ETV Bharat / state

प्रेशर हॉर्न लगाकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान - Traffic police launched campaign

प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस एक सप्ताह का अभियान चला रही है. जिसके तहत ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस ने इस दिशा पर कार्य करना भी शुरू कर दिया है. साथ ही वाहन चालकों से प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करने की अपील भी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 7:51 AM IST

देहरादून: प्रेशर हॉर्न लगाकर वाहन चलाने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि यातायात पुलिस प्रेशर हॉर्न के खिलाफ दोबारा से कार्रवाई करने जा रही है. मॉडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई के बाद अब प्रेशर हॉर्न पर यातायात पुलिस सख्ती करने जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने 20 सिटी बस के खिलाफ मानकों के विपरीत प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने पर कार्रवाई की. ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक हफ्ते का अभियान शुरू किया गया है.

जनपद देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत संचालित ऐसे वाहन जिनके द्वारा प्रेशर हॉर्न का प्रयोग किया जा रहा है. उनके खिलाफ यातायात पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. जनपद क्षेत्र के अंतर्गत सिटी बस चालक जिनके द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत प्रेशर हॉर्न लगाकर वाहनों का संचालन किया जा रहा है. जिससे ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ बुजुर्गों और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एसपी ट्रैफिक के निर्देशन पर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-देर रात हथौड़ी-कुल्हाड़ी लेकर ATM तोड़ने पहुंचे थे बदमाश, गश्त पुलिस की चौकसी ने लुटने से बचाए ₹13 लाख

यातायात पुलिस 27 मार्च से 2 अप्रैल तक सात दिनों का विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी दशा में वाहन पकड़े जाने पर प्रेशर हॉर्न जमा कराने के बाद ही वाहन को छोड़ा जाएगा. एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि वाहन चालकों को प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड हॉर्न का प्रयोग न किये जाने के संबंध में समय-समय पर जागरूकता किया जाता रहा है. अभियान से पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस चालकों और परिचालकों को जागरूक किया गया और इस प्रकार के हॉर्न का प्रयोग न किये जाने की भी अपील की गयी. ट्रैफिक पुलिस द्वारा 20 सिटी बस के खिलाफ मानकों के विपरीत प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने पर कार्रवाई की गई है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

देहरादून: प्रेशर हॉर्न लगाकर वाहन चलाने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि यातायात पुलिस प्रेशर हॉर्न के खिलाफ दोबारा से कार्रवाई करने जा रही है. मॉडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई के बाद अब प्रेशर हॉर्न पर यातायात पुलिस सख्ती करने जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने 20 सिटी बस के खिलाफ मानकों के विपरीत प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने पर कार्रवाई की. ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक हफ्ते का अभियान शुरू किया गया है.

जनपद देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत संचालित ऐसे वाहन जिनके द्वारा प्रेशर हॉर्न का प्रयोग किया जा रहा है. उनके खिलाफ यातायात पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. जनपद क्षेत्र के अंतर्गत सिटी बस चालक जिनके द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत प्रेशर हॉर्न लगाकर वाहनों का संचालन किया जा रहा है. जिससे ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ बुजुर्गों और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एसपी ट्रैफिक के निर्देशन पर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-देर रात हथौड़ी-कुल्हाड़ी लेकर ATM तोड़ने पहुंचे थे बदमाश, गश्त पुलिस की चौकसी ने लुटने से बचाए ₹13 लाख

यातायात पुलिस 27 मार्च से 2 अप्रैल तक सात दिनों का विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी दशा में वाहन पकड़े जाने पर प्रेशर हॉर्न जमा कराने के बाद ही वाहन को छोड़ा जाएगा. एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि वाहन चालकों को प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड हॉर्न का प्रयोग न किये जाने के संबंध में समय-समय पर जागरूकता किया जाता रहा है. अभियान से पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस चालकों और परिचालकों को जागरूक किया गया और इस प्रकार के हॉर्न का प्रयोग न किये जाने की भी अपील की गयी. ट्रैफिक पुलिस द्वारा 20 सिटी बस के खिलाफ मानकों के विपरीत प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने पर कार्रवाई की गई है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.