देहरादून: चारधाम यात्रा शुरू होने में 7 दिन का समय बचा हुआ है. शासन और प्रशासन ने चारधाम यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. सोमवार का यात्रा तैयारी को लेकर पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.
पढ़ें- लाखों रुपये की स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, NDPS के तहत मुकदमा दर्ज
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हाल ही में राज्य सरकार ने निर्वायन आयोग को पत्र लिखा था. जिसके तहत चारधाम यात्रा की तैयारी और प्रमोशन के लिए निर्वाचन आयोग से समय मांगा गया था. निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को चारधाम यात्रा की भूलभूत सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाओं का दुरुस्थ करने की परमिशन दे दी थी. निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने बाद पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज ने तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री ने व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
30 अप्रैल से ऑल वेदर रोड का काम बंद
चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए 30 अप्रैल से ही ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम बंद कर दिया जाएगा. एक मई से 7 मई के बीच सड़क पर पड़े मलबे को हटा दिया जाएगा, ताकि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. इसे अवाला यात्रा मार्गों पर पर्याप्त मात्रा में जेसीबी लगाने के निर्देश दिए गए है, ताकि बारिश और अन्य वजहों से सड़कों पर मलबा आ जाए तो तत्काल प्रभाव से हटाया जा सके.
पढ़ें- भैरवगढ़ी में साल भर लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता, ये है मंदिर की रोचक कथा
चारधाम यात्रा मार्ग पर कैश की नहीं होगी किल्लत
चारधाम यात्रा के दौरान अक्सर देखने में आता था कि यात्रियों को कैश की किल्लत का सामना करना पड़ता है. क्योंकि यात्रा मार्ग पर जितने भी एटीएम होते है उन में कैश खत्म हो जाते हैं. यात्रियों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए शासन और प्रशासन ने आरबीआई के अधिकारियों से बात की है कि चारधाम यात्रा मार्ग में लगे हुए एटीएम में पर्याप्त मात्रा में कैश रहे. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
पॉलिथीन का लेकर सख्त प्रशासन
इसके साथ भी इस बार यात्रा मार्ग पर पॉलिथीन का इस्तेमाल न हो, इसके लिए प्रशासन एक मई से रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल में स्वच्छ भारत मिशन के साथ अभियान चलाने जा रही है. ताकि यात्रा मार्ग पर कोई भी पॉलीथिन न दिखे.
पढ़ें- गेस्ट टीचरों के भरोसे चल रहा HNB विवि का पौड़ी परिसर, छात्र बोले- हो रहा भेदभाव
बैठक के बारे जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि निर्वाचन आयोग से परमिशन लेने के बाद चारधाम की बैठक हुई है. चारधाम यात्रा बहुत महत्वपूर्ण यात्रा है. इसलिए संबंधित अधिकारियों को चारधामा यात्रा की सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है.
पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से किया गया आग्रह
साथ ही उन्होंने बताया कि बड़ी-बड़ी समाजसेवी संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे चारधाम में भंडारा लगाएं और गरीबों को भोजन उपलब्ध कराएं. यात्रा के दौरान आम आदमी को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए टेंट कॉलोनी भी बनाई जाएगी, ताकि आम आदमी भी टेंट में रह सकेगा. यात्रा को सफल के लिए केंद्रीय मंत्रियों और प्रधानमंत्री मोदी से भी आग्रह किया है कि वे यहां आकर यात्रा को सफल बनाए.
पढ़ें- पुलिस ने छात्राओं को पढ़ाया महिला कानून का पाठ, ट्रैफिक नियमों की भी दी जानकारी
चारधाम यात्रा के लिए तीन मार्ग
गढ़वाल आयुक्त बीबीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि ऑल वेदर रोड में जो दिक्कत आ रही है, उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं. चारधाम यात्रा के लिए तीन मार्ग हैं. सबसे पहला मार्ग हरबर्टपुर से होते हुए यमुनोत्री जाने के लिए, दूसरा मार्ग हरिद्वार-ऋषिकेश होते हुए और तीसरा मार्ग कोटद्वार-श्रीनगर होते हुए. तीनों मार्गों पर विस्तृत चर्चा हुई है.
परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें लगाई जाएगी
इसके साथ ही सभी रूटों पर सरकार की तरफ से जो व्यवस्थाएं की जानी है उसे सुनिश्चित किया जा रहा है. साथ ही इस बार 45 चार सीटर नए टॉयलेट यात्रा मार्ग पर लगाये जा रहे है. इसके साथ ही परिवहन निगम की तरफ से 16 बसें अतिरिक्त दी गयी हैं, जो प्रतिदिन अलग-अलग धामों के लिए रवाना होंगी.