देहरादून: डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आज कई निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले किये. जिनमें कई थाना-चौकियों के उपनिरीक्षक से वरिष्ठ उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया.
इन निरीक्षकों के हुए तबादले
- निरीक्षक बीएल भारती को थाना कोतवाली नगर से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया.
- निरीक्षक पंकज देवरानी को थाना डालनवाला से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया.
- उप निरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा को चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली नगर भेजा गया.
उप निरीक्षकों की लिस्ट
- उप निरीक्षक राहुल कापड़ी को थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक बनाया गया.
- उप निरीक्षक दीपक धारीवाल को कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना डालनवाला भेजा गया.
- उप निरीक्षक सत्येंद्र भंडारी को थाना डोईवाला से चौकी प्रभारी लालतप्पड़ थाना डोईवाला भेजा गया.
- उपनिरीक्षक आलोक कन्नौज गौड़ को थाना सेलाकुई से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सेलाकुई बनाया गया.
- उप निरीक्षक शिवराम को थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी विधौली प्रेमनगर भेजा गया.
- उप निरीक्षक राम नरेश शर्मा को थाना विकास नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायवाला भेजा गया.
- उपनिरीक्षक कुलवंत को पुलिस लाइन से देहरादून वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना विकासनगर भेजा गया.
- उपनिरीक्षक पंकज कुमार को थाना सेलाकुई चौकी से प्रभारी कुल्हाल विकासनगर भेजा गया.
- उप निरीक्षक प्रमोद खुगशाल को चौकी प्रभारी कुल्हाल से थाना कोतवाली नगर भेजा गया.
- उप निरीक्षक प्रवेश रावत को थाना कोतवाली नगर से थाना सेलाकुई भेजा गया.
- उप निरीक्षक अर्जुन सिंह को चौकी प्रभारी धर्मावाला से चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर भेजा गया.
- उप निरीक्षक दीपक मैठानी को चौकी प्रभारी बाजार से धर्मावाला सहसपुर भेजा गया.
- उप निरीक्षक महेश पाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना क्लेमेंटटाउन भेजा गया.
इन महिला उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर - महिला उप निरीक्षक शालू धारीवाल को थाना कालसी से थाना पटेल नगर भेजा गया.
- महिला उप निरीक्षक सरोज नौटियाल को थाना ऋषिकेश से थाना रानीपोखरी भेजा गया.
- महिला उप निरीक्षक भावना कर्णवाल को थाना क्लेमेंटटाउन से थाना रायपुर भेजा गया.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि निरीक्षक और उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर के साथ नियुक्ति दे दी गई है. उन्होंने कहा जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस के लिए प्राथमिकता है, जिसे सबसे पहले ध्यान में रखा जाएगा.