देहरादून: उत्तराखंड में अभी राजस्व पुलिस को लेकर बहस चल ही रही है कि पर्यटन विभाग राज्य में अब नई पुलिसिंग तैयार करने पर विचार करने लगा है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने प्रदेश में पर्यटन पुलिस गठित करने का खाका तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. खास बात ये है कि ये पुलिस पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटकों से जुड़ी सभी गतिविधियों पर न केवल नजर रखेगी बल्कि व्यवस्थाएं बनाने का भी काम करेगी.
बता दें कि धामी सरकार ने हाल ही में कैबिनेट बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही पर्यटक क्षेत्रों में राजस्व पुलिस की जगह रेगुलर पुलिस लगाने का फैसला लिया गया. अब पर्यटन विभाग भी राज्य में अपनी नई पुलिसिंग को स्थापित करने की तैयारी कर रहा है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की मानें तो राज्य में पर्यटन पुलिस (tourism police in uttarakhand) तैयार की जाएगी. ये पर्यटन पुलिस पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटकों की स्थिति पर न केवल निगरानी रखेगी बल्कि इन क्षेत्रों में तमाम व्यवस्थाओं को भी देखने का काम करेगी.
पढे़ं- उत्तराखंड में अब नहीं दिखेगी 'गांधी पुलिस'! धामी सरकार के इस फैसले से पुलिस को मिलेगा और 'बल'
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटन पुलिस स्थापित करने को लेकर खाका तैयार किया जाए. इसके लिए अलग ढांचा तैयार करने तक की बात भी उन्होंने कही है. इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में कई रिजॉर्ट और निर्माण किए जा रहे हैं. ऐसे सभी जगह की जानकारी पर्यटन पुलिस रखेगी. इस दौरान पर्यटक को की तमाम समस्याओं का समाधान भी पर्यटन पुलिस के माध्यम से हो सकेगा.