ETV Bharat / state

मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, रोडवेज बसों में सीट को लेकर हो रही मारामारी - पर्यटक स्थल मसूरी

मसूरी में पर्यटकों की ज्यादा भीड़ होने के कारण यात्रियों को रोडवेज की बसों में सीटें नहीं मिल पा रही है. साथ ही टिकटों के लिए मारामारी मची हुई है. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यात्रियों को दोगुने किराए पर अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड़ रहा है.

मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 5:27 PM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी इनदिनों पर्यटकों से गुलजार है. आलम ये है कि यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ बढ़ने से यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. बावजूद बसों में सीटें नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में यात्री टैक्सी के जरिए दोगुना किराया देकर अपने गंतव्यों तक पहुंच रहे हैं.

मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़.


मसूरी से देहरादून और देहरादून से मसूरी के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें संचालित होती हैं, लेकिन यात्रियों की तादाद के हिसाब से बसों की संख्या काफी कम है. पर्यटन सीजन के दौरान तो हालत काफी बदतर हो जाती है. इनदिनों मासोनिक लॉज और लाइब्रेरी बस स्टैंड पर बसों में सीट लेने के लिए मारामारी देखने को मिल रही है. साथ ही टिकट के लिए यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
टिकट घर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग रही है. पर्यटकों की भीड़ ज्यादा होने के कारण बस चालक भी नियमों को दरकिनार कर सीटों से ज्यादा यात्रियों को ले जा रहे हैं. उधर, पर्यटन सीजन पर चरमराती व्यवस्था को लेकर देश-विदेश से मसूरी पहुंचे पर्यटकों का सरकार और निगम के खिलाफ खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः टोल प्लाजा तोड़फोड़: बचाव में ठुकराल, कहा- घटना सही पायी गई तो ले लूंगा संन्यास


लुधियाना से आए पर्यटक सुदीप ने कहा कि वो हर साल गर्मी की छुट्टियों में मसूरी आते हैं. मसूरी से देहरादून जाने के लिए बसें काफी कम हैं. जिस कारण टिकट समय से नहीं मिल पा रही है. सीटों के मुकाबले बसों में ज्यादा सवारी बैठाया जा रहा है. ऐसे में किसी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पर्यटन सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए बसों की संख्या को बढ़ाया जाए.


वहीं, आगरा से पहुंचे पंकज कुमार ने कहा बस में सफर करना काफी मुश्किल हो गया है. वो 2 घंटे टिकट के लिए लाइन में खड़े हैं. बसों में बैठने के लिए जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में उन्हें खड़े होकर देहरादून जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा सरकार को पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया करानी चाहिए.


उधर, मेसोनिक बस स्टैंड पर तैनात अधिकारी ने बसों के ना होने का हवाला दिया. उनका कहना है कि पर्यटन सीजन में मौजूदा बस से अतिरिक्त चक्कर लगवाए जा रहे हैं, लेकिन यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए बसों की संख्या काफी कम है.

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी इनदिनों पर्यटकों से गुलजार है. आलम ये है कि यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ बढ़ने से यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. बावजूद बसों में सीटें नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में यात्री टैक्सी के जरिए दोगुना किराया देकर अपने गंतव्यों तक पहुंच रहे हैं.

मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़.


मसूरी से देहरादून और देहरादून से मसूरी के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें संचालित होती हैं, लेकिन यात्रियों की तादाद के हिसाब से बसों की संख्या काफी कम है. पर्यटन सीजन के दौरान तो हालत काफी बदतर हो जाती है. इनदिनों मासोनिक लॉज और लाइब्रेरी बस स्टैंड पर बसों में सीट लेने के लिए मारामारी देखने को मिल रही है. साथ ही टिकट के लिए यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
टिकट घर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग रही है. पर्यटकों की भीड़ ज्यादा होने के कारण बस चालक भी नियमों को दरकिनार कर सीटों से ज्यादा यात्रियों को ले जा रहे हैं. उधर, पर्यटन सीजन पर चरमराती व्यवस्था को लेकर देश-विदेश से मसूरी पहुंचे पर्यटकों का सरकार और निगम के खिलाफ खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः टोल प्लाजा तोड़फोड़: बचाव में ठुकराल, कहा- घटना सही पायी गई तो ले लूंगा संन्यास


लुधियाना से आए पर्यटक सुदीप ने कहा कि वो हर साल गर्मी की छुट्टियों में मसूरी आते हैं. मसूरी से देहरादून जाने के लिए बसें काफी कम हैं. जिस कारण टिकट समय से नहीं मिल पा रही है. सीटों के मुकाबले बसों में ज्यादा सवारी बैठाया जा रहा है. ऐसे में किसी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पर्यटन सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए बसों की संख्या को बढ़ाया जाए.


वहीं, आगरा से पहुंचे पंकज कुमार ने कहा बस में सफर करना काफी मुश्किल हो गया है. वो 2 घंटे टिकट के लिए लाइन में खड़े हैं. बसों में बैठने के लिए जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में उन्हें खड़े होकर देहरादून जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा सरकार को पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया करानी चाहिए.


उधर, मेसोनिक बस स्टैंड पर तैनात अधिकारी ने बसों के ना होने का हवाला दिया. उनका कहना है कि पर्यटन सीजन में मौजूदा बस से अतिरिक्त चक्कर लगवाए जा रहे हैं, लेकिन यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए बसों की संख्या काफी कम है.

Intro:summary
मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ होने के कारण यात्रियों को उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित रोडवेज की बसों से जाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है वह मसूरी देहरादून के लिए रोडवेज की बसों की कम संख्या के कारण यात्रियों को बसों में सीट से अधिक बैठा कर ले जाया जा रहा है जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है वहीं सोमवार को सुबह रोडवेज की बसों से जाने के लिए यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा

मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ होने के कारण उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित रोडवेज की बसों से जाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी यात्रियों को रोडवेज की टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ा और काफी समय के बाद उनको टिकट मुहैया कराया गया मसूरी के दोनों मासोनिक लॉज और लाइब्रेरी बस स्टैंड में यात्रियों की लंबी लाइन देखी गई और दूर-दूर से आए मसूरी घूमने यात्री को देहरादून वापिस जाने के लिए बस यही नहीं मिल पा रही है वह यात्री दोगुना पैसा देकर टैक्सी के माध्यम से देहरादून जा रहे हैं और वह भी समय पर नहीं मिल पा रही है


Body:मसूरी से देहरादून जाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा बसों की संख्या का बहुत कम है जिस कारण मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ होने के कारण बसों नियमानुसार यात्रियों को ले जाने का उल्लंघन करते हुए अत्यधिक यात्रियों को बसों के माध्यम से देहरादून ले जा रहे हैं उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा पर्यटन सीजन को लेकर की जाने वाली व्यवस्था चरमराती हुई नजर आ रही है वहां देश-विदेश से मसूरी आ रहे पर्यटकों को का सरकार और निगम के खिलाफ खासा आक्रोश देखा जा रहा है
लुधियाना से मसूरी घूमने आए सुदीप ने कहा कि वह हर साल मसूरी अपनी गर्मी की छुट्टी में आते हैं परंतु मसूरी में आवाजाही के साधन या तो बस से या टैक्सी परंतु गरीब और आम यात्री बस से ही सफर करता है उन्होंने कहा कि मसूरी से देहरादून जाने के लिए बस बहुत कम है जिस कारण बसों की टिकट समय से नहीं मिल पा रहे हैं और बसों में यात्री सीट संख्या से अधिक मात्रा में देहरादून जा रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है उन्होंने सरकार से मांग की है कि मसूरी में पर्यटन सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए बसों की संख्या को बढ़ाया जाए इससे पर्यटक मसूरी देहरादून यात्रा आराम से कर सके


Conclusion:प्रदेश के आगरा से आए पंकज कुमार ने कहा बस में सफर करना बहुत ही मुश्किल हो गया है जो 2 घंटे टिकट के लिए लाइन में खड़ा होने के बाद बस में बैठने की जगह ही उपलब्ध नहीं है वह उनको खड़े होकर देहरादून जाना पड़ा उन्होंने कहा कि एक और उत्तराखंड की सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही है वहां पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की बात कर रही है परंतु धरातल पर देखा जाए तो कुछ भी नहीं है

मसूरी में मेसोनिक बस स्टैंड में मौजूद अधिकारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि बसों के ना होने का हवाला दिया उनका कहना है कि पर्यटन सीजन में मौजूदा बस से अतिरिक्त चक्कर लगवाए जा रहे हैं परंतु यात्री की भारी संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बहुत कम है
Last Updated : Jun 24, 2019, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.