ETV Bharat / state

उत्तराखंड: एक ट्रेनी IFS में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, जेलों में बंद 10 कैदी भी पॉजिटिव - Uttarakhand news

राजधानी देहरादून में एक बार फिर से इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी (IGNFA) में ट्रेनी अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है.वहीं, बात अगर एम्स ऋषिकेश की करें तो यहां पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सैंपल जांच में 7 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कोतवाली को पूरी तरह सील कर दिया गया है.वहीं, देहरादून और नैनीताल की जेल में 10 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Corona cases are increasing in Uttarakhand
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 10:07 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामालों से सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. हर दिन प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.जिसे देखते हुए राज्य सरकार एहतियात के तौर पर लगातार कदम उठा रही है. वीकेंड लॉकडाउन, सैनिटाइजेशन और पुलिस की सख्ती कर सरकार लगातार कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.

ट्रेनी अधिकारी कोरोना संक्रमित

राजधानी देहरादून में एक बार फिर से इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी (IGNFA) में ट्रेनी अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है. हालांकि, संक्रमण के खतरे को देखते हुए ट्रेनी अधिकारियों को पूर्व में उनके घर भेज दिया गया था. आईएफएस अधिकारियों की कक्षाएं ऑनलाइन ही करवाई जा रही थी, लेकिन जुलाई के बीच में एक बार फिर से ट्रेनी अधिकारियों को अकेडमी वापस बुला लिया गया. ट्रेनी अधिकारियों के वापस आने के बाद इन सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसमें से एक आईएफएस अधिकारी का सैंपल पॉजिटिव आया है. जिसके बाद अधिकारी को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है. जबकि, बाकी सभी करीब 50 ट्रेनी अधिकारियों को क्वारंटाइन किया गया है. खास बात यह है कि पहले आया मामला उन ट्रेनिंग अधिकारियों में आया था जो उस दौरान विदेश की यात्रा करके भारत आए थे. इसके बाद से ही अधिकारियों के विदेश दौरे पर भी रोक लग गई थी.

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

70 वर्षीय महिला की मौत

दून अस्पताल में आज कोरोना से संक्रमित 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग महिला पौड़ी जिले के बुजुर्ग की रहने वाली थी और वो दिल की बीमारी से पीड़ित थी. इससे पहले परिजनों ने महिला को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन जब मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला की कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महिला को शुक्रवार रात कोविड दून अस्पताल लाया गया लेकिन आज यानी शनिवार को महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

सुद्दोवाला जेल में 6 कैदी कोरोना पॉजिटिव

राजाधानी देहरादून की सुद्दोवाला जेल में भी सजायाफ्ता 6 कैदियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए संक्रमितों को तत्काल ही दून अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना के सामने आने के बाद सुद्दोवाला संक्रमित जेल के पूरे वार्ड को सैनिटाइज किया गया. जेल प्रशासन के मुताबिक, संक्रमित कैदियों की रिपोर्ट सामने आने के बाद के पूरे जेल में बंद कैदियों के जांच सैंपल लिए जा रहे हैं.

अब सीमित लोग ही प्रदेश में आ पाएंगे

वहीं, प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में बाहर से आने वालो के लिए प्रतिदिन 1500 पास की अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा किसी को आवश्यक काम के लिए आना है तो आप एडीएम को मेल कर सकते हैं. प्रतिदिन सिर्फ 50 आवश्यक पास ही बनाये जा रहे हैं. प्रदेश में बाहर से आने वालों की संख्या अब सीमित कर दी गई है. वहीं, इमरजेंसी में पास के लिए आवेदन के लिए लोग जिला प्रशासन देहरादून की ईमेल आईडी admepass.dehradun@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं.

ऋषिकेश में 24 घंटे में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव

बात अगर एम्स ऋषिकेश की करें तो यहां पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सैंपल जांच में 7 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने मामले की जानकारी दी.

हरिद्वार में बढ़ाई गई टेस्टिंग

हरिद्वार में कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने कमर कस ली है . जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर आरटीपीएस टेस्ट के साथ ही रैपिड टेस्ट भी कर रहा है. इस टेस्ट की रिपोर्ट लगभग 30 मिनट में ही दी जाती है. जिससे हरिद्वार में आने वाले यात्रियों का पहले ही कोरोना टेस्ट हो जाता है. जिसके बाद ही उन्हें हरिद्वार में आने की अनुमति दी जा रही है.

हरिद्वार के मेला हॉस्पिटल के इंचार्ज व जीडी हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में जिला अस्पताल हरिद्वार में तीन तरह की जांच की जा रही हैं. जिसमें रैपिड बॉडी टेस्ट , त्रुनेट टेस्ट , आरटीपीएस की जांच की जा रही है. राजेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में सीमित संसाधन होने के कारण मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है. 1 दिन में लगभग जिला अस्पताल में 40 से अधिक लोगों के टेस्ट किया जा रहा है.

ज्वालापुर कोतवाली को किया गया सील

हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कोतवाली को पूरी तरह सील कर दिया गया है. अब ज्वालापुर कोतवाली का काम फिलहाल रेल चौकी से किया जा रहा है. सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोतवाली में मौजूद सारे स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया. आज सभी पुलिसकर्मियों के टेस्ट के साथ ही कोतवाली को भी सैनिटाइज करवाया गया.

कोरोना के बाद डरा रहा डेंगू

प्रदेश में कोरोना के साथ ही अब डेंगू ने भी दस्तक दे दी है. डेंगू के प्रकोप को देखते हुए दुगड्डा नगर पालिका ने फॉगिग मशीन खरीदकर पालिका क्षेत्र में छिड़काव करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही ब्लीचिंग पाउडर और सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी किया जा रहा है. लोगों को पोस्टर बैनर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने घरों में कूलर की सफाई नियमित करें. आसपास पड़े हुए टायरों में पानी जमा न होने दें, नगर पालिका क्षेत्र को डेंगू जैसे भयानक बीमारी से बचाने की हर संभव प्रयास में जुटी है.

उधम सिंह नगर में पुलिस ने चलाया रुथलैस अभियान

उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है. जिले में अब तक 951 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो गई है. इसके चलते अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उधम सिंह नगर पुलिस ने रुथलैस अभियान चलाया हुआ है. जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कानून कार्रवाई की जाएगी. 19 जुलाई से शुरू किये गए इस अभियान में अब तक कई मामलों में कई गुना मुकदमे बढ़ गए हैं. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि रुथलैश अभियान के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सौ फीसदी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सख्स के साथ बिना अभद्रता किये कार्रवाई की जाये.

अल्मोड़ा में बैंककर्मी महिला के पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

अल्मोड़ा में शुक्रवार देर शाम जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में जिले से 31 कोरोना पेशेंट पाॅजिटिव निकले, जबकि जिला सहकारी बैंक मुख्यालय में एक महिला अधिकारी कोरोना पाॅजिटिव मिली हैं. जिसके बाद आनन-फानन में बैंक में डाॅक्टरों की टीम पहुंची. इस दौरान सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. साथ ही पूरे बैंक को सैनिटाइज भी किया गया. बताया जा रहा है कि कोरोना पाॅजिटिव बैंक कर्मी महिला अपने ससुराल हल्द्वानी से लौटी थी. हल्द्वानी में उन्होंने अपने परिवार के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. महिला के साथ उनके पति की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. फिलहाल, नगर के बीचो बीच लगातार कोरोना के मामले सामने आने से स्थानीय लोगों की धड़कने तेज हो गयी हैं.

नैनीताल जिला जेल के 4 कैदी कोरोना संक्रमित

नैनीताल की जिला जेल में बंद 4 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस सूचना के बाद जिला व जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन के द्वारा जेल को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

कालाढूंगी में भी कोरोना सैंपलिंग

कालाढूंगी में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार और स्ववास्थ विभाग ने जांच में इजाफा किया है. अब प्रवासियों में लक्षण पाए जाने वालें लोगों की कोरोना जांच के लिए कालाढूंगी में भी डॉक्टरों की टीम सैंपल ले रही है. इस दौरान प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि इससे पहले 356 लोगों की जांच कराई जा चुकी है. जिसमे 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकी सभी लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है.कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि कालाढूंगी में कोरोना सैंपलिंग होने से यहां आने वाले प्रवासियों को सुविधा मिल रही है. साथ ही कालाढूंगी और आसपास के लोगों में भी लक्षण पाए जाने पर उनकी जांच की जा रही है.

रानीखेत में भी कोरोना से मचा हड़कंप

रानीखेत के माइक्रो कंटेनमेंट जोन जरूरी बाजार (सील एरिया) में सात और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही पर्यटन नगरी में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में छावनी सभासद सहित सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. पॉजिटिव पाए गए सातों लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं बताई जा रही है. प्रशासन ने सातों संक्रमितों को मजखाली स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया है. नगर में कोरोना संक्रमितो की बढ़ती संख्या को देखते हुए रानीखेत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बैठक की. उन्होंने बैठक में कहा कि कुछ समय से नगर में कोरोना संकट लगातार बढ़ रहा है, जिससे व्यापारियों एवं नागरिकों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

10 कंटेन्मेंट जोन की समयावधि पूरी

काशीपुर में बीते दिनों लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक हुए इजाफे के बाद स्थानीय प्रशासन ने 11 जुलाई से लॉकडाउन घोषित कर शहर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. उन्हीं में से 10 कंटेन्मेंट जोनों को आज 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद आज समाप्त कर दिया गया. इस दौरान उन सभी जगहों से बल्लियों की बैरिकेडिंग भी हटा ली गई है. पुरानी सब्जी मंडी, घोषियों वाली गली काजीबाग, टांडा उज्जैन मुख्य रूप से इसमें शामिल थे. पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किये जाने के बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग करने से व्यापार काफी प्रभावित हुआ था.

आप कार्यकर्ता की मौत पर प्रेस वार्ता

काशीपुर में बीती रात आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अवधेश मिश्रा की कोरोना से मौत हो गई. जिसते बाद काशीपुर आम आदमी पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने शोक जताते हुए एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की मौतों के बाद हो रहे व्यवहार पर चिंता जाहिर की.आप के विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने ने कहा सुशीला तिवारी चिकित्सालय में अवथेश मिश्रा के उपचार में लापरवाही बरती गई. उन्हें आक्सीजन तक नहीं दी गई. उन्हें अस्पताल प्रशासन ने आवश्यक चिकित्सा सुविधा नहीं दी. उचित उपचार के अभाव में अवधेश की बीती रात मौत हुई. वहीं, आज काशीपुर में एक महिला समेत कुल 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह के मुताबिक, दिल्ली स्थित आरटीपीसीआर लैब दिल्ली से आई रिपोर्ट में 3 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.

देहरादून: प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामालों से सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. हर दिन प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.जिसे देखते हुए राज्य सरकार एहतियात के तौर पर लगातार कदम उठा रही है. वीकेंड लॉकडाउन, सैनिटाइजेशन और पुलिस की सख्ती कर सरकार लगातार कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.

ट्रेनी अधिकारी कोरोना संक्रमित

राजधानी देहरादून में एक बार फिर से इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी (IGNFA) में ट्रेनी अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है. हालांकि, संक्रमण के खतरे को देखते हुए ट्रेनी अधिकारियों को पूर्व में उनके घर भेज दिया गया था. आईएफएस अधिकारियों की कक्षाएं ऑनलाइन ही करवाई जा रही थी, लेकिन जुलाई के बीच में एक बार फिर से ट्रेनी अधिकारियों को अकेडमी वापस बुला लिया गया. ट्रेनी अधिकारियों के वापस आने के बाद इन सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जिसमें से एक आईएफएस अधिकारी का सैंपल पॉजिटिव आया है. जिसके बाद अधिकारी को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है. जबकि, बाकी सभी करीब 50 ट्रेनी अधिकारियों को क्वारंटाइन किया गया है. खास बात यह है कि पहले आया मामला उन ट्रेनिंग अधिकारियों में आया था जो उस दौरान विदेश की यात्रा करके भारत आए थे. इसके बाद से ही अधिकारियों के विदेश दौरे पर भी रोक लग गई थी.

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

70 वर्षीय महिला की मौत

दून अस्पताल में आज कोरोना से संक्रमित 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग महिला पौड़ी जिले के बुजुर्ग की रहने वाली थी और वो दिल की बीमारी से पीड़ित थी. इससे पहले परिजनों ने महिला को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन जब मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला की कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महिला को शुक्रवार रात कोविड दून अस्पताल लाया गया लेकिन आज यानी शनिवार को महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

सुद्दोवाला जेल में 6 कैदी कोरोना पॉजिटिव

राजाधानी देहरादून की सुद्दोवाला जेल में भी सजायाफ्ता 6 कैदियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए संक्रमितों को तत्काल ही दून अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना के सामने आने के बाद सुद्दोवाला संक्रमित जेल के पूरे वार्ड को सैनिटाइज किया गया. जेल प्रशासन के मुताबिक, संक्रमित कैदियों की रिपोर्ट सामने आने के बाद के पूरे जेल में बंद कैदियों के जांच सैंपल लिए जा रहे हैं.

अब सीमित लोग ही प्रदेश में आ पाएंगे

वहीं, प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में बाहर से आने वालो के लिए प्रतिदिन 1500 पास की अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा किसी को आवश्यक काम के लिए आना है तो आप एडीएम को मेल कर सकते हैं. प्रतिदिन सिर्फ 50 आवश्यक पास ही बनाये जा रहे हैं. प्रदेश में बाहर से आने वालों की संख्या अब सीमित कर दी गई है. वहीं, इमरजेंसी में पास के लिए आवेदन के लिए लोग जिला प्रशासन देहरादून की ईमेल आईडी admepass.dehradun@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं.

ऋषिकेश में 24 घंटे में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव

बात अगर एम्स ऋषिकेश की करें तो यहां पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सैंपल जांच में 7 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने मामले की जानकारी दी.

हरिद्वार में बढ़ाई गई टेस्टिंग

हरिद्वार में कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने कमर कस ली है . जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर आरटीपीएस टेस्ट के साथ ही रैपिड टेस्ट भी कर रहा है. इस टेस्ट की रिपोर्ट लगभग 30 मिनट में ही दी जाती है. जिससे हरिद्वार में आने वाले यात्रियों का पहले ही कोरोना टेस्ट हो जाता है. जिसके बाद ही उन्हें हरिद्वार में आने की अनुमति दी जा रही है.

हरिद्वार के मेला हॉस्पिटल के इंचार्ज व जीडी हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में जिला अस्पताल हरिद्वार में तीन तरह की जांच की जा रही हैं. जिसमें रैपिड बॉडी टेस्ट , त्रुनेट टेस्ट , आरटीपीएस की जांच की जा रही है. राजेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में सीमित संसाधन होने के कारण मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है. 1 दिन में लगभग जिला अस्पताल में 40 से अधिक लोगों के टेस्ट किया जा रहा है.

ज्वालापुर कोतवाली को किया गया सील

हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कोतवाली को पूरी तरह सील कर दिया गया है. अब ज्वालापुर कोतवाली का काम फिलहाल रेल चौकी से किया जा रहा है. सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोतवाली में मौजूद सारे स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया. आज सभी पुलिसकर्मियों के टेस्ट के साथ ही कोतवाली को भी सैनिटाइज करवाया गया.

कोरोना के बाद डरा रहा डेंगू

प्रदेश में कोरोना के साथ ही अब डेंगू ने भी दस्तक दे दी है. डेंगू के प्रकोप को देखते हुए दुगड्डा नगर पालिका ने फॉगिग मशीन खरीदकर पालिका क्षेत्र में छिड़काव करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही ब्लीचिंग पाउडर और सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी किया जा रहा है. लोगों को पोस्टर बैनर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने घरों में कूलर की सफाई नियमित करें. आसपास पड़े हुए टायरों में पानी जमा न होने दें, नगर पालिका क्षेत्र को डेंगू जैसे भयानक बीमारी से बचाने की हर संभव प्रयास में जुटी है.

उधम सिंह नगर में पुलिस ने चलाया रुथलैस अभियान

उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है. जिले में अब तक 951 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो गई है. इसके चलते अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उधम सिंह नगर पुलिस ने रुथलैस अभियान चलाया हुआ है. जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कानून कार्रवाई की जाएगी. 19 जुलाई से शुरू किये गए इस अभियान में अब तक कई मामलों में कई गुना मुकदमे बढ़ गए हैं. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि रुथलैश अभियान के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सौ फीसदी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सख्स के साथ बिना अभद्रता किये कार्रवाई की जाये.

अल्मोड़ा में बैंककर्मी महिला के पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

अल्मोड़ा में शुक्रवार देर शाम जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में जिले से 31 कोरोना पेशेंट पाॅजिटिव निकले, जबकि जिला सहकारी बैंक मुख्यालय में एक महिला अधिकारी कोरोना पाॅजिटिव मिली हैं. जिसके बाद आनन-फानन में बैंक में डाॅक्टरों की टीम पहुंची. इस दौरान सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. साथ ही पूरे बैंक को सैनिटाइज भी किया गया. बताया जा रहा है कि कोरोना पाॅजिटिव बैंक कर्मी महिला अपने ससुराल हल्द्वानी से लौटी थी. हल्द्वानी में उन्होंने अपने परिवार के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. महिला के साथ उनके पति की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. फिलहाल, नगर के बीचो बीच लगातार कोरोना के मामले सामने आने से स्थानीय लोगों की धड़कने तेज हो गयी हैं.

नैनीताल जिला जेल के 4 कैदी कोरोना संक्रमित

नैनीताल की जिला जेल में बंद 4 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस सूचना के बाद जिला व जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन के द्वारा जेल को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

कालाढूंगी में भी कोरोना सैंपलिंग

कालाढूंगी में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार और स्ववास्थ विभाग ने जांच में इजाफा किया है. अब प्रवासियों में लक्षण पाए जाने वालें लोगों की कोरोना जांच के लिए कालाढूंगी में भी डॉक्टरों की टीम सैंपल ले रही है. इस दौरान प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि इससे पहले 356 लोगों की जांच कराई जा चुकी है. जिसमे 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकी सभी लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है.कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि कालाढूंगी में कोरोना सैंपलिंग होने से यहां आने वाले प्रवासियों को सुविधा मिल रही है. साथ ही कालाढूंगी और आसपास के लोगों में भी लक्षण पाए जाने पर उनकी जांच की जा रही है.

रानीखेत में भी कोरोना से मचा हड़कंप

रानीखेत के माइक्रो कंटेनमेंट जोन जरूरी बाजार (सील एरिया) में सात और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही पर्यटन नगरी में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में छावनी सभासद सहित सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. पॉजिटिव पाए गए सातों लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं बताई जा रही है. प्रशासन ने सातों संक्रमितों को मजखाली स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया है. नगर में कोरोना संक्रमितो की बढ़ती संख्या को देखते हुए रानीखेत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बैठक की. उन्होंने बैठक में कहा कि कुछ समय से नगर में कोरोना संकट लगातार बढ़ रहा है, जिससे व्यापारियों एवं नागरिकों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

10 कंटेन्मेंट जोन की समयावधि पूरी

काशीपुर में बीते दिनों लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक हुए इजाफे के बाद स्थानीय प्रशासन ने 11 जुलाई से लॉकडाउन घोषित कर शहर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. उन्हीं में से 10 कंटेन्मेंट जोनों को आज 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद आज समाप्त कर दिया गया. इस दौरान उन सभी जगहों से बल्लियों की बैरिकेडिंग भी हटा ली गई है. पुरानी सब्जी मंडी, घोषियों वाली गली काजीबाग, टांडा उज्जैन मुख्य रूप से इसमें शामिल थे. पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किये जाने के बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग करने से व्यापार काफी प्रभावित हुआ था.

आप कार्यकर्ता की मौत पर प्रेस वार्ता

काशीपुर में बीती रात आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अवधेश मिश्रा की कोरोना से मौत हो गई. जिसते बाद काशीपुर आम आदमी पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने शोक जताते हुए एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की मौतों के बाद हो रहे व्यवहार पर चिंता जाहिर की.आप के विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने ने कहा सुशीला तिवारी चिकित्सालय में अवथेश मिश्रा के उपचार में लापरवाही बरती गई. उन्हें आक्सीजन तक नहीं दी गई. उन्हें अस्पताल प्रशासन ने आवश्यक चिकित्सा सुविधा नहीं दी. उचित उपचार के अभाव में अवधेश की बीती रात मौत हुई. वहीं, आज काशीपुर में एक महिला समेत कुल 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह के मुताबिक, दिल्ली स्थित आरटीपीसीआर लैब दिल्ली से आई रिपोर्ट में 3 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.

Last Updated : Jul 25, 2020, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.