ETV Bharat / state

विकासनगर: हजारों की संख्या में बर्फबारी का लुफ्त उठाने चकराता पहुंचे सैलानी - Snowfall News

वीकेंड पर बर्फबारी का नजारा देखने के लिए भारी संख्या में सैलानी चकराता पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां के मनमोहक नजारों को देखकर पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं.

चकराता में बर्फबारी न्यूज Snowfall News in Chakrata
बर्फबारी का लुफ्त उठाते पर्यटक
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 7:37 PM IST

विकासनगर: चकराता में बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए देश के कई राज्यों से हजारों सैलानी पहुंचे रहे हैं. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी ने चकराता की सुंदर वादियों में चार चांद लगा दिए हैं. इस खूबसूरती के बीच पर्यटक बर्फ हाथों में लिए अठखेलिया करते नजर आ रहे हैं. साथ ही पर्यटक चकराता की प्राकृतिक सौंदर्य को खूब मजा ले रहे हैं.

चकराता में बर्फबारी का लुफ्त उठाने पहुंचे सैलानी.

बता दें कि चकराता से 7 किलोमीटर दूर ट्यूनी चकराता मोटर मार्ग पर स्थित ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में देवदार, बांज और बुरांश के बर्फ से ढ़के वृक्षों के नजारे हजारों की तादात में सैलानियों को अपनी खींच रहे हैं. जिसके चलते इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे भी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़े: इस शिवधाम में पूर्णाहुति देते ही होने लगती है बारिश, जानिए रोचक कथा

कोलकाता से आई पर्यटक मधुमिता ने बताया कि वो पहली बार चकराता घूमने आई हैं. जो चकराता की सुंदर प्राकृतिक नजारों को देखकर हर्षित हैं. वहीं, दिल्ली से आए सुशील ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ सीजन की पहली बर्फबारी का नजारा देखने आए हैं. साथ ही कहा कि यहां के स्थानीय लोगों का व्यवहार बहुत ही सरल और सौम्य है.

विकासनगर: चकराता में बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए देश के कई राज्यों से हजारों सैलानी पहुंचे रहे हैं. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी ने चकराता की सुंदर वादियों में चार चांद लगा दिए हैं. इस खूबसूरती के बीच पर्यटक बर्फ हाथों में लिए अठखेलिया करते नजर आ रहे हैं. साथ ही पर्यटक चकराता की प्राकृतिक सौंदर्य को खूब मजा ले रहे हैं.

चकराता में बर्फबारी का लुफ्त उठाने पहुंचे सैलानी.

बता दें कि चकराता से 7 किलोमीटर दूर ट्यूनी चकराता मोटर मार्ग पर स्थित ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में देवदार, बांज और बुरांश के बर्फ से ढ़के वृक्षों के नजारे हजारों की तादात में सैलानियों को अपनी खींच रहे हैं. जिसके चलते इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे भी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़े: इस शिवधाम में पूर्णाहुति देते ही होने लगती है बारिश, जानिए रोचक कथा

कोलकाता से आई पर्यटक मधुमिता ने बताया कि वो पहली बार चकराता घूमने आई हैं. जो चकराता की सुंदर प्राकृतिक नजारों को देखकर हर्षित हैं. वहीं, दिल्ली से आए सुशील ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ सीजन की पहली बर्फबारी का नजारा देखने आए हैं. साथ ही कहा कि यहां के स्थानीय लोगों का व्यवहार बहुत ही सरल और सौम्य है.

Intro:विकासनगर वीकेंड पर बर्फबारी का नजारा देखने उमड़े चकराता में सैलानी काफी संख्या में सैलानी पहुंचने पर घंटो जाम की स्थिति बनी रही


Body:वीकेंड पर चकराता में हजारों सैलानी पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी का लुफ्त उठाया वही बच्चे महिला पुरुष बर्फ के गोले बनाकर हाथ में लिए हुए अठखेलिया खेलते हुए नजर आए चकराता की सुंदर वादियों का लुफ्त उठाने कोलकाता दिल्ली वे देश के कई राज्यों से पहुंचे पर्यटकों ने चकराता की प्राकृतिक सौंदर्य को खूब सराहा चकराता से 7 किलोमीटर दूर ट्यूनी चकराता मोटर मार्ग पर ऊंची पर्वत श्रंखलाऐं देवदार बांज बुरांश के वृक्षों बर्फ से लद कद नजारा हजारों की तादात में सैलानियों को अपनी और खींच लाएं पर्यटकों का जमावड़ा ऐसा की मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही बावजूद इसके पर्यटकों ने आपसी सहयोग से वाहनों का आवागमन सुचारू किया.


Conclusion:वहीं कोलकाता से आई मधुमिता ने बताया कि मैं पहली बार चकराता घूमने आई हूं और चकराता की सुंदर प्राकृतिक नजारे को देखकर मैं हर्षित व पर पुलिस हूं मैं दोबारा जरूर घूमने आऊंगी वहीं दिल्ली से आए सुशील ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ आया हूं सीजन की पहली बर्फबारी का नजारा बड़ा ही मनमोहक है प्रकृति का असली आनंद अगर लेना है तो चकराता के इस ग्रामीण परिवेश मैं आए हैं यहां के लोगों का व्यवहार बहुत ही सरल सौम्य है यहां के लोगों से मिलकर हमें खुशी हुई और मैं सभी को यह संदेश देना चाहता हूं कि अगर कहीं घूमने और प्राकृतिक सुंदरता का नजारा देखना है तो चकराता चले आइए सरल सौम्य व्यवहार के व्यक्तित्व के धनी यहां के लोग व प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है. बाइट_ मधुमिता _पर्यटक कोलकाता से बाइट _सुशील_ पर्यटक दिल्ली से p2c
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.