देहरादून: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के संबंध में बैठक ली. उन्होंने रोड सेफ्टी पर जरूरी दिशा निर्देश देते हुए दिसंबर माह में होने वाली अगली बैठक तक सभी रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा.
बैठक लेते हुए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना उनकी बाध्यता ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है. जिसके लिए सड़क दुर्घटना रोकने के लिए परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है.
दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मंत्री ने दुर्घटना क्षेत्र के एसडीएम की मजिस्ट्रेट रिपोर्ट का अध्ययन करने के निर्देश दिए. यशपाल आर्य ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क निर्माण के कार्य से पूर्व ही आसपास के क्षेत्रों का सर्वे करा लिया जाए. उन्होंने ओवर स्पीड नियंत्रण के लिए साइन एज, गतिरोधक और जरूरत पड़ने पर सीएसआर से फंड का प्रबंध करने के लिए कहा. इसके अलावा प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी को ट्रैफिक अवेयरनेस सेंटर स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए.
बैठक में जानकारी दी गई कि ट्रैफिक अवेयरनेस सेंटर के लिए अभी तक टिहरी उत्तरकाशी में परिवहन विभाग को भूमि आवंटित की जा चुकी है, तो वहीं हरिद्वार में ट्रैफिक पार्क बनाने के लिए होंडा ग्रुप से बात चल रही है.
पढ़ें- 10 साल पुराने वाहनों को बैन करने से खड़ा होगा संकट, फैसले से पहले सरकार को पढ़नी चाहिए ये रिपोर्ट
बैठक में बताया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट नियम का पालन न करने या फिर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन प्रयोग करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रवर्तन कार्रवाई की जाए.