देहरादून: हाईकोर्ट के आदेश के बाद से शहरभर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. इस अभियान के तहत प्रशासन द्वारा चार टीमों का गठन किया था. टीम द्वारा शहरभर में चिन्हित हुए 1200 से अधिक अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा चुका है.
बता दें कि, त्यागी रोड के व्यापारियों ने बुधवार तक अतिक्रमण हटाने का समय मांगा था. जिसके बाद व्यापारियों ने मंगलवार को खुद ही अतिक्रमण तोड़ने का काम किया. लेकिन त्यागी रोड वासियों को उच्च न्यायालय से अगले आदेशों तक राहत मिल गई है. साथ ही जिला प्रशासन की टीम ने आज धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण का भी जायजा लिया है.
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत त्यागी रोड के व्यापारियों ने बुधवार तक समय मांगा था. साथ ही अतिक्रमण को लेकर उच्च न्यायालय में पैरवी कर रहे थे. जिसके बाद बुधवार को उच्च न्यायालय से अगले आदेश तक त्यागी रोड के व्यापारियों को राहत मिली है.
पढ़ें: चारधाम यात्रा में लौटी रौनक, अब तक 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन
वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश सेठी ने कहा कि, उच्च न्यायालय में पैरवी की गई थी. आदेशों के प्रति जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को भी दे दी जाएगी.
पढ़ें: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिली 143 तितलियों की प्रजातियां, 8 साल तक किया गया रिसर्च
एसडीएम गोपाल बिनवाल ने बताया की त्यागी रोड पर 64 अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे. लेकिन व्यापारियों ने बुधवार तक समय मांगा था. जिसके बाद व्यापारियों ने मंगलवार को खुद ही अतिक्रमण तोड़ दिया है.