ETV Bharat / state

दशहरा को लेकर देहरादून और हरिद्वार में बदलेगी यातायात व्यवस्था, यहां चेक करें अपना रूट

दशहरा पर्व को लेकर देहरादून और हरिद्वार शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic route diverted in Dehradun and Haridwar ) की सूरत पांच अक्टूबर को बदली रहेगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार कर ट्रैफिक कर्मियों को कई दिशा निर्देश जारी किये हैं. शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट डायवर्ट किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 7:07 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून और हरिद्वार में सफर करने वाले लोगों के लिए यह खबर जरूरी है. क्योंकि दशहरा को लेकर ट्रैफिक रूट (Traffic Routes in Dehradun and Haridwar) में बदलाव किया गया है. इसके लिए बकायदा एडवाइजरी भी जारी की गई है. मुख्य रूप से यह बदलाव भीड़ और जाम को देखते हुए लिए गया है.

देहरादून में 5 अक्टूबर को परेड ग्राउंड में आयोजित दशहरा पर्व के अवसर पर शहर के क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था डायवर्ट (Dehradun traffic divert) की गई हैं. 5 अक्टूबर को सभी व्यवस्था 2 बजे से शुरू की जाएंगी जो कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगी. साथ ही शोभा यात्रा 2 बजे कालिका मंदिर से निकलकर 4 बजे परेड ग्राउंड में पहुंचेगी. परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा. शोभा यात्रा का रूट कालिका मंदिर से मोती बाजार होते हुए पलटन बाजार होकर राजपुर रोड से एश्लेहॉल होते हुए परेड ग्राउंड में रहेगा.
पढ़ें-केदारनाथ में अंधाधुंध निर्माण, बढ़ता कार्बन फुटप्रिंट बन रहा एवलॉन्च का कारण, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

रूट नंबर 2-सभी विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे. सभी विक्रम परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस होंगे.
रूट नंबर 3- परेड ग्राउंड से चलने वाले विक्रम दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे.
रूट नंबर 5- परेड ग्राउंड से चलने वाले विक्रम परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस किए जाएंगे.
रूट नंबर 8-परेड ग्राउंड से चलने वाले विक्रम परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस होंगे.

परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा दशहरा पर्व के अवसर पर राजपुर रोड और ओरिएंट चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास से संचालित की जाएगी और किसी भी स्थिति में बसें कनक चौक की तरफ नहीं आएंगी.

  • क्लेमनटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली रोड बस सेवा पंत रोड लैंसडाउन की तरफ ना जाकर दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जाएगी और वापसी का रूट भी यही रहेगा.
  • रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड बस सेवा चूना भट्ठा रायपुर रोड से संचालित की जाएगी और सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड चूना भट्ठा जा सकेगी.
  • दून पुलिस द्वारा परेड ग्राउंड पर होने वाले दशहरा पर्व को लेकर बैरियर व्यवस्था की गई है.
  • बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कॉन्वेंट, ओरिएंट चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, होटल पेसिफिक तिराहा और मनोज क्लीनिंग का रूट डाइवर्ट रहेगा.

क्या रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • पवेलियन ग्राउंड, रेंजर्स ग्राउंड और मंगला देवी इंटर कॉलेज पर सामान्य वाहन पार्किंग की जाएगी.
  • परेड ग्राउंड मंच के पीछे, दून क्लब और डूंगा हाउस में वीआईपी और अधिकारियों की वाहन पार्किंग की जाएगी.
  • पार्किंग फुल होने के बाद दून पुलिस द्वारा वैकल्पिक पार्किंग का प्लान किया गया है.
  • सचिवालय लॉर्ड वेंकटेश्वर और एसजीआरआर स्कूल पर पार्किंग-राजपुर रोड से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए बनाई गई है.
  • बन्नू स्कूल पार्किंग-रिस्पना की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए बनाई गई है.
  • जनपथ मार्केट बिंदाल पार्किंग-बल्लूपुर और किशन नगर की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए बनाई गई है.
  • महिला पॉलिटेक्निक पार्किंग सर्वे चौक-रायपुर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए बनाई गई है.
  • कचहरी पार्किंग और हिमालय नाम से दून चौक के बीच-सहारनपुर रोड और प्रिंस चौक की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए बनाई गई है. एसपी ट्रैफिक अक्षय कौड़े ने अपील कि है कि परेड ग्राउंड में दशहरा मेले के दौरान आने वाले वाहन चालक अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करेंगे और यथासंभव दोपहिया वाहनों का प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. साथ ही कार्यक्रम के दौरान नगर में चलने वाली अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जाएगा.

हरिद्वार में ऐसा रहेगा ट्रैफिक रूट: दशहरे का पर्व लंबे समय बाद बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी है. दशहरा पर्व पर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान (haridwar traffic divert) बनाया है. पार्किंग और रूट प्लान तैयार करते हुए आम जनता से इसका पालन करने की अपील की गई है. यातायात व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए बुधवार दोपहर से ही सभी रावण दहन वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती की जाएगी. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार (SP City Swatantra Kumar) ने बताया कि प्लान के तहत सेक्टर चार भेल में रावण दहन के समय सिडकुल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर तीन से स्वर्ण जयंती पार्क होते हुए भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड की तरफ जाएगा.

रानीपुर मोड़ की तरफ से आने वाला ट्रैफिक स्वर्ण जयंती पार्क से बाएं सिविल अनुरक्षण सेक्टर तीन से होते हुए सिडकुल, रोशनाबाद की तरफ जाएगा. सेक्टर तीन में खाली मैदान पर रावण दहन देखने के लिए आए हुए वाहनों की पार्किंग की जाएगी. सेक्टर 4 चौक से स्वर्ण जयंती पार्क चौक के बीच वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे. सेक्टर चार चौक से शॉपिंग सेंटर सेक्टर चार के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. यहां भी केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे. सेक्टर एक चौक बीएचईएल से स्टेट बैंक तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे.
पढ़ें-काशीपुर: मां मनसा देवी की शोभायात्रा में शामिल हुए CM धामी, निकाली गई 112 झांकियां

स्टेट बैंक तिराहा से मस्जिद रोड पीठ बाजार की तरफ सड़क के दोनों ओर खाली स्थान पर वाहनों की पार्किंग होगी. सेक्टर 1 बीएचईएल में रावण दहन देखने आए वाहनों की पार्किंग स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 2 के सामने व मानव संसाधन विकास केंद्र के सामने खाली पड़े मैदान पर होगी. बीएचईएल मध्य मार्ग के संपूर्ण क्षेत्र में सड़क के किनारे वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित रहेगा. जटवाड़ा पुल चौक से नहर पटरी की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन में मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा से दूधाधारी तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन की पार्किंग मोतीचूर तिराहा से मोतीचूर रेलवे स्टेशन की तरफ सड़क के दोनों ओर की जाएगी. चमगादड़ टापू में होने वाले रावण दहन में भीमगोड़ा की तरफ से आने वाले वाहन पंतदीप पार्किंग में और हाईवे की तरफ से आने वाले वाहनों को हनुमान वाटिका से चमगादड़ टापू के पिछले हिस्से में पार्क किया जाएगा. इसी तरह जयराम मोड़ से भीमगोड़ा की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. पंतदीप पार्किंग में पार्क वाहनों की निकासी गेट नंबर एक से होगी. दक्ष मंदिर में होने वाले रावण दहन में होली चौक से आनंदमयी पुलिया के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. दक्ष मंदिर में रावण दहन देखने के लिए आने वाले वाहन श्रीयंत्र पुलिया से दाहिने दक्षद्वीप पार्किंग में पार्क होंगे.

देहरादून: राजधानी देहरादून और हरिद्वार में सफर करने वाले लोगों के लिए यह खबर जरूरी है. क्योंकि दशहरा को लेकर ट्रैफिक रूट (Traffic Routes in Dehradun and Haridwar) में बदलाव किया गया है. इसके लिए बकायदा एडवाइजरी भी जारी की गई है. मुख्य रूप से यह बदलाव भीड़ और जाम को देखते हुए लिए गया है.

देहरादून में 5 अक्टूबर को परेड ग्राउंड में आयोजित दशहरा पर्व के अवसर पर शहर के क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था डायवर्ट (Dehradun traffic divert) की गई हैं. 5 अक्टूबर को सभी व्यवस्था 2 बजे से शुरू की जाएंगी जो कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगी. साथ ही शोभा यात्रा 2 बजे कालिका मंदिर से निकलकर 4 बजे परेड ग्राउंड में पहुंचेगी. परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा. शोभा यात्रा का रूट कालिका मंदिर से मोती बाजार होते हुए पलटन बाजार होकर राजपुर रोड से एश्लेहॉल होते हुए परेड ग्राउंड में रहेगा.
पढ़ें-केदारनाथ में अंधाधुंध निर्माण, बढ़ता कार्बन फुटप्रिंट बन रहा एवलॉन्च का कारण, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

रूट नंबर 2-सभी विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे. सभी विक्रम परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस होंगे.
रूट नंबर 3- परेड ग्राउंड से चलने वाले विक्रम दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे.
रूट नंबर 5- परेड ग्राउंड से चलने वाले विक्रम परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस किए जाएंगे.
रूट नंबर 8-परेड ग्राउंड से चलने वाले विक्रम परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस होंगे.

परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा दशहरा पर्व के अवसर पर राजपुर रोड और ओरिएंट चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास से संचालित की जाएगी और किसी भी स्थिति में बसें कनक चौक की तरफ नहीं आएंगी.

  • क्लेमनटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली रोड बस सेवा पंत रोड लैंसडाउन की तरफ ना जाकर दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जाएगी और वापसी का रूट भी यही रहेगा.
  • रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड बस सेवा चूना भट्ठा रायपुर रोड से संचालित की जाएगी और सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड चूना भट्ठा जा सकेगी.
  • दून पुलिस द्वारा परेड ग्राउंड पर होने वाले दशहरा पर्व को लेकर बैरियर व्यवस्था की गई है.
  • बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कॉन्वेंट, ओरिएंट चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, होटल पेसिफिक तिराहा और मनोज क्लीनिंग का रूट डाइवर्ट रहेगा.

क्या रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • पवेलियन ग्राउंड, रेंजर्स ग्राउंड और मंगला देवी इंटर कॉलेज पर सामान्य वाहन पार्किंग की जाएगी.
  • परेड ग्राउंड मंच के पीछे, दून क्लब और डूंगा हाउस में वीआईपी और अधिकारियों की वाहन पार्किंग की जाएगी.
  • पार्किंग फुल होने के बाद दून पुलिस द्वारा वैकल्पिक पार्किंग का प्लान किया गया है.
  • सचिवालय लॉर्ड वेंकटेश्वर और एसजीआरआर स्कूल पर पार्किंग-राजपुर रोड से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए बनाई गई है.
  • बन्नू स्कूल पार्किंग-रिस्पना की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए बनाई गई है.
  • जनपथ मार्केट बिंदाल पार्किंग-बल्लूपुर और किशन नगर की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए बनाई गई है.
  • महिला पॉलिटेक्निक पार्किंग सर्वे चौक-रायपुर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए बनाई गई है.
  • कचहरी पार्किंग और हिमालय नाम से दून चौक के बीच-सहारनपुर रोड और प्रिंस चौक की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए बनाई गई है. एसपी ट्रैफिक अक्षय कौड़े ने अपील कि है कि परेड ग्राउंड में दशहरा मेले के दौरान आने वाले वाहन चालक अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करेंगे और यथासंभव दोपहिया वाहनों का प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. साथ ही कार्यक्रम के दौरान नगर में चलने वाली अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जाएगा.

हरिद्वार में ऐसा रहेगा ट्रैफिक रूट: दशहरे का पर्व लंबे समय बाद बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी है. दशहरा पर्व पर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान (haridwar traffic divert) बनाया है. पार्किंग और रूट प्लान तैयार करते हुए आम जनता से इसका पालन करने की अपील की गई है. यातायात व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए बुधवार दोपहर से ही सभी रावण दहन वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती की जाएगी. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार (SP City Swatantra Kumar) ने बताया कि प्लान के तहत सेक्टर चार भेल में रावण दहन के समय सिडकुल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर तीन से स्वर्ण जयंती पार्क होते हुए भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड की तरफ जाएगा.

रानीपुर मोड़ की तरफ से आने वाला ट्रैफिक स्वर्ण जयंती पार्क से बाएं सिविल अनुरक्षण सेक्टर तीन से होते हुए सिडकुल, रोशनाबाद की तरफ जाएगा. सेक्टर तीन में खाली मैदान पर रावण दहन देखने के लिए आए हुए वाहनों की पार्किंग की जाएगी. सेक्टर 4 चौक से स्वर्ण जयंती पार्क चौक के बीच वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे. सेक्टर चार चौक से शॉपिंग सेंटर सेक्टर चार के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. यहां भी केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे. सेक्टर एक चौक बीएचईएल से स्टेट बैंक तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे.
पढ़ें-काशीपुर: मां मनसा देवी की शोभायात्रा में शामिल हुए CM धामी, निकाली गई 112 झांकियां

स्टेट बैंक तिराहा से मस्जिद रोड पीठ बाजार की तरफ सड़क के दोनों ओर खाली स्थान पर वाहनों की पार्किंग होगी. सेक्टर 1 बीएचईएल में रावण दहन देखने आए वाहनों की पार्किंग स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 2 के सामने व मानव संसाधन विकास केंद्र के सामने खाली पड़े मैदान पर होगी. बीएचईएल मध्य मार्ग के संपूर्ण क्षेत्र में सड़क के किनारे वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित रहेगा. जटवाड़ा पुल चौक से नहर पटरी की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन में मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा से दूधाधारी तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन की पार्किंग मोतीचूर तिराहा से मोतीचूर रेलवे स्टेशन की तरफ सड़क के दोनों ओर की जाएगी. चमगादड़ टापू में होने वाले रावण दहन में भीमगोड़ा की तरफ से आने वाले वाहन पंतदीप पार्किंग में और हाईवे की तरफ से आने वाले वाहनों को हनुमान वाटिका से चमगादड़ टापू के पिछले हिस्से में पार्क किया जाएगा. इसी तरह जयराम मोड़ से भीमगोड़ा की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. पंतदीप पार्किंग में पार्क वाहनों की निकासी गेट नंबर एक से होगी. दक्ष मंदिर में होने वाले रावण दहन में होली चौक से आनंदमयी पुलिया के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. दक्ष मंदिर में रावण दहन देखने के लिए आने वाले वाहन श्रीयंत्र पुलिया से दाहिने दक्षद्वीप पार्किंग में पार्क होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.