ETV Bharat / state

मसूरी में दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने कराया मामला शांत - मसूरी माल रोड पर अफरा तफरी

मसूरी में शनिवार देर रात दो अलग-अलग मामले में दो गुटों में विवाद हो गया, जिसको शांत कराने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

mussoorie
पर्यटकों और स्थानीयों में मारपीट
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 12:49 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में शनिवार देर रात दो अलग-अलग मामले में दो गुटों में विवाद हो गया, जिसको शांत कराने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. आरोप है कि शराब के नशे में धुत पर्यटकों ने स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौच की. जिसको लेकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों में जमकर हाथापाई भी हुई. वहीं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों में हुई हाथापाई को लेकर माल रोड में अफरा-तफरी मच गई.

मसूरी में दो गुटों में मारपीट.

पुलिस ने दो गुटों में शामिल करीब एक दर्जन लोगों को कोतवाली ले गई. वहीं, स्थानीय देवेन्द्र गुनसोला ने बताया कि कि कुछ पर्यटक उनकी दुकान में सामान लेने के लिये आये. वही सामान लेते हुए पर्यटकों द्वारा उनसे अभ्रदता की गई, जिसको लेकर दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ. जबकि पर्यटक का कहना है कि उन्होंने दुकानदार से सामान को लेकर पैसों के बारे में पूछा तो दुकानदार ने उनके साथ बदसलूकी कर दुकान से बाहर जाने के लिये कहा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

ये भी पढ़ें: किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, इस योजना से बदलेगी तस्वीर

हार्न बजाने को लेकर विवाद

वहीं, दूसरी ओर मसूरी स्टेट बैंक के पास स्थानीय युवकों और पर्यटकों के बीच कार का हार्न बजाने को लेकर विवाद हो गया, जिससे माल रोड में अफरा-तफरी मच गई. वहीं बवाल को देखते हुए कई दुकानदारों को दुकान बंद करनी पड़ी. दो गुटों के बीच बवाल की सूचना मिलते मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को कोतवाली ले गई. जहां दोनों गुटों द्वारा तहरीर दी गई है. वहीं, पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों का मेडिकल करवाया गया.

मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने कहा कि कानून का अपने हाथ में लेने वाले लोगों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी के साथ भी किसी ने मारपीट या अभ्रदता की है तो पुलिस में शिकायत करनी चाहिए.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में शनिवार देर रात दो अलग-अलग मामले में दो गुटों में विवाद हो गया, जिसको शांत कराने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. आरोप है कि शराब के नशे में धुत पर्यटकों ने स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौच की. जिसको लेकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों में जमकर हाथापाई भी हुई. वहीं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों में हुई हाथापाई को लेकर माल रोड में अफरा-तफरी मच गई.

मसूरी में दो गुटों में मारपीट.

पुलिस ने दो गुटों में शामिल करीब एक दर्जन लोगों को कोतवाली ले गई. वहीं, स्थानीय देवेन्द्र गुनसोला ने बताया कि कि कुछ पर्यटक उनकी दुकान में सामान लेने के लिये आये. वही सामान लेते हुए पर्यटकों द्वारा उनसे अभ्रदता की गई, जिसको लेकर दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ. जबकि पर्यटक का कहना है कि उन्होंने दुकानदार से सामान को लेकर पैसों के बारे में पूछा तो दुकानदार ने उनके साथ बदसलूकी कर दुकान से बाहर जाने के लिये कहा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

ये भी पढ़ें: किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, इस योजना से बदलेगी तस्वीर

हार्न बजाने को लेकर विवाद

वहीं, दूसरी ओर मसूरी स्टेट बैंक के पास स्थानीय युवकों और पर्यटकों के बीच कार का हार्न बजाने को लेकर विवाद हो गया, जिससे माल रोड में अफरा-तफरी मच गई. वहीं बवाल को देखते हुए कई दुकानदारों को दुकान बंद करनी पड़ी. दो गुटों के बीच बवाल की सूचना मिलते मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को कोतवाली ले गई. जहां दोनों गुटों द्वारा तहरीर दी गई है. वहीं, पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों का मेडिकल करवाया गया.

मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने कहा कि कानून का अपने हाथ में लेने वाले लोगों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी के साथ भी किसी ने मारपीट या अभ्रदता की है तो पुलिस में शिकायत करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.