देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 को लेकर सरकार ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आज बुधवार 17 जनवरी को उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आगामी चार धाम यात्रा को लेकर तमाम लाइन डिपार्टमेंट और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लिए, जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. हालांकि बैठक में पर्यटन सचिव और गढ़वाल आयुक्त शामिल नहीं हुए थे.
इस बैठक में पर्यटन विभाग, जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) और अन्य विभाग के तमाम अधिकारी मौजदू थे. वहीं जिले के पर्यटक अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोड़ा गया था. इस दौरान पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 शुरू होने से पहले सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए है.
पढ़ें- जनवरी के आखिर में उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र, यूसीसी समेत ये विधेयक होंगे पारित
पर्यटन मंत्री महाराज ने चार धाम यात्रा मार्गों पर शौचालय और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है. साथ ही केदारनाथ पैदल मार्ग समेत अन्य धामों में घोड़े खच्चरों के साथ होने वाले अमानवीय व्यवहार को लेकर भी सख्त निर्देश दिए है. साथ ही पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की तरफ से भी उन्होंने कहा कि पशुपालन मंत्रालय की ओर किसी तरह की कोई बात पर्यटन विभाग के ऊपर नहीं आनी चाहिए.
वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बताया कि वो इस बार खुद भी चारधाम की यात्रा पर जाएंगे. हालांकि बीते सीजन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एक बार भी चारधाम की यात्रा पर नहीं गए थे. वहीं बैठक के बाद बदरी-केदार मंत्री समिति के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय ने बताया कि पिछले कुछ सालों से लगातार उत्तराखंड चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. साल 2023 की चारधाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर आंएंगे, जिसकी तैयारियों को लेकर आज बैठक की गई.