ETV Bharat / state

उत्तराखंड रोडवेज की बसों ने की सेफ ड्राइविंग, परिवहन निगम को मिला पुरस्कार

नई दिल्ली में सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड परिवहन निगम को वर्ष 2019-20 में पर्वतीय राज्यों में न्यूनतम दुर्घटना दर होने के लिए पुरस्कार दिया गया.

dehradun
उत्तराखंड परिवहन निगम
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:38 PM IST

देहरादून: नई दिल्ली में सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड परिवहन निगम को वर्ष 2019-20 में पर्वतीय राज्यों में न्यूनतम दुर्घटना दर होने के लिए पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही वर्ष 2017-18, 2018-19 और वर्ष 2019-20 तीन वर्षों में न्यूनतम दुर्घटना दर का भी पुरस्कार उत्तराखंड परिवहन निगम को दिया गया. यह पुरस्कार नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह की उपस्थिति में प्रदान किया गया.

पढ़ें: लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग मेले का आयोजन, आकर्षण का केंद्र रहा 'छोलिया नृत्य'

बता दें कि नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम को न्यूनतम दुर्घटना दर होने के लिए पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार में उत्तराखंड परिवहन निगम को 2 ट्रॉफी, एक लाख रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गयी.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि उक्त पुरस्कार परिवहन निगम के चालकों के सामूहिक प्रयासों का फल है, और इसका श्रेय उनको ही दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पुरस्कार में प्राप्त धनराशि से न्यूनतम दुर्घटना करने वाले चालकों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया जाएगा.

देहरादून: नई दिल्ली में सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड परिवहन निगम को वर्ष 2019-20 में पर्वतीय राज्यों में न्यूनतम दुर्घटना दर होने के लिए पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही वर्ष 2017-18, 2018-19 और वर्ष 2019-20 तीन वर्षों में न्यूनतम दुर्घटना दर का भी पुरस्कार उत्तराखंड परिवहन निगम को दिया गया. यह पुरस्कार नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह की उपस्थिति में प्रदान किया गया.

पढ़ें: लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग मेले का आयोजन, आकर्षण का केंद्र रहा 'छोलिया नृत्य'

बता दें कि नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम को न्यूनतम दुर्घटना दर होने के लिए पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार में उत्तराखंड परिवहन निगम को 2 ट्रॉफी, एक लाख रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गयी.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि उक्त पुरस्कार परिवहन निगम के चालकों के सामूहिक प्रयासों का फल है, और इसका श्रेय उनको ही दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पुरस्कार में प्राप्त धनराशि से न्यूनतम दुर्घटना करने वाले चालकों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.