ऋषिकेश: गंगा में लोगों के डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लापरवाही की वजह से आए दिन कोई न कोई गंगा में डूबकर अपनी जान गंवा रहा है. बीते देर शाम दिल्ली से आया एक पर्यटक गंगा में नहाते समय डूब (Tourist dies due to drowning in Ganga) गया. उसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम (Rishikesh SDRF Rescue) जुटी हुई है. लक्ष्मण झूला से लेकर बैराज तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि 6 लोगों का दल दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया हुआ था. दिल्ली से आए यह सभी लोग दोस्त बताए जा रहे हैं. लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित गोवा बीच के पास यह लोग मौज मस्ती करते समय गंगा में नहाने लगे. तभी अचानक तीन लोग गंगा के तेज बहाव में फंस गए. लोगों को डूबते देख वहां से गुजर रहे राफ्टिंग वालों ने तीन पर्यटकों में से दो को बचा लिया. लेकिन एक पर्यटक जिसका नाम तनुज बताया जा रहा है, वह तेज बहाव में बह गया.
पढ़ें-हरिद्वार में डूबने से युवक की मौत, 12 साल की लड़की फंदे से झूली
पर्यटक के डूबने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को बुलाया. एसडीआरएफ टीम द्वारा गंगा में लक्ष्मण झूला से लेकर बैराज जलाशय तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए सभी लोग दिल्ली की एक आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं. डूबने वाले पर्यटक का नाम तनुज (24) पुत्र संजय कुमार, निवासी सिल्वर पार्क ईस्ट दिल्ली बताया जा रहा है. पुलिस ने पर्यटक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.