ETV Bharat / state

48 घंटों की जबरदस्त बारिश से देवभूमि में त्राहिमाम, एक्शन में सीएम

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. राज्य में पिछले 48 घंटों में हुई जबरदस्त तेज बारिश के कारण प्रदेशभर से कई भूस्खलन, सड़क बाधित और पुल टूटने समेत सड़कें बहने की कई खबरें सामने आ रही हैं.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 1:40 PM IST

देहरादून: पिछले 48 घंटों में हुई जबरदस्त तेज बारिश के कारण प्रदेशभर से अब लैंडस्लाइड और पुल टूटने समेत सड़कें बहने की कई खबरें सामने आ रही हैं. खास बात ये है कि राजधानी देहरादून में भी रानीपोखरी के पास स्थित पुल के ढहने और सरदारा रोड स्थित सड़क बहने की खबर आई है. इन्हीं तमाम घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को इन मामलों में गंभीरता दिखाते हुए तेजी से राहत कार्य करने और लोगों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं.

देहरादून के रायपुर से सहस्त्रधारा जाने वाली सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण सड़क बहने की खबर आने के बाद फौरन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्र में जाकर स्थितियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने सहस्त्रधारा रोड स्थित केरी गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक उमेश काऊ भी मौजूद रहे.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित क्षेत्र में जाकर स्थितियों का लिया जायजा.

पढ़ें: VIDEO: उफनती नदी के ब्रिज पर दौड़ रही थी गाड़ियां, भरभराकर टूटा रानीपोखरी पुल

मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही वैकल्पिक मार्ग को लेकर भी अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुचारू करने की बात कही. रायपुर क्षेत्र में प्रभावित गांव और लोगों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में भारी बारिश के कारण कई जगहों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं और इससे लोग काफी ज्यादा प्रभावित भी हो रहे हैं.

ऐसे में सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जहां से भी इस तरह की खबरें आएं, वहां पर व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुचारू किया जाए, सड़क मार्ग टूटने के कारण जो दूरस्थ क्षेत्र मुख्य मार्ग से कट गए हैं, उनकी भी अलग से व्यवस्था की जाए. साथ ही इन मार्गों को फिर से ठीक करने पर तेजी से काम किया जाए.

पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश-बाढ़-लैंडस्लाइड और मुसीबत, 650 से ज्यादा सड़कें बंद

बता दें कि देहरादून में ही रानीपोखरी के पास स्थित पुल के भी बहने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है और लगातार प्रशासन इसके लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है.

देहरादून: पिछले 48 घंटों में हुई जबरदस्त तेज बारिश के कारण प्रदेशभर से अब लैंडस्लाइड और पुल टूटने समेत सड़कें बहने की कई खबरें सामने आ रही हैं. खास बात ये है कि राजधानी देहरादून में भी रानीपोखरी के पास स्थित पुल के ढहने और सरदारा रोड स्थित सड़क बहने की खबर आई है. इन्हीं तमाम घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को इन मामलों में गंभीरता दिखाते हुए तेजी से राहत कार्य करने और लोगों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं.

देहरादून के रायपुर से सहस्त्रधारा जाने वाली सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण सड़क बहने की खबर आने के बाद फौरन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्र में जाकर स्थितियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने सहस्त्रधारा रोड स्थित केरी गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक उमेश काऊ भी मौजूद रहे.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित क्षेत्र में जाकर स्थितियों का लिया जायजा.

पढ़ें: VIDEO: उफनती नदी के ब्रिज पर दौड़ रही थी गाड़ियां, भरभराकर टूटा रानीपोखरी पुल

मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही वैकल्पिक मार्ग को लेकर भी अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुचारू करने की बात कही. रायपुर क्षेत्र में प्रभावित गांव और लोगों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में भारी बारिश के कारण कई जगहों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं और इससे लोग काफी ज्यादा प्रभावित भी हो रहे हैं.

ऐसे में सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जहां से भी इस तरह की खबरें आएं, वहां पर व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुचारू किया जाए, सड़क मार्ग टूटने के कारण जो दूरस्थ क्षेत्र मुख्य मार्ग से कट गए हैं, उनकी भी अलग से व्यवस्था की जाए. साथ ही इन मार्गों को फिर से ठीक करने पर तेजी से काम किया जाए.

पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश-बाढ़-लैंडस्लाइड और मुसीबत, 650 से ज्यादा सड़कें बंद

बता दें कि देहरादून में ही रानीपोखरी के पास स्थित पुल के भी बहने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है और लगातार प्रशासन इसके लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.