ETV Bharat / state

देहरादून की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, अब Traffic Volume sensor दिलाएगा जाम से निजात - Traffic Volume sensor

देहरादून शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए अब ट्रैफिक व्यवस्था को Odd Time सिस्टम से नहीं बल्कि Traffic Volume Sensor से चलाया जाएगा. सबसे पहले शहर के 5 चौराहों पर इस सिस्टम को लगाया गया है. इसके अच्छे परिणाम मिलने पर 49 अन्य चौराहों और तिराहों पर लगाया जाएगा.

Traffic Volume sensor
Traffic Volume sensor
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:36 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में लंबे समय से बदहाल चल रही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ट्रैफिक लाइट के Odd Time सिस्टम को बंद करने का निर्णय लिया गया है. अब ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाली नई तकनीक (Traffic Volume Sensor) जाम से निजात दिलाएगी.

बता दें, समय के साथ राजधानी देहरादून की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे देहरादून की जनता को रोजाना घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में अब आज से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पहले चरण में शहर के प्रमुख 5 चौराहों और तिराहों में ATCS (Adaptive Traffic control system) के तहत VI (Vehicle Actuated) मोड पर कर दिया गया है. इस सिस्टम के अंतर्गत Traffic Volume को Sensor की सहायता से measure किया जाएगा.

सरल शब्दों में कहें तो ट्रैफिक सिग्नल पर जिस तरह से यातायात का दबाव और जाम की स्थिति होगी, उस ओर के ट्रैफिक सेंसर से ग्रीन सिग्नल हो जाएगा. इस तरह चौक चौराहों में ट्रैफिक वॉल्यूम सेंसर की सहायता से ग्रीन सिग्नल कर यातायात को सुचारू रखा जाएगा. ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रैफिक वॉल्यूम सेंसर सिस्टम से ट्रैफिक सिग्नल पर लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी.

पहले चरण में ट्रैफिक वॉल्यूम सेंसर को 5 ट्रैफिक जंक्शन पर शुरू किया गया है. इनमें दिलाराम चौक, दर्शन लाल चौक, किशन नगर चौक, फव्वारा चौक और सहस्त्रधारा चौक शामिल हैं. यहां पहले ट्रैफिक सिग्नलों पर Odd time सिस्टम लागू होने के चलते जाम की स्थिति बनी रहती थी.

पढ़ें- हल्द्वानी पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, आपदा राहत की ली जानकारी

49 चौराहों पर लगेगी यह तकनीक: यातायात निदेशालय के मुताबिक देहरादून शहर के 49 अन्य ट्रैफिक जंक्शन सिग्नल को भी Traffic Volume Sensor में परिवर्तित करने की योजना तैयार कर ली गई है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी और यातायात निदेशालय द्वारा पिछले दिनों आर्टिकल इंटेलीजेंस बेस्ड डेटा का विश्लेषण किया गया था, जिसके चलते अधिकांश स्थानों पर भौतिक निरीक्षण किया गया था. इसके बाद उन स्थानों पर भी टाइमिंग चेंज किए गए जो आज से लागू हो जाएंगे.

यातायात निदेशक डीआईजी मुख्तार मोहसिन के मुताबिक इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों पर भी स्मार्ट सिटी और यातायात अधिकारियों के भौतिक निरीक्षण उपरांत ही Variable Time slots की योजना को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा.

यातायात निदेशालय का मानना है कि आमजन की सुविधा को देखते हुए बहुत जल्द ही ट्रेफिक जंक्शन से Article Intelligence का डाटा पर्याप्त होने के बाद अन्य चौहारों और तिराहों को इसी प्रणाली के तहत संचालित किया जाएगा.

देहरादून: राजधानी देहरादून में लंबे समय से बदहाल चल रही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ट्रैफिक लाइट के Odd Time सिस्टम को बंद करने का निर्णय लिया गया है. अब ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाली नई तकनीक (Traffic Volume Sensor) जाम से निजात दिलाएगी.

बता दें, समय के साथ राजधानी देहरादून की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे देहरादून की जनता को रोजाना घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में अब आज से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पहले चरण में शहर के प्रमुख 5 चौराहों और तिराहों में ATCS (Adaptive Traffic control system) के तहत VI (Vehicle Actuated) मोड पर कर दिया गया है. इस सिस्टम के अंतर्गत Traffic Volume को Sensor की सहायता से measure किया जाएगा.

सरल शब्दों में कहें तो ट्रैफिक सिग्नल पर जिस तरह से यातायात का दबाव और जाम की स्थिति होगी, उस ओर के ट्रैफिक सेंसर से ग्रीन सिग्नल हो जाएगा. इस तरह चौक चौराहों में ट्रैफिक वॉल्यूम सेंसर की सहायता से ग्रीन सिग्नल कर यातायात को सुचारू रखा जाएगा. ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रैफिक वॉल्यूम सेंसर सिस्टम से ट्रैफिक सिग्नल पर लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी.

पहले चरण में ट्रैफिक वॉल्यूम सेंसर को 5 ट्रैफिक जंक्शन पर शुरू किया गया है. इनमें दिलाराम चौक, दर्शन लाल चौक, किशन नगर चौक, फव्वारा चौक और सहस्त्रधारा चौक शामिल हैं. यहां पहले ट्रैफिक सिग्नलों पर Odd time सिस्टम लागू होने के चलते जाम की स्थिति बनी रहती थी.

पढ़ें- हल्द्वानी पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, आपदा राहत की ली जानकारी

49 चौराहों पर लगेगी यह तकनीक: यातायात निदेशालय के मुताबिक देहरादून शहर के 49 अन्य ट्रैफिक जंक्शन सिग्नल को भी Traffic Volume Sensor में परिवर्तित करने की योजना तैयार कर ली गई है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी और यातायात निदेशालय द्वारा पिछले दिनों आर्टिकल इंटेलीजेंस बेस्ड डेटा का विश्लेषण किया गया था, जिसके चलते अधिकांश स्थानों पर भौतिक निरीक्षण किया गया था. इसके बाद उन स्थानों पर भी टाइमिंग चेंज किए गए जो आज से लागू हो जाएंगे.

यातायात निदेशक डीआईजी मुख्तार मोहसिन के मुताबिक इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों पर भी स्मार्ट सिटी और यातायात अधिकारियों के भौतिक निरीक्षण उपरांत ही Variable Time slots की योजना को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा.

यातायात निदेशालय का मानना है कि आमजन की सुविधा को देखते हुए बहुत जल्द ही ट्रेफिक जंक्शन से Article Intelligence का डाटा पर्याप्त होने के बाद अन्य चौहारों और तिराहों को इसी प्रणाली के तहत संचालित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.