ETV Bharat / state

मसूरी मॉल रोड के पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर व्यापारियों का धरना, भाजपा नेता ने जताया एतराज - भाजपा नेता ने धरना प्रदर्शन पर जताया एतराज

मसूरी मॉल रोड का काम कई दिनों से अधर में लटका हुआ है. जिसको लेकर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में ग्रीन चौक पर एक बार फिर से धरना प्रदर्शन किया गया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश ढौंडियाल ने व्यापारियों और आम लोगों के द्वारा किये जा रहे इस प्रदर्शन पर एतराज जताया है.

मालरोड के पुनर्निर्माण के कार्यों को लेकर व्यापारियों का धरना
मालरोड के पुनर्निर्माण के कार्यों को लेकर व्यापारियों का धरना
author img

By

Published : May 16, 2023, 4:10 PM IST

Updated : May 16, 2023, 5:59 PM IST

मसूरी मॉल रोड के पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर व्यापारियों का धरना

मसूरी: मॉल रोड पर 7 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. मसूरी मॉल रोड के मुख्य चौराहों का हाल बेहाल है. पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है, परंतु अभी तक माल रोड की सड़कों का निर्माण और चौराहों का निर्माण नहीं हो पाया है. जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इसे लेकर एक बार फिर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में मसूरी के ग्रीन चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया.

मालवाहक वाहन गड्ढे में धंस गया था: इस दौरान उत्तराखंड की भाजपा सरकार, लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. दरअसल मॉल रोड पर चल रहे कार्य को लेकर ग्रीन चौक पर एक मालवाहक वाहन गड्ढे में धंस गया. जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई. लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी की मदद से माल वाहन को निकाला गया, और यातायात को सुचारू किया गया. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी का पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में अभी तक मॉल रोड के मुख्य चौराहों का हाल बदहाल है.

स्थानीय व्यापारियों को हो रहा नुकसान: सड़क का निर्माण नहीं हो पाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है. परंतु जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. सुस्त गति से चल रहे कार्यों को लेकर लोगों को भारी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि जब तक जिलाधिकारी देहरादून और एसडीएम मसूरी द्वारा उनको ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मसूरी के व्यापारी और स्थानीय निवासी मसूरी के पर्यटन सीजन पर निर्भर रहते हैं. जिस सुस्त गति से काम किया जा रहा है, उससे साफ है कि इस बार का पर्यटन सीजन प्रभावित होगा. जिसका सीधा नुकसान स्थानीय व्यापारी और आमजन को भुगतना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: मसूरी यमुना पेयजल योजना: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सीएम धामी और अनिल बलूनी का जताया आभार

भाजपा नेता ने धरना प्रदर्शन पर जताया एतराज: वहीं धरना स्थल पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश ढौंडियाल ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी किए जाने पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मसूरी मॉल रोड को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाए जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. मसूरी के इतिहास में पहली बार मॉल रोड में सर्विस लाइन डाली गई है. सीवरेज लाइनों का काम पूरा कर दिया गया है. मसूरी में 144 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना के तहत पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है. जिसका सीधा लाभ मसूरी की जनता को मिलेगा.

सड़कों के निर्माण में बीच में बारिश होने के कारण देरी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन लगातार मॉल रोड के मुख्य चौराहों के निर्माण कराने को लेकर तेजी से काम कर रहे हैं. मसूरी नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने कहा कि प्रशासन बहुत तेजी से मॉल रोड के चौराहों के निर्माण का कार्य कर रहा है. परंतु स्थानीय लोगों का सहयोग ना मिलने के कारण कार्यदाई संस्था को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय जनता और व्यापारी उनका पूर्व की तरह सहयोग करें तो मॉल रोड में होने वाले कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

मसूरी मॉल रोड के पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर व्यापारियों का धरना

मसूरी: मॉल रोड पर 7 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. मसूरी मॉल रोड के मुख्य चौराहों का हाल बेहाल है. पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है, परंतु अभी तक माल रोड की सड़कों का निर्माण और चौराहों का निर्माण नहीं हो पाया है. जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इसे लेकर एक बार फिर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में मसूरी के ग्रीन चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया.

मालवाहक वाहन गड्ढे में धंस गया था: इस दौरान उत्तराखंड की भाजपा सरकार, लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. दरअसल मॉल रोड पर चल रहे कार्य को लेकर ग्रीन चौक पर एक मालवाहक वाहन गड्ढे में धंस गया. जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई. लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी की मदद से माल वाहन को निकाला गया, और यातायात को सुचारू किया गया. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी का पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में अभी तक मॉल रोड के मुख्य चौराहों का हाल बदहाल है.

स्थानीय व्यापारियों को हो रहा नुकसान: सड़क का निर्माण नहीं हो पाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है. परंतु जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. सुस्त गति से चल रहे कार्यों को लेकर लोगों को भारी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि जब तक जिलाधिकारी देहरादून और एसडीएम मसूरी द्वारा उनको ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मसूरी के व्यापारी और स्थानीय निवासी मसूरी के पर्यटन सीजन पर निर्भर रहते हैं. जिस सुस्त गति से काम किया जा रहा है, उससे साफ है कि इस बार का पर्यटन सीजन प्रभावित होगा. जिसका सीधा नुकसान स्थानीय व्यापारी और आमजन को भुगतना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: मसूरी यमुना पेयजल योजना: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सीएम धामी और अनिल बलूनी का जताया आभार

भाजपा नेता ने धरना प्रदर्शन पर जताया एतराज: वहीं धरना स्थल पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश ढौंडियाल ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी किए जाने पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मसूरी मॉल रोड को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाए जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. मसूरी के इतिहास में पहली बार मॉल रोड में सर्विस लाइन डाली गई है. सीवरेज लाइनों का काम पूरा कर दिया गया है. मसूरी में 144 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना के तहत पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है. जिसका सीधा लाभ मसूरी की जनता को मिलेगा.

सड़कों के निर्माण में बीच में बारिश होने के कारण देरी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन लगातार मॉल रोड के मुख्य चौराहों के निर्माण कराने को लेकर तेजी से काम कर रहे हैं. मसूरी नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने कहा कि प्रशासन बहुत तेजी से मॉल रोड के चौराहों के निर्माण का कार्य कर रहा है. परंतु स्थानीय लोगों का सहयोग ना मिलने के कारण कार्यदाई संस्था को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय जनता और व्यापारी उनका पूर्व की तरह सहयोग करें तो मॉल रोड में होने वाले कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : May 16, 2023, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.