देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड परिवहन निगम भी अपनी सभी बसों का संचालन 50% सवारियों के साथ कर रहा है. इस वजह से पहले ही करोड़ों के आर्थिक नुकसान के दौर से गुजर रहे उत्तराखंड परिवहन निगम को अब प्रतिदिन लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 अप्रैल को उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से 50% यात्रियों के साथ बसों के संचालन का आदेश जारी हुआ था. जिसके बाद से ही लगातार परिवहन निगम की बसें नुकसान में चल रही हैं. निगम प्रबंधन के मुताबिक 15 अप्रैल तक निगम की बसें प्रतिदिन एक करोड़ 59 लाख रुपए की कमाई कर रही थीं. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यात्रियों की संख्या कम होने और बसों में 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ संचालन के कारण उत्तराखंड परिवहन निगम की कमाई लुढ़ककर 1 करोड़ 20 लाख के आसपास पहुंच चुकी है. इस तरह प्रतिदिन निगम प्रबंधन को लगभग 40 लाख के आसपास का घाटा हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः 4 घंटे के लिए खुला राजधानी का पलटन बाजार, उमड़ी भारी भीड़
ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आशीष चौहान ने बताया कि निगम प्रबंधन को पिछले एक हफ्ते से काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में प्रबंधन की ओर से सचिव परिवहन को पत्र भेज निगम प्रबंधन को हो रहे आर्थिक नुकसान से उबरने में सहायता प्रदान करने की अपील की गई है. साथ ही जल्द ही निगम प्रबंधन यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए सीमित संख्या में बसों के संचालन पर भी विचार कर सकता है.