ETV Bharat / state

एक्शन मोड में स्वास्थ्य महानिदेशक, बेहतर संवाद और व्यवहार के लिए डॉक्टरों को दी जाएगी ट्रेनिंग - स्वास्थ्य महानिदेशक

नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह पदभार संभालते ही एक्शन मोड पर हैं. उत्तराखंड प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए कवायद तेज कर दी है. साथ ही डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को मरीजों से बेहतर संवाद के लिए ट्रेनिंग दिए जाने का फैसला लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 1:47 PM IST

एक्शन मोड में स्वास्थ्य महानिदेशक

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाओं (Uttarakhand Health Services) को लेकर तमाम सवाल खड़े होते रहे हैं. यही नहीं, पहाड़ समेत मैदानी जिलों में कई बार डॉक्टरों के व्यवहार को लेकर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. इसको देखते हुए नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह (Director General of Health Dr Vinita Shah) ने विधिवत कार्यभार संभालने के बाद प्रेस वार्ता की. डीजी हेल्थ ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की बेहद कमी है.

ऐसे में उत्तराखंड राज्य में ज्यादा से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) "यू कोट वी पे" के तहत डॉक्टरों को सेवाएं देने का मौका दिया जाएगा. साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक अलग कैडर बनाए जाने पर भी जोर दिया जा रहा है, ताकि अधिक पे स्केल के जरिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती किया जा सके. यही नहीं विनीता शाह ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आवास की बेहद कमी है. क्योंकि जिन डॉक्टरों को पर्वतीय क्षेत्रों में भेजा जाता है, उनके आवास पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं. ऐसे में पहाड़ पर डॉक्टरों की तैनाती के लिए आवास देने पर भी जोर दिया जाएगा.
पढ़ें-डॉ. विनीता शाह ने संभाला उत्तराखंड की नई डीजी हेल्थ का पदभार, बताई प्राथमिकताएं

यही नहीं, प्रदेश की कुछ जगहों पर डॉक्टरों के गलत व्यवहार के भी मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं. जिसको देखते हुए नवनियुक्त डीजी हेल्थ ने कहा कि मरीजों के साथ डॉक्टर का व्यवहार अच्छा होना चाहिए. क्योंकि व्यवहार मात्र से ही मरीज आधे ठीक हो जाते हैं. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि नए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को मरीजों के साथ किस तरह से व्यवहार करना है, उसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही जो डॉक्टर्स वर्तमान में कार्यरत हैं, बीच-बीच में उनकी नॉलेज को बढ़ाए जाने के लिए ट्रेनिंग (Doctors and Paramedical Staff Training) दी जाएगी.
पढ़ें-ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार, CM ने किया ऐलान

कुल मिलाकर नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने कहा कि पहाड़ों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही रिक्त पदों को भरे जाने पर भी वह विशेष ध्यान देंगी, जिससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य की तमाम योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सके इसके लिए अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. जिससे राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रति व्यक्ति तक पहुंच सके.

एक्शन मोड में स्वास्थ्य महानिदेशक

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाओं (Uttarakhand Health Services) को लेकर तमाम सवाल खड़े होते रहे हैं. यही नहीं, पहाड़ समेत मैदानी जिलों में कई बार डॉक्टरों के व्यवहार को लेकर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. इसको देखते हुए नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह (Director General of Health Dr Vinita Shah) ने विधिवत कार्यभार संभालने के बाद प्रेस वार्ता की. डीजी हेल्थ ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की बेहद कमी है.

ऐसे में उत्तराखंड राज्य में ज्यादा से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) "यू कोट वी पे" के तहत डॉक्टरों को सेवाएं देने का मौका दिया जाएगा. साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक अलग कैडर बनाए जाने पर भी जोर दिया जा रहा है, ताकि अधिक पे स्केल के जरिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती किया जा सके. यही नहीं विनीता शाह ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आवास की बेहद कमी है. क्योंकि जिन डॉक्टरों को पर्वतीय क्षेत्रों में भेजा जाता है, उनके आवास पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं. ऐसे में पहाड़ पर डॉक्टरों की तैनाती के लिए आवास देने पर भी जोर दिया जाएगा.
पढ़ें-डॉ. विनीता शाह ने संभाला उत्तराखंड की नई डीजी हेल्थ का पदभार, बताई प्राथमिकताएं

यही नहीं, प्रदेश की कुछ जगहों पर डॉक्टरों के गलत व्यवहार के भी मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं. जिसको देखते हुए नवनियुक्त डीजी हेल्थ ने कहा कि मरीजों के साथ डॉक्टर का व्यवहार अच्छा होना चाहिए. क्योंकि व्यवहार मात्र से ही मरीज आधे ठीक हो जाते हैं. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि नए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को मरीजों के साथ किस तरह से व्यवहार करना है, उसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही जो डॉक्टर्स वर्तमान में कार्यरत हैं, बीच-बीच में उनकी नॉलेज को बढ़ाए जाने के लिए ट्रेनिंग (Doctors and Paramedical Staff Training) दी जाएगी.
पढ़ें-ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार, CM ने किया ऐलान

कुल मिलाकर नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने कहा कि पहाड़ों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही रिक्त पदों को भरे जाने पर भी वह विशेष ध्यान देंगी, जिससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य की तमाम योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सके इसके लिए अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. जिससे राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रति व्यक्ति तक पहुंच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.