देहरादून: आचार संहिता लगने से पहले ही उत्तराखंड परिवहन निगम विभाग ने अपने सेवानिवृत्त और मृतक कार्मिकों के 2015 में लंबित अवकाश भुगतान नकदीकरण आदेश जारी कर दिया है. निगम मुख्यालय वित्त नियंत्रक द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनवरी 2015 से दिसंबर 2015 तक अवकाश नकदीकरण की धनराशि भुगतान के लिए चार अलग-अलग मंडल और यूनिट से संबंधित 168 सेवानिवृत्त व मृतक कर्मियों के लिए 2 करोड़ 27 लाख 28 हज़ार 699 रुपये की धनराशि भुगतान करने के आदेश जारी किए गए हैं.
बता दें वर्ष 2015 से दिसंबर 2015 तक अवकाश नकदीकरण की धनराशि परिवहन निगम के चार अलग-अलग मंडल और यूनिट से संबंधित 168 सेवानिवृत्त व मृतक कार्मिकों की लंबी चल रही थी. जिसे आखिरकार 6 साल के उपरांत आगामी आगामी विधानसभा 2022 आचार संहिता लगने से पहले गुरुवार देर शाम परिवहन निगम मुख्यालय वित्त नियंत्रक द्वारा जारी कर दिया गया है.
जनवरी 2015 से अवकाश नकदीकरण भुगतान इन 4 मंडल और यूनिट से सम्बंधित कर्मियों के नाम स्वीकृत धनराशि इस प्रकार हैं
निगम मुख्यालय | नकदीकरण भुगतान धनराशि |
देहरादून | 75 लाख 39 हजार 693 रुपये |
काठगोदाम | 80 लाख 93 हजार 737 रुपये |
टनकपुर | 59 लाख 70 हजार 770 रुपये |
कुल भुगतान | 2 करोड़ 27 लाख 28 हज़ार 699 रुपये |
इस संबंध में परिवहन निगम वित्त नियंत्रक अधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक भुगतान की धनराशि रोडवेज से सेवानिवृत्त व मृतक कार्मिकों (परिवारों )को नियमानुसार ड्राफ्ट व चेक के माध्यम से संबंधित खाते में ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए गए हैं.