ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

यातायात पुलिस की ओर से राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विशेषकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो अपने निजी वाहनों में अपने पद का नाम या फिर कोई विशेष नेम प्लेट लगाकर घूम रहे हैं.

traffic-police
ट्रैफिक पुलिस
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 9:13 AM IST

Updated : Jan 7, 2021, 10:18 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में यातायात पुलिस नये साल से और अधिक सख्त दिखाई दे रही है. जिसके बाद अब उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को यातायात नियमों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है.

बता दें कि, यातायात पुलिस की ओर से राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विशेषकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, जो अपने निजी वाहनों में अपने पद का नाम या फिर कोई विशेष नेम प्लेट लगाकर घूम रहे हैं.

यातायात नियमों का पालन न करने पर ट्रैफिक पुलिस करेगी कार्रवाई.

पुलिस यातायत नियम का पालन लोगों से करवाने में लगी है. अपने निजी वाहनों पर जाति, समुदाय एवं वाहन स्वामी के नाम लिखने वाले लोगों के लिए अब देवभूमि में उत्तराखंड की यातायात पुलिस अब सख्ती से पेश आएगी. जिसके चलते यातायात निदेशालय की ओर से सर्कुलर जारी करते हुए पूरे प्रदेश में आदेश जारी कर दिए हैं.

यातायात निदेशक केवल खुराना के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहनों में नेम प्लेट या फिर अपने पद नाम का स्टीकर लगाकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है. यातायात अधिनियम के तहत निजी वाहनों में किसी भी तरह का नेमप्लेट या फिर पास या संस्थान को दर्शाने वाला स्टिकर लगाना पूरी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघन है.

पढ़ें: आतंकवादी वारदातों से निपटने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर किया मॉक ड्रिल

उत्तराखंड यातायात पुलिस की ओर से प्रदेश भर में निजी वाहनों में स्टीकर या फिर पदनाम लगाकर घूमने वालों के खिलाफ 15 दिन पूर्व से ही अभियान शुरू कर दिया गया था. अब तक प्रदेशभर में 6 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा चुकी है.

देहरादून: उत्तराखंड में यातायात पुलिस नये साल से और अधिक सख्त दिखाई दे रही है. जिसके बाद अब उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को यातायात नियमों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है.

बता दें कि, यातायात पुलिस की ओर से राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विशेषकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, जो अपने निजी वाहनों में अपने पद का नाम या फिर कोई विशेष नेम प्लेट लगाकर घूम रहे हैं.

यातायात नियमों का पालन न करने पर ट्रैफिक पुलिस करेगी कार्रवाई.

पुलिस यातायत नियम का पालन लोगों से करवाने में लगी है. अपने निजी वाहनों पर जाति, समुदाय एवं वाहन स्वामी के नाम लिखने वाले लोगों के लिए अब देवभूमि में उत्तराखंड की यातायात पुलिस अब सख्ती से पेश आएगी. जिसके चलते यातायात निदेशालय की ओर से सर्कुलर जारी करते हुए पूरे प्रदेश में आदेश जारी कर दिए हैं.

यातायात निदेशक केवल खुराना के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहनों में नेम प्लेट या फिर अपने पद नाम का स्टीकर लगाकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है. यातायात अधिनियम के तहत निजी वाहनों में किसी भी तरह का नेमप्लेट या फिर पास या संस्थान को दर्शाने वाला स्टिकर लगाना पूरी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघन है.

पढ़ें: आतंकवादी वारदातों से निपटने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर किया मॉक ड्रिल

उत्तराखंड यातायात पुलिस की ओर से प्रदेश भर में निजी वाहनों में स्टीकर या फिर पदनाम लगाकर घूमने वालों के खिलाफ 15 दिन पूर्व से ही अभियान शुरू कर दिया गया था. अब तक प्रदेशभर में 6 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा चुकी है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.