देहरादून: नगर निगम देहरादून की तरफ से जारी व्यापारियों से लाइसेंस शुल्क का उद्योग व्यापार मंडल समिति ने विरोध जताया. ऐसे में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने लाइसेंस शुल्क और हाउस टैक्स बढ़ाए जाने के संबंध में मेयर सुनील उनियाल गामा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया. इस दौरान व्यापारी मंडल महामंत्री ने बताया कि लाइसेंस फीस संबंधी प्रस्ताव को लेकर मेयर से वार्ता हुई. फिलहाल, इस मामले में मेयर सुनील उनियाल गामा ने व्यापारियों को शुल्क घटाने का आश्वासन दिया है.
समिति के प्रदेश महामंत्री ने बताया कि नगर निगम देहरादून द्वारा महानगर देहरादून के सभी व्यापारियों, थ्री व्हीलर, टेंपो, ढाबा, होटल, पेट्रोल पंप, वेडिंग प्वाइंट संचालकों पर पर भारी लाइसेंस फीस लगाए जाने पर विचार कर रहा है. व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल ने लाइसेंस शुल्क और 40% हाउस टैक्स बढ़ाने के संबंध में मेयर सुनील उनियाल गामा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा पहले ही हाउस टैक्स का लगभग 5 गुना भारी भरकम टैक्स लिया जा रहा है. साल 2017 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लगाए जाते समय आश्वासन दिया गया था कि सभी टैक्स को खत्म कर एक टैक्स जीएसटी ही देना होगा. लेकिन धीरे-धीरे कई प्रकार के टैक्स खाद्य विभाग द्वारा लाइसेंस, मंडी समिति का लाइसेंस ,श्रम विभाग का लाइसेंस ,बाट एवं माप विभाग का लाइसेंस जैसे कई टैक्स व्यापारियों पर थोप दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:देहरादून: न्यू ट्रैफिक प्लान से नहीं होगी दिक्कत, वन-वे को लेकर एडवाइजरी जारी
अब नगर निगम द्वारा लाइसेंस फीस के रूप में भारी भरकम टैक्स लगाने की तैयारी भी की जा रही है. वहीं, नगर निगम ने पहले 20 प्रतिशत हाउस टैक्स लगाया था, लेकिन बाद में 20 प्रतिशत और बढ़ाकर लिया जा रहा है. उद्योग व्यापार मंडल समिति विरोध करते हुए अपील की है पुराने रेट पर ही हाउस टैक्स नगर निगम द्वारा लिया जाए. उद्योग व्यापार मंडल समिति व्यापारी मंडल के महामंत्री ने बताया कि लाइसेंस फीस संबंधी प्रस्ताव को लेकर मेयर से वार्ता की गई. मामले में मेयर सुनील उनियाल गामा ने लाइसेंस शुल्क घटाने का आश्वासन दिया.