डोईवाला: बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग संस्थान में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर (ग्वालियर) के 60 असिस्टेंट कमांडेंट प्रशिक्षुओं को साहसिक और जोखिम भरा प्रशिक्षण दिया गया. ये ट्रेनिंग प्रोग्राम एक मार्च से 13 मार्च तक चला.
13 दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम
कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि 13 दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम में बीएसएफ के जवानों को उत्तराखंड में कई स्थानों पर आपदा से निपटने, रिवर क्रॉसिंग, क्लाइम्बिंग और मरीन ड्राइव जैसी कठिन ट्रेनिंग प्रदान की गई. प्रशिक्षण लेने वाले जवानों को एडवेंचर ओर रेस्क्यू के गुर सिखाए गए, जिससे कठिन परिस्थितियों के दौरान देश में होने वाली किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा जैसे केदारनाथ त्रासदी, जम्मू कश्मीर में आई त्रासदी, भूकंप जैसी आपातकालीन त्रासदी के दौरान राहत और बचाव कार्य कारगर साबित हो सकें.
पढ़ें- एवरेस्ट समेत इन चार हिमशिखरों को फतह करने के लिए तैयार उत्तरकाशी की बेटी सविता
जोखिम भरी ट्रेनिंग दी गई
वहीं, डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार ने बताया कि टेकनपुर से आये जवानों को साहसिक ट्रेनिंग के अलावा पर्यावरण, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेडिंग देहरादून के माउंटेनियरिंग, राफ्टिंग, टीम के इंस्ट्रक्टर एवं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की माउंटेन और पर्यावरणविदों द्वारा संबंधित विषयों की जानकारी भी प्रदान की गई.
4,870 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को दी जा चुकी है ट्रेनिंग
इस कोर्स से पहले संस्थान ने 339 असिस्टेंट कमांडेंट और एसटीएस टेकनपुर और एसटीसी बीएसएफ बंगलुरू के 1814 एसआई प्रशिक्षुओं को एडवेंचर से संबंधित ट्रेनिंग प्रदान की है. अभी तक संस्थान द्वारा विभिन्न मुख्यालयों और बटालियन से आए लगभग 4,870 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को सर्वाइवल और रेस्क्यू एंड एडवेंचर से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है.