देहरादूनः राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने पर उत्तराखंड भाजपा ने मुस्लिम बहनों को बधाई दी है. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने कहा कि ये भाजपा की सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति का परिणाम है. साथ ही उन्होंने इस ऐतिहासिक फैसले को मुस्लिम बहनों के जीवन के नए अध्याय के रूप में बताया है.
पिछली मोदी सरकार में लोकसभा से पास होकर राज्यसभा में दम तोड़ने वाले तीन तलाक बिल पर मोदी सरकार ने राज्यसभा में मुहर लगा दी है. तीन तलाक बिल पास होने पर जहां एक और केंद्र सरकार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है तो वहीं पूरे देश में इसको लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयीं हैं.
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए सभी मुस्लिम महिलाओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सदियों से जिल्लत की जिंदगी जी रही मुस्लिम बहनों के जीवन में आज इस बिल के पास होने से नया अध्याय शुरू हुआ है.
यह भी पढ़ेंः देहरादून के बंटी-बबली गिरोह पर एक और मामला दर्ज, 2 ठगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
गोयल ने कहा कि जिस तरह से भाजपा को हमेशा से मुस्लिम विरोधी छवि के साथ देखा जाता था आज मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति से अपने आप को स्थापित किया है.