देहरादून: मंगलवार को शासन स्तर से एक आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी के विभागों में बदलाव किए हैं. उत्तराखंड शासन में कार्मिक अनुभाग द्वारा जारी किए गए का देश में आईएएस अधिकारी रामविलास यादव, जिनके पास अपर सचिव समाज कल्याण कृषि और उद्यान विभाग है. उनसे अपर सचिव कृषि का पदभार हटाया गया है.
ये भी पढ़ें: इस बार 'चायवाला' बने हरदा, चंपावत में उठाई केतली
वहीं, सरकार द्वारा अपर सचिव कृषि की जिम्मेदारी पीसीएस अधिकारी उमेश नारायण पांडे को दी गई है. जिनके पास पहले से श्रम उद्योग और निदेशक राजकीय मुद्रणालय रुड़की की जिम्मेदारी है.