ETV Bharat / state

ट्रैक्टर चालकों का गोरखधंधा, नदी में फंसे वाहनों को निकालने के नाम पर वसूली - evacuating vehicles trapped in rishikesh Bean river

ऋषिकेश में इन दिनों मदद की नाम पर ट्रैक्टर स्वामी अवैध वसूली का खेल खेल रहे हैं. आरोप है कि बीन नदी में ये लोग पहले गड्ढा खोदते हैं और फिर वहां फंसने वाले वाहनों को निकालने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं.

Tractor drivers doing illegal recovery
ट्रैक्टर चालकों का गोरखधंधा
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 4:49 PM IST

ऋषिकेश: कुछ लालची लोग अपने स्वार्थ के लिए लोगों की जान को आफत में डाल रहे हैं. जी हां, चीला मोटर मार्ग पर पड़ने वाली बरसाती नदी बीन में कुछ लोगों द्वारा गड्ढे किये गए हैं, जिसकी वजह से गाड़ियां वहां फंस जाती है. जिसके बाद वहां खड़े ट्रैक्टर लोगों से गाड़ियां निकालने के लिए मोटी रकम वसूलने का काम कर रहे हैं. रेंज अधिकारी मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कह रहे हैं.

चीला हरिद्वार मोटर मार्ग पर बीन नदी में इन दिनों बारिश का पानी आ रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में अगर भारी बारिश होती है तो नदी में जलस्तर बढ़ जाता है, लेकिन इन दिनों नदी में पानी कम है. नदी के आस-पास गांव के रहने वाले कुछ ट्रैक्टर चालकों ने बीन नदी के कुछ हिस्सों में गड्ढे कर दिए हैं, जिसकी वजह से नदी पार करते समय वाहन फंस जाता है.

इसी बात का फायदा उठाते हुए वहां पहले से खड़े कुछ ट्रैक्टर चालक वाहन निकालने के एवज में वाहन स्वामियों से मोटी रकम वसूल रहे हैं. खबर है कि एक वाहन को निकालने के लिए 4 से 5 हजार तक वसूला जा रहा हैं. इतना ही नहीं कई बार तो बाइक सवार इसमें गिरने की वजह से चोटिल हो चुके हैं.

अन्य राज्यों से ऋषिकेश घूमने आने वाले लोग इस नदी को पार करते समय फंस जाते हैं. उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. ऐसे में यहां से वापस जाने वाला पर्यटकों पर इसका गलत असर पड़ता है, जिसके कारण पर्यटकों की नजर में प्रदेश की छवि धूमिल होती है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ में फर्जी टेस्टिंग की जांच डेढ़ महीने बाद भी जारी, कार्रवाई कब?

गोहरी रेंज अधिकारी धीर सिंह ने कहा कि मामले की पुलिस से शिकायत की जाएगी. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. नदी में जो गड्ढे किये गए हैं, उनको पुलिस का सहयोग लेकर जेसीबी से भर दिया जाएगा. ताकि आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

उन्होंने कहा कि वन कर्मियों द्वारा लोगों को आवाजाही करने के लिए रोका जाता है, लेकिन इस मार्ग से लोग हरिद्वार भी जाते हैं. इसके साथ ही कई गांव के लोग भी इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं. जिस कारण सभी को रोक पाना संभव नहीं हो पाता.

लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने कहा मामले की जानकारी मिली है. इस संबंध मे चीला पुलिस चौकी में ट्रैक्टर स्वामियों और स्थानीय लोगों को बुला कर मीटिंग की जाएगी. साथ ही उनको सख्त निर्देश दिए जाएंगे की फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए मोटी रकम ना वसूली जाए, उचित रकम लेकर कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर फिर से नदी में किसी भी व्यक्ति द्वारा गड्ढा किया जाएगा और इसकी लिखित शिकायत मुझे मिलेगी तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ऋषिकेश: कुछ लालची लोग अपने स्वार्थ के लिए लोगों की जान को आफत में डाल रहे हैं. जी हां, चीला मोटर मार्ग पर पड़ने वाली बरसाती नदी बीन में कुछ लोगों द्वारा गड्ढे किये गए हैं, जिसकी वजह से गाड़ियां वहां फंस जाती है. जिसके बाद वहां खड़े ट्रैक्टर लोगों से गाड़ियां निकालने के लिए मोटी रकम वसूलने का काम कर रहे हैं. रेंज अधिकारी मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कह रहे हैं.

चीला हरिद्वार मोटर मार्ग पर बीन नदी में इन दिनों बारिश का पानी आ रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में अगर भारी बारिश होती है तो नदी में जलस्तर बढ़ जाता है, लेकिन इन दिनों नदी में पानी कम है. नदी के आस-पास गांव के रहने वाले कुछ ट्रैक्टर चालकों ने बीन नदी के कुछ हिस्सों में गड्ढे कर दिए हैं, जिसकी वजह से नदी पार करते समय वाहन फंस जाता है.

इसी बात का फायदा उठाते हुए वहां पहले से खड़े कुछ ट्रैक्टर चालक वाहन निकालने के एवज में वाहन स्वामियों से मोटी रकम वसूल रहे हैं. खबर है कि एक वाहन को निकालने के लिए 4 से 5 हजार तक वसूला जा रहा हैं. इतना ही नहीं कई बार तो बाइक सवार इसमें गिरने की वजह से चोटिल हो चुके हैं.

अन्य राज्यों से ऋषिकेश घूमने आने वाले लोग इस नदी को पार करते समय फंस जाते हैं. उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. ऐसे में यहां से वापस जाने वाला पर्यटकों पर इसका गलत असर पड़ता है, जिसके कारण पर्यटकों की नजर में प्रदेश की छवि धूमिल होती है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ में फर्जी टेस्टिंग की जांच डेढ़ महीने बाद भी जारी, कार्रवाई कब?

गोहरी रेंज अधिकारी धीर सिंह ने कहा कि मामले की पुलिस से शिकायत की जाएगी. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. नदी में जो गड्ढे किये गए हैं, उनको पुलिस का सहयोग लेकर जेसीबी से भर दिया जाएगा. ताकि आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

उन्होंने कहा कि वन कर्मियों द्वारा लोगों को आवाजाही करने के लिए रोका जाता है, लेकिन इस मार्ग से लोग हरिद्वार भी जाते हैं. इसके साथ ही कई गांव के लोग भी इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं. जिस कारण सभी को रोक पाना संभव नहीं हो पाता.

लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने कहा मामले की जानकारी मिली है. इस संबंध मे चीला पुलिस चौकी में ट्रैक्टर स्वामियों और स्थानीय लोगों को बुला कर मीटिंग की जाएगी. साथ ही उनको सख्त निर्देश दिए जाएंगे की फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए मोटी रकम ना वसूली जाए, उचित रकम लेकर कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर फिर से नदी में किसी भी व्यक्ति द्वारा गड्ढा किया जाएगा और इसकी लिखित शिकायत मुझे मिलेगी तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.