the chief minister of Uttarakhand. Amit Shah ji told me that he would finalise things only after speaking to 'sahab'," he said.
         He added that Shah later asked him to prepare his cabinet.
         Rawat noted that holding the chief minister's office did not bring him under any kind of pressure or stress.
         "In fact, I never come under any kind of stress," he said.
         On bridging the gap between the hills and the plains, the chief minister said his government will soon set up 660 growth centres in the state, out of which 82 have already been set up.
         People can visit these growth centres to buy local products, he said.
         Rawat said Uttarakhand has become a prominent destination for shooting films and TV serials.
         Two hundred movies and TV serials have been shot in the state in the past one-and-half year.
         Later, Rawat shared his phone number with the students and asked them to call him whenever they felt the need to do so. PTI ALM
DIV
DIV
01122053
NNNN
Last Updated : Jan 13, 2020, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.