ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जा रहा है. महापौर अनिता ममगाईं ने नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल और अधिशासी अभियंता विनोद जोशी के साथ राष्ट्रीय ध्वज का निरीक्षण किया.
त्रिवेणी घाट पर लग रहे तिरंगे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता मंमगाई पहुंची. इस दौरान महापौर ने कहा कि एमडीडीए द्वारा त्रिवेणी घाट पर तिरंगा झंडा लगाया जा रहा है. इसकी देखरेख निगम प्रशासन द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा कि तिरंगे के नीचे जगमगाती लाइटिंग के साथ चबूतरे का निर्माण किया जाएगा.
पढ़ें-सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा: 6 राजमार्ग घोषित होंगे NH, सीमांत गांवों को OFC से जोड़ने पर चर्चा
इस दौरान महापौर ने कहा कि त्रिवेणी घाट पर आने वाले पर्यटकों के अंदर तिरंगे को देखकर देशभक्ति का जज्बा उत्पन्न होगा. महापौर ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को एक माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि नौ जुलाई 2021 को तिरंगे का लोकार्पण किया जाएगा.