देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं. आज भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने वाले सभी पदाधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सभी विधायकों को मतदान को लेकर जानकारी दी.
18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. जिसके दृष्टिगत भाजपा प्रदेश मुख्यालय में विधायकों को मतदान के प्रति जानकारी दिए जाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. हालांकि, कार्यशाला में भाजपा विधायकों के साथ ही बसपा के दोनों निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे. भाजपा मुख्यलय में आयोजित राष्ट्रपति चुनाव कार्यशाला में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सभी विधायकों को मतदान को लेकर जानकारी दी.
पढ़ें- हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम, जमीं से आसमान तक सिक्योरिटी सख्त
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा मतदान के दौरान कोई त्रुटि ना हो इसके लिए सभी विधायकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही जानकारी दी गई कि एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में सभी 47 भाजपा विधायक अपना मत देगें. वहीं 2 निर्दलीय व दो बसपा विधायक भी अपना समर्थन दे रहें.
उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए ये है वोट वैल्यू: राष्ट्रपति चुनाव के लिए उत्तराखंड में भाजपा विधायकों की कुल वोट वैल्यू 3008 है, जबकि कांग्रेस विधायकों की वोट वैल्यू 1216 बैठ रही है. बसपा के दो विधायकों की कुल वोट वैल्यू 128 है. इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायक भी हैं. दूसरी तरफ एक सांसद की वोट वैल्यू 700 है. इसलिए उत्तराखंड से राज्यसभा- लोकसभा के सभी आठ सांसदों की वोट वैल्यू 5600 बैठ रही है. चूंकि उत्तराखंड में सभी आठ सांसद भाजपा के हैं, इस तरह उत्तराखंड में भाजपा की संयुक्त वोट वैल्यू 8608 बन रही है.
राष्ट्रपति चुनाव में विधायक-सांसदों को प्रथम वरीयता क्रम में मतदान करना होता है. सांसद विधायक अलग-अलग पर्ची से मतदान करते हैं. सांसद अगर राज्य में मतदान करना चाहते हैं तो उन्हें पूर्व में इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को देनी होगी. इसी तरह विधायक भी यदि दिल्ली या किसी अन्य राज्य की राजधानी में मतदान करना चाहें तो उन्हें भी इसक पूर्व सूचना देनी होगी. उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने 18 जुलाई को विधानसभा भवन में मतदान होगा और विधानसभा सचिव इसके सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं.