ऋषिकेशः तीर्थनगरी ऋषिकेश के व्यापारियों ने शहर के 3 लोगों पर आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करने का आरोप (Allegations of blackmailing RTI activists) लगाया है. व्यापारियों ने इस संबंध में देहरादून तिराहे से कोतवाली तक पहले जुलूस निकाला और फिर व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस को ज्ञापन देकर ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा व्यापारियों को दिया है.
बता दें कि शहर के व्यापारी पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक, देहरादून चौराहे पर एकत्रित हुए. सभी व्यापारियों ने आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. इसके बाद व्यापारी जुलूस की शक्ल के रूप में कोतवाली पहुंच गए. व्यापारियों ने कोतवाली में एकता जिंदाबाद के नारे लगाए. व्यापारियों ने कोतवाल रवि सैनी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करने वालों के नाम का खुलासा किया. व्यापारियों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरटीआई ब्लैकमेलरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में यातायात नियम तोड़ने वाले 20 वाहन चालकों का चालान, उधमसिंह नगर में कैंटर चोर अरेस्ट
व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा (President of Board of Trade Lalit Mohan Mishra) ने बताया कि तीन लोग आपस में संगठित होकर व्यापारियों के छोटे-छोटे निर्माण पर आरटीआई लगा रहे हैं. उनकी शिकायतें विभाग से करके मुंह बंद करने के लिए रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं. व्यापारी इनसे बहुत परेशान हैं. यदि समय रहते इन पर लगाम नहीं लगाई गई तो आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करने वालों के हौसले ज्यादा बुलंद हो जाएंगे. व्यापारी नेता रवि जैन ने बताया कि आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करने वाले यह तीन लोग डायरेक्ट व्यापारियों से रकम लेते भी नहीं है. इसके लिए उन्होंने प्रभाकर मार्केट में ठिकाना बनाया है. जहां एक व्यापारी डिमांड की गई रकम की वसूली करता है.
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली में उनसे मुलाकात की है. उन्होंने अपनी मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा है. जिन लोगों के खिलाफ आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगे हैं, उनकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.