ETV Bharat / state

बदरीनाथ मास्टर प्लान को लेकर पर्यटन सचिव ने स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों के साथ की बैठक

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर बदरीविशाल के दर्शन किए. साथ ही बदरीनाथ मास्टर प्लान को लेकर व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ महानिर्माण योजना पर 424 करोड़ का बजट प्रस्तावित है‌.

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:08 PM IST

badrinath master plan
बदरीनाथ मास्टर प्लान

देहरादूनः बदरीनाथ धाम को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने के लिए 424 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है तो वहीं, धाम को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान को लेकर मंगलवार को पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बदरीनाथ धाम के स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों व हक-हकूकधारियों से बदरीनाथ महानिर्माण योजना के विषय में बैठक की. बैठक के दौरान मास्टर प्लान के संबंध में लोगों की आपत्तियों और समस्याओं का निवारण भी किया.

बता दें कि यात्री सुविधाओं के लिए मास्टर प्लान तीन चरणों में प्रस्तावित है. पहले चरण में शेष नेत्र और बदरीश झील का सौंदर्यीकरण किया जाना है. दूसरे चरण में बदरीनाथ धाम परिसर और आसपास के स्थलों का सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण होना है. इसके बाद तीसरे चरण में शेष नेत्र से बदरीनाथ मंदिर तक आस्थापथ निर्माण करना प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ेंः दीपावली पर उल्लुओं को शिकारियों से बचाने के लिए अलर्ट पर राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन

वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बदरी विशाल के दर्शन भी किए और व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बदरीनाथ मास्टर प्लान को आध्यात्मिक क्षेत्र बदरीनाथ धाम के विकास हेतु महत्त्वपूर्ण महायोजना बताया है. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ महानिर्माण योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लागू हो रही दूरदर्शी योजना है. महानिर्माण योजना पर 424 करोड़ का बजट प्रस्तावित है‌, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचेगा और बदरीनाथ धाम में यात्री सुविधाओं का विकास होगा.

उन्होंने कहा कि बदरीनाथ मास्टर प्लान केंद्र के सहयोग से लागू हो रही महत्त्वपूर्ण परियोजना है, जो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बदरीनाथ धाम को ज्यादा आध्यात्मिक नगरी के रूप में सुविधा-संपन्न बनाने हेतु मास्टर प्लान को लागू किए जाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है.

देहरादूनः बदरीनाथ धाम को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने के लिए 424 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है तो वहीं, धाम को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान को लेकर मंगलवार को पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बदरीनाथ धाम के स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों व हक-हकूकधारियों से बदरीनाथ महानिर्माण योजना के विषय में बैठक की. बैठक के दौरान मास्टर प्लान के संबंध में लोगों की आपत्तियों और समस्याओं का निवारण भी किया.

बता दें कि यात्री सुविधाओं के लिए मास्टर प्लान तीन चरणों में प्रस्तावित है. पहले चरण में शेष नेत्र और बदरीश झील का सौंदर्यीकरण किया जाना है. दूसरे चरण में बदरीनाथ धाम परिसर और आसपास के स्थलों का सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण होना है. इसके बाद तीसरे चरण में शेष नेत्र से बदरीनाथ मंदिर तक आस्थापथ निर्माण करना प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ेंः दीपावली पर उल्लुओं को शिकारियों से बचाने के लिए अलर्ट पर राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन

वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बदरी विशाल के दर्शन भी किए और व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बदरीनाथ मास्टर प्लान को आध्यात्मिक क्षेत्र बदरीनाथ धाम के विकास हेतु महत्त्वपूर्ण महायोजना बताया है. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ महानिर्माण योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लागू हो रही दूरदर्शी योजना है. महानिर्माण योजना पर 424 करोड़ का बजट प्रस्तावित है‌, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचेगा और बदरीनाथ धाम में यात्री सुविधाओं का विकास होगा.

उन्होंने कहा कि बदरीनाथ मास्टर प्लान केंद्र के सहयोग से लागू हो रही महत्त्वपूर्ण परियोजना है, जो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बदरीनाथ धाम को ज्यादा आध्यात्मिक नगरी के रूप में सुविधा-संपन्न बनाने हेतु मास्टर प्लान को लागू किए जाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.