ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर देहरादून में ट्रैफिक डायवर्ट, नया रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें - Dehradun Latest News

देहरादून में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं, वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.

republic-day
देहरादून
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 9:00 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 6:16 AM IST

देहरादून: शहर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रूट और पार्किंग व्यवस्था की गई है. जिससे आम जनता को जाम के झाम से दिक्कतों का सामना न करना पड़े. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों तरफ जीरो-जोन रहेगा.

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मद्देनजर परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलों और रेहड़ियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. वीआईपी और अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कॉन्वेंट तिराहे की तरफ जाते ही दाहिने तरफ (मुख्य गेट नं-1) से प्रवेश करेंगे.

पढ़ें-गौरवशाली पल... फुल ड्रेस रिहर्सल परेड में देखें बदरीनाथ, डोबरा चांठी और हेमकुंड साहिब की झलक

यातायात पुलिस द्वारा पार्किंग की व्यवस्था

  • परेड में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस आदि के चौपहिया वाहन को पवेलियन ग्राउंड और दोपहिया वाहन फॉरेस्ट कॉलेज कार्यालय में पार्क होंगे.
  • परेड कार्यक्रम देखने के लिए सर्वे चौक, ईसी रोड की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी, श्रीनिवाश वेडिंग प्वॉइंट और आईआरडीटीए के ग्राउण्ड में पार्क होंगे.
  • कनक चौक से आने वाहन लॉर्ड वैंकटेश्वर ग्राउण्ड में पार्क होंगे.
  • दर्शनलाल चौक की ओर से आने वाले वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे.

विक्रमों के लिए डायवर्ट व्यवस्था
1. 2 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे.
2. 3 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे.
3. 5 नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे.
4. प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.
5. राजपुर रूट के विक्रम दिलाराम चौक से वापस राजपुर रोड पर ही भेजे जाएंगे.

सिटी बसों के लिए डायवर्ट व्यवस्था: आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की तरफ जाएंगी. रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जाएंगी. रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से आईटीपार्क होते हुए घंटाघर से प्रेमनगर जा सकेंगी.

बैरियर व्यवस्था: परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर/इनर बैरियर व्यवस्था की जाएगी. ईसी रोड सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा से केवल वीआईपी और पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे.

एसपी ट्रैफिक अक्षय कौड़े ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया अपने वाहनों को रूट के अनुसार निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें, सड़क पर वाहन पार्क न करें और निर्धारित रूटों का ही प्रयोग करें.

साथ ही यातायात पुलिस द्वारा रूट प्लान के मार्गो का प्रयोग करने वाले सभी स्थानीय वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया कार्यक्रम के दौरान रूटों के प्रयोग से बचें और दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें. अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.

देहरादून: शहर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रूट और पार्किंग व्यवस्था की गई है. जिससे आम जनता को जाम के झाम से दिक्कतों का सामना न करना पड़े. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों तरफ जीरो-जोन रहेगा.

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मद्देनजर परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलों और रेहड़ियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. वीआईपी और अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कॉन्वेंट तिराहे की तरफ जाते ही दाहिने तरफ (मुख्य गेट नं-1) से प्रवेश करेंगे.

पढ़ें-गौरवशाली पल... फुल ड्रेस रिहर्सल परेड में देखें बदरीनाथ, डोबरा चांठी और हेमकुंड साहिब की झलक

यातायात पुलिस द्वारा पार्किंग की व्यवस्था

  • परेड में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस आदि के चौपहिया वाहन को पवेलियन ग्राउंड और दोपहिया वाहन फॉरेस्ट कॉलेज कार्यालय में पार्क होंगे.
  • परेड कार्यक्रम देखने के लिए सर्वे चौक, ईसी रोड की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी, श्रीनिवाश वेडिंग प्वॉइंट और आईआरडीटीए के ग्राउण्ड में पार्क होंगे.
  • कनक चौक से आने वाहन लॉर्ड वैंकटेश्वर ग्राउण्ड में पार्क होंगे.
  • दर्शनलाल चौक की ओर से आने वाले वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे.

विक्रमों के लिए डायवर्ट व्यवस्था
1. 2 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे.
2. 3 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे.
3. 5 नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे.
4. प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.
5. राजपुर रूट के विक्रम दिलाराम चौक से वापस राजपुर रोड पर ही भेजे जाएंगे.

सिटी बसों के लिए डायवर्ट व्यवस्था: आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की तरफ जाएंगी. रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जाएंगी. रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से आईटीपार्क होते हुए घंटाघर से प्रेमनगर जा सकेंगी.

बैरियर व्यवस्था: परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर/इनर बैरियर व्यवस्था की जाएगी. ईसी रोड सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा से केवल वीआईपी और पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे.

एसपी ट्रैफिक अक्षय कौड़े ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया अपने वाहनों को रूट के अनुसार निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें, सड़क पर वाहन पार्क न करें और निर्धारित रूटों का ही प्रयोग करें.

साथ ही यातायात पुलिस द्वारा रूट प्लान के मार्गो का प्रयोग करने वाले सभी स्थानीय वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया कार्यक्रम के दौरान रूटों के प्रयोग से बचें और दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें. अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.

Last Updated : Jan 26, 2022, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.