विकासनगर: शहर में चल रहे ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग कार्रवाई में जुट गया है. विकासनगर परिवहन अधिकारी द्वितीय ने सोमवार को ओवरलोडिंग के चलले 18 वाहनों के चालान काटे और एक वाहन सीज किया.
परिवहन अधिकारी जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि उन्हें लगातार ओवरलोडिंग के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. जिसके मद्देनजर सोमवार को विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अंबाडीबाढ़ वाला में 10 वाहनों का ओवरलोडिंग में चालान काटा गया. वहीं 8 वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस और अभिलेख पूर्ण पूरे नहीं होने पर चालान किया गया. इसके अलावा एक वाहन को सीज किया गया है.
पढ़ें- सरकार के खिलाफ नारेबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया
परिवहन विभाग की इस कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध रूप से वाहन चलाने वाले चालकों और संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. परिवहन अधिकारी के मुताबिक विभाग आगे भी इस तरह का कार्रवाई करता रहेगा.