ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मंत्री ने ली बैठक, दिए अहम निर्देश

author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:35 PM IST

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने देहरादून में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली. बैठक में मंत्री ने रोड सेफ्टी पर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के संबंध में बैठक ली. उन्होंने रोड सेफ्टी पर जरूरी दिशा निर्देश देते हुए दिसंबर माह में होने वाली अगली बैठक तक सभी रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा.

बैठक लेते हुए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना उनकी बाध्यता ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है. जिसके लिए सड़क दुर्घटना रोकने के लिए परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है.

सड़क दुर्घटनाओं के न्यूनीकरण के लिए बैठक

दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मंत्री ने दुर्घटना क्षेत्र के एसडीएम की मजिस्ट्रेट रिपोर्ट का अध्ययन करने के निर्देश दिए. यशपाल आर्य ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क निर्माण के कार्य से पूर्व ही आसपास के क्षेत्रों का सर्वे करा लिया जाए. उन्होंने ओवर स्पीड नियंत्रण के लिए साइन एज, गतिरोधक और जरूरत पड़ने पर सीएसआर से फंड का प्रबंध करने के लिए कहा. इसके अलावा प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी को ट्रैफिक अवेयरनेस सेंटर स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए.

बैठक में जानकारी दी गई कि ट्रैफिक अवेयरनेस सेंटर के लिए अभी तक टिहरी उत्तरकाशी में परिवहन विभाग को भूमि आवंटित की जा चुकी है, तो वहीं हरिद्वार में ट्रैफिक पार्क बनाने के लिए होंडा ग्रुप से बात चल रही है.

पढ़ें- 10 साल पुराने वाहनों को बैन करने से खड़ा होगा संकट, फैसले से पहले सरकार को पढ़नी चाहिए ये रिपोर्ट

बैठक में बताया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट नियम का पालन न करने या फिर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन प्रयोग करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रवर्तन कार्रवाई की जाए.

देहरादून: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के संबंध में बैठक ली. उन्होंने रोड सेफ्टी पर जरूरी दिशा निर्देश देते हुए दिसंबर माह में होने वाली अगली बैठक तक सभी रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा.

बैठक लेते हुए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना उनकी बाध्यता ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है. जिसके लिए सड़क दुर्घटना रोकने के लिए परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है.

सड़क दुर्घटनाओं के न्यूनीकरण के लिए बैठक

दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मंत्री ने दुर्घटना क्षेत्र के एसडीएम की मजिस्ट्रेट रिपोर्ट का अध्ययन करने के निर्देश दिए. यशपाल आर्य ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क निर्माण के कार्य से पूर्व ही आसपास के क्षेत्रों का सर्वे करा लिया जाए. उन्होंने ओवर स्पीड नियंत्रण के लिए साइन एज, गतिरोधक और जरूरत पड़ने पर सीएसआर से फंड का प्रबंध करने के लिए कहा. इसके अलावा प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी को ट्रैफिक अवेयरनेस सेंटर स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए.

बैठक में जानकारी दी गई कि ट्रैफिक अवेयरनेस सेंटर के लिए अभी तक टिहरी उत्तरकाशी में परिवहन विभाग को भूमि आवंटित की जा चुकी है, तो वहीं हरिद्वार में ट्रैफिक पार्क बनाने के लिए होंडा ग्रुप से बात चल रही है.

पढ़ें- 10 साल पुराने वाहनों को बैन करने से खड़ा होगा संकट, फैसले से पहले सरकार को पढ़नी चाहिए ये रिपोर्ट

बैठक में बताया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट नियम का पालन न करने या फिर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन प्रयोग करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रवर्तन कार्रवाई की जाए.

Intro:Note- इस ख़बर की फीड FTP से (uk_deh_04_instructions_for_reduction_of_road_accidents_vis_byte_7205800) नाम से भेजी गई है।

एंकर- उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के संबंध में बैठक ली। उन्होंने रोड सेफ्टी पर जरूरी दिशा निर्देश देते हुए दिसंबर माह में होने वाली अगली बैठक तक सभी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।


Body:वीओ- राज्य सड़क सुरक्षा परिषद विषय पर बैठक लेते हुए परिवहन मंन्त्री यशपाल आर्य ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना हमारी बाध्यता ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है जिसके लिए सड़क दुर्घटना रोकने के लिए परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है।

दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बैठक में परिवहन मंत्री ने दुर्घटना क्षेत्र के एसडीएम की मजिस्ट्रेट रिपोर्ट का अध्ययन करने के निर्देश दिए। यशपाल आर्य ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क निर्माण के कार्य से पूर्व ही आसपास के क्षेत्रों का सर्वे करा लिया जाए। ओवर स्पीड नियंत्रण के लिए साइन एज लगाना, गतिरोध आग लगाना इत्यादि के लिए आवश्यकता पड़ने पर सीएसआर से फंड का प्रबंध किया जाए। इसके अलावा प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी को ट्रेफिक अवेयरनेस सेंटर स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए जिसके लिए अभी तक टिहरी उत्तरकाशी में परिवहन विभाग को भूमि आवंटित की जा चुकी है तो वही हरिद्वार में ट्रैफिक पार्क बनाने के लिए हौंडा ग्रुप से वार्ता चल रही है।

बैठक में बताया गया कि हेलमेट, सीट बेल्ट,नियम का पालन ना करने या फिर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन प्रयोग करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए रणनीति बनाकर प्रवर्तन कार्रवाई की जाए साथ ही स्कूल वाहन मानक के अनुसार चलाए जाने के लिए स्कूल कॉलेजों में जाकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।

बाइट- यशपाल आर्य, परिवहन मंत्री उत्तराखंड






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.