ऋषिकेश: देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लच्छीवाला में बने टोल प्लाजा के खिलाफ व्यापारिक संगठन सड़क पर उतर आए हैं. शहर में स्थानीय व्यापारियों ने टोल प्लाजा का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि राजमार्ग चौड़ीकरण पूरा हुए बिना टैक्स की वसूली करना पूरी तरह से अवैध है. उन्होंने टोल प्लाजा को हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में बताते हुए कहा कि यह कानूनन गलत है.
शुक्रवार को नगर क्षेत्र के कई व्यापारिक संगठन से जुड़े कारोबारी दून तिराहे पर पहुंचे. उन्होंने लच्छीवाला में बने टोल प्लाजा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान गढ़वाल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव जयेंद्र रमोला ने कहा कि राजमार्ग का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ. अभी से टोल टैक्स वसूली शुरू कर दी गई है, जोकि पूरी तरह से गलत है.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार पेश करेगी 56 हजार 900 करोड़ का बजट, कैबिनेट में 24 प्रस्तावों पर मुहर
उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद की विधानसभा क्षेत्रों के विधायक स्थानीय लोगों की लड़ाई लड़कर टोल फ्री कराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ऋषिकेश एक ऐसी विधानसभा है, जहां के विधायक इस मुद्दे पर गंभीर नहीं हैं. रमोला ने ऋषिकेश क्षेत्र के निजी और व्यवसायिक वाहनों को टोल टैक्स में छूट देने की मांग की है.
पढ़ें- सरकारी स्कूल की भूमि पर दबंगों का कब्जा, मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचा मामला
वहीं, प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि ऋषिकेश के रहने वाले टोल प्लाजा से 3 किलोमीटर पहले भानियावाला में ही राजमार्ग पर चढ़ते हैं. उन्होंने मांग का कि जबतक अधूरी कनेक्टिंग रोड पूरी नहीं होती है, तबतक टोल टैक्स को बंद करना चाहिए.