देहरादूनः दो दिन पूर्व हुए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और पूर्व सांसद स्वर्गीय बची सिंह रावत के निधन के बाद मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. आयोजन में सीएम तीरथ ने स्वर्गीय बची सिंह रावत को श्रद्धांजलि दी.
![Dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-05-tribute-meeting-vis-7205803_20042021144330_2004f_1618910010_628.jpg)
ये भी पढ़ेंः बची सिंह रावत के नाम के पीछे है रोचक कहानी, जानें
सीएम तीरथ ने कहा कि बचदा का जाना पूरे प्रदेश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं है. उत्तराखंड के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.