मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में विकेंड पर छुट्टियां बिताने पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं. काफी समय के बाद मसूरी में इस तरह की भीड़ देखी गई है, लेकिन पर्यटकों को अव्यवस्था के चलते परेशानियों से दो चार भी होना पड़ा. व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में पुलिस-प्रशासन नाकाम नजर आया.
दरअसल, मसूरी में मॉल रोड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. जिसकी लागत करीब 7 करोड़ रुपए है. सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण के काम के चलते पर्यटकों को मॉल रोड पर घूमने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. दूसरी ओर मसूरी में लगातार लग रहे जाम से भी पर्यटकों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है.
मसूरी में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है, लेकिन करीब 32 करोड़ रुपए की लागत से मसूरी पेट्रोल पंप के पास बनी पार्किंग सफेद हाथी साबित हो रहा है. पर्यटन विभाग की लापरवाही के कारण 212 गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता रखने वाली पार्किंग का संचालन नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. स्थानीय निवासी अमित गुप्ता ने बताया कि शासन प्रशासन की ओर से मसूरी में आने वाले पर्यटन सीजन को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है. ऐसे में मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ ने शासन-प्रशासन की तमाम तैयारियों की पोल खोल दी है.
उन्होंने कहा कि हर साल जिलाधिकारी और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पर्यटन सीजन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जाती थी. बैठक में सभी अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इसका खामियाजा पर्यटन सीजन में स्थानीय लोगों, व्यवसायियों और पर्यटकों को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने पर्यटन सीजन को लेकर ठोस योजना बनाने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः विदेशी सैलानियों की पहली पसंद बनी कसार देवी, यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांति करती है आकर्षित
मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों के चेहरे खिले हैं. लेकिन शासन प्रशासन की ओर से की जाने वाली व्यवस्था नाकाफी साबित हुई है. जिसके चलते पर्यटकों को तमाम दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मसूरी में पार्किंग की व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाए.
पर्यटकों का कहना है कि पहाड़ों की रानी मसूरी अपनी खूबसूरती और स्वच्छ वातावरण के लिए जानी जाती है. इन दिनों मॉल रोड पर काम चल रहा है, जिसके चलते भी अव्यवस्थाएं हो रही है. मसूरी में पहले से ही जाम की समस्या चली आ रही है, लेकिन दुर्भाग्यवश आज तक न सरकार, न ही प्रशासन ने जाम के झाम से निपटने के लिए कोई ठोस योजना बनाई. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मसूरी को व्यवस्थित करने के साथ जाम से निपटने के लिए ठोस कार्रवाई करें.
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है. मसूरी में 90 फीसदी होटल पैक है. उन्होंने कहा कि मसूरी में पर्यटन सीजन को लेकर शासन-प्रशासन की ओर से जल्द बैठक करनी होगी. ताकि, पर्यटन सीजन को लेकर सभी विभागों में आपसी सामंजस्य बनाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके.