ETV Bharat / state

5 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, ट्रैफिक रूट किया गया डायवर्ट - 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती

5 नवंबर को देहरादून में गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. गुरु नानक जयंती के मौके पर देहरादून में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा को देखते हुए दून पुलिस ने ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया है.

Etv Bharat
ट्रैफिक रूट किया गया डायवर्ट
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 9:11 PM IST

देहरादून: सिख धर्म के पहले गुरु कहलाए जाने वाले श्री नानक देव महाराज के जयंती (Guru Nanak Jayanti) उत्सव को लेकर उत्तराखंड में हर्षोल्लास से तैयारियां हो चुकी हैं. 5 नवंबर 2022 को गुरु नानक देव जी महाराज के जयंती अवसर पर देहरादून में सिख समुदाय द्वारा भव्य शोभायात्रा (Grand procession in Dehradun) निकाली जाएगी. जिसको देखते हुए दून शहर की ट्रैफिक यातायात का को शनिवार के दिन डाइवर्ट किया गया है. ऐसे में शनिवार को देहरादून आने वाले लोगों को पुलिस द्वारा डायवर्ट ट्रैफिक रूट (doon police diverted traffic route) प्लान को देख कर आना होगा, ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से बचा जा सके.

ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

  • गुरुद्वारा पटेलनगर से शोभायात्रा के मुख्य मार्ग पर पहुंचने पर पटेलनगर मंडी व लालपुल से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • शोभायात्रा के मातावाला बाग से सहारनपुर चौक के मध्य पहुंचने पर बल्लीवाला से सहारनपुर चौक आने वाले यातायात को कमला पैलेस/बल्लूपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • शोभायात्रा के आढ़त बाजार व प्रिंस चौक के मध्य पहुंचने पर पटेलनगर मंडी, लालपुल व बल्लीवाला से कोई भी ट्रैफिक सहारनपुर चौक और प्रिंस चौक की ओर नहीं जायेगा.
  • शोभायात्रा के प्रिंस चौक पास करने पर पटेलनगर मंडी, लालपुल व बल्लीवाला से यातायात को सामान्य किया जायेगा. सीएमआई से प्रिंस चौक तहसील चौक जाने वाले वाहनो को एमकेपी की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • शोभायात्रा के तहसील चौक पहुंचने पर प्रिन्स चौक से दर्शनलाल की ओर जाने वाले यातायात को द्रोण कट से दून चौक होते हुए भेजा जायेगा.
  • शोभायात्रा के दर्शनलाल चौक व घंटाघर के मध्य होने पर बुद्धा चौक से घंटाघर जाने वाले यातायात को लैंसडाउन चौक की ओर भेजा जायेगा.
  • तहसील चौक से घंटाघर जाने वाले वाहनों को दर्शनलाल चौक से लैंसडाउन चौक की ओर भेजा जायेगा.
  • शोभायात्रा के घंटाघर से पल्टन बाजार में पूर्णतः प्रवेश करने पर सभी डायवर्ट स्थलो से यातायात को सामान्य किया जायेगा.
  • शोभायात्रा के दर्शनी गेट से आढ़त बाजार गुरुद्वारा पहुंचने पर सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक जाने वाले यातायात को शोभायात्रा के साथ-साथ रोककर दाहिनी ओर से भेजा जायेगा.

देहरादून: सिख धर्म के पहले गुरु कहलाए जाने वाले श्री नानक देव महाराज के जयंती (Guru Nanak Jayanti) उत्सव को लेकर उत्तराखंड में हर्षोल्लास से तैयारियां हो चुकी हैं. 5 नवंबर 2022 को गुरु नानक देव जी महाराज के जयंती अवसर पर देहरादून में सिख समुदाय द्वारा भव्य शोभायात्रा (Grand procession in Dehradun) निकाली जाएगी. जिसको देखते हुए दून शहर की ट्रैफिक यातायात का को शनिवार के दिन डाइवर्ट किया गया है. ऐसे में शनिवार को देहरादून आने वाले लोगों को पुलिस द्वारा डायवर्ट ट्रैफिक रूट (doon police diverted traffic route) प्लान को देख कर आना होगा, ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से बचा जा सके.

ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

  • गुरुद्वारा पटेलनगर से शोभायात्रा के मुख्य मार्ग पर पहुंचने पर पटेलनगर मंडी व लालपुल से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • शोभायात्रा के मातावाला बाग से सहारनपुर चौक के मध्य पहुंचने पर बल्लीवाला से सहारनपुर चौक आने वाले यातायात को कमला पैलेस/बल्लूपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • शोभायात्रा के आढ़त बाजार व प्रिंस चौक के मध्य पहुंचने पर पटेलनगर मंडी, लालपुल व बल्लीवाला से कोई भी ट्रैफिक सहारनपुर चौक और प्रिंस चौक की ओर नहीं जायेगा.
  • शोभायात्रा के प्रिंस चौक पास करने पर पटेलनगर मंडी, लालपुल व बल्लीवाला से यातायात को सामान्य किया जायेगा. सीएमआई से प्रिंस चौक तहसील चौक जाने वाले वाहनो को एमकेपी की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • शोभायात्रा के तहसील चौक पहुंचने पर प्रिन्स चौक से दर्शनलाल की ओर जाने वाले यातायात को द्रोण कट से दून चौक होते हुए भेजा जायेगा.
  • शोभायात्रा के दर्शनलाल चौक व घंटाघर के मध्य होने पर बुद्धा चौक से घंटाघर जाने वाले यातायात को लैंसडाउन चौक की ओर भेजा जायेगा.
  • तहसील चौक से घंटाघर जाने वाले वाहनों को दर्शनलाल चौक से लैंसडाउन चौक की ओर भेजा जायेगा.
  • शोभायात्रा के घंटाघर से पल्टन बाजार में पूर्णतः प्रवेश करने पर सभी डायवर्ट स्थलो से यातायात को सामान्य किया जायेगा.
  • शोभायात्रा के दर्शनी गेट से आढ़त बाजार गुरुद्वारा पहुंचने पर सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक जाने वाले यातायात को शोभायात्रा के साथ-साथ रोककर दाहिनी ओर से भेजा जायेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.