ETV Bharat / state

यातायात निदेशक ने ICCC और ITDA का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर देहरादून का निरीक्षण

देहरादून में यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने आईसीसीसी और आईटीडीए का निरीक्षण किया गया. उन्होंने प्रभारी आईटीडीए और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की.

Traffic Director Mukhtar Mohsin inspects
Traffic Director Mukhtar Mohsin inspects
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 9:42 AM IST

Updated : Nov 14, 2021, 9:57 AM IST

देहरादून: यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (Integrated Command & Control Center) और सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) का निरीक्षण किया गया. जिसके बाद उन्होंने प्रभारी आईटीडीए और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ नगर की यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए समीक्षा बैठक ली.

बैठक के दौरान यातायात निदेशक ने कई बिन्दुओं पर समीक्षा की. यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने आईटीडीए में नियुक्त देहरादून से नगर के सभी चौराहों और तिराहों की जानकारी ली. जिसमें उनके द्वारा देहरादून नगर के सभी 49 चौराहों और तिराहों का कार्यशील होना बताया गया. वहीं, पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम (पीएएस) की जानकारी ली. बता दें कि, पीएएस पर आईटीडीए के माध्यम से प्रत्येक चौराहों पर लगे स्पीकर पर निर्देश दिए जाते है. जैसे किसी चौराहें और तिराहें पर वाहनों को गलत तरीके से सड़क पर पार्क करने या कोई जाम लगना उसे चौराहे के पीएएस पर आईटीडीए से माइक के द्वारा हटाने के लिए बोला जाता है. साथ चौराहें पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक कर्मी को वाहन को हटाने के लिए निर्देशित किया जाता है.

वहीं, चौराहों और तिराहों पर स्पर्श उपकरण (Tactile Device) को कार्यशील कराया गया है. इसकी सुविधा उन व्यक्तियों के लिए है, जो व्यक्ति देख नहीं सकते है इसमें एक मोटर लगा रहता है. जो अगर चल रहा हो साथ ही इससे एक ध्वनि (Sound) आती रहती है जिससे व्यक्तियों को पता चल जाता है कि उनके लिए सड़क पार करने के लिए रास्ता खुला हुआ है.

अधिकारियों को पीआईएस के बारे में बताया गया, कि वर्तमान में 22 स्थानों पर पीआईएस कार्यशील है. इस पर स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसों के आने व जाने की सूचना को प्रसारित किया जाता है. साथ ही स्मार्ट सिटी देहरादून द्वारा दून 1 ऐप (Doon 1 App) के बारे में बताया गया. यह एंड्रॉइड/आईओएस (Android/ios) दोनों वर्जन में हैं. इसको 112 के द्वारा Integrated किया गया है.

पढ़ें: 'मैंने इगास तो हरदा ने दी 'शुक्रवार' की छुट्टी', डीडीहाट में CM धामी का हिंदुत्व कार्ड!

इसके साथ ही इस पर नगर निगम से संबंधित समस्याओं के लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं. निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन ने बताया कि बैठक के दौरान निर्देश दिए है कि ट्रैफिक जंक्शन पर लेफ्ट टर्न ब्लॉक करने वाले और जेब्रा क्रासिंग पर वाहन खड़ा ने होने दें. अगर वाहन को नहीं हटाया जाता है तो चालान काटा जाए. साथ ही पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम पर लगातार ड्यूटी रहेगी.

ECB (Emergency Call Box) के Sound को बढ़ाया जाए. साथ ही AI (Artificial Intelligence) USE CASE को Activate किया जाए. जिसके अंतर्गत जो भी वाहन नो-पार्किंग में पार्क होगा. उसका ITDA को Alert मैसेज आ जायेगा. उस स्थान पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी को उचित कार्रवाई के लिए सूचित करेंगे. नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की निगरानी के लिए अलर्ट मैसेज की व्यवस्था के लिए भी बताया गया है.

देहरादून: यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (Integrated Command & Control Center) और सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) का निरीक्षण किया गया. जिसके बाद उन्होंने प्रभारी आईटीडीए और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ नगर की यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए समीक्षा बैठक ली.

बैठक के दौरान यातायात निदेशक ने कई बिन्दुओं पर समीक्षा की. यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने आईटीडीए में नियुक्त देहरादून से नगर के सभी चौराहों और तिराहों की जानकारी ली. जिसमें उनके द्वारा देहरादून नगर के सभी 49 चौराहों और तिराहों का कार्यशील होना बताया गया. वहीं, पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम (पीएएस) की जानकारी ली. बता दें कि, पीएएस पर आईटीडीए के माध्यम से प्रत्येक चौराहों पर लगे स्पीकर पर निर्देश दिए जाते है. जैसे किसी चौराहें और तिराहें पर वाहनों को गलत तरीके से सड़क पर पार्क करने या कोई जाम लगना उसे चौराहे के पीएएस पर आईटीडीए से माइक के द्वारा हटाने के लिए बोला जाता है. साथ चौराहें पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक कर्मी को वाहन को हटाने के लिए निर्देशित किया जाता है.

वहीं, चौराहों और तिराहों पर स्पर्श उपकरण (Tactile Device) को कार्यशील कराया गया है. इसकी सुविधा उन व्यक्तियों के लिए है, जो व्यक्ति देख नहीं सकते है इसमें एक मोटर लगा रहता है. जो अगर चल रहा हो साथ ही इससे एक ध्वनि (Sound) आती रहती है जिससे व्यक्तियों को पता चल जाता है कि उनके लिए सड़क पार करने के लिए रास्ता खुला हुआ है.

अधिकारियों को पीआईएस के बारे में बताया गया, कि वर्तमान में 22 स्थानों पर पीआईएस कार्यशील है. इस पर स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसों के आने व जाने की सूचना को प्रसारित किया जाता है. साथ ही स्मार्ट सिटी देहरादून द्वारा दून 1 ऐप (Doon 1 App) के बारे में बताया गया. यह एंड्रॉइड/आईओएस (Android/ios) दोनों वर्जन में हैं. इसको 112 के द्वारा Integrated किया गया है.

पढ़ें: 'मैंने इगास तो हरदा ने दी 'शुक्रवार' की छुट्टी', डीडीहाट में CM धामी का हिंदुत्व कार्ड!

इसके साथ ही इस पर नगर निगम से संबंधित समस्याओं के लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं. निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन ने बताया कि बैठक के दौरान निर्देश दिए है कि ट्रैफिक जंक्शन पर लेफ्ट टर्न ब्लॉक करने वाले और जेब्रा क्रासिंग पर वाहन खड़ा ने होने दें. अगर वाहन को नहीं हटाया जाता है तो चालान काटा जाए. साथ ही पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम पर लगातार ड्यूटी रहेगी.

ECB (Emergency Call Box) के Sound को बढ़ाया जाए. साथ ही AI (Artificial Intelligence) USE CASE को Activate किया जाए. जिसके अंतर्गत जो भी वाहन नो-पार्किंग में पार्क होगा. उसका ITDA को Alert मैसेज आ जायेगा. उस स्थान पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी को उचित कार्रवाई के लिए सूचित करेंगे. नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की निगरानी के लिए अलर्ट मैसेज की व्यवस्था के लिए भी बताया गया है.

Last Updated : Nov 14, 2021, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.