ETV Bharat / state

सतपाल महाराज ने पिंडारी ग्लेशियर और बागची बुग्याल ट्रेक के लिए ट्रेकर्स को किया रवाना - बागची बुग्याल ट्रेक का शुभांरभ

उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन यानी विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक और चमोली जिले में बागची बुग्याल ट्रेक के लिए ट्रेकिंग दलों को रवाना किया. इन दोनों ट्रेक को ट्रेक ऑफ द ईयर 2022 घोषित किया गया है.

Satpal Maharaj Flag off Trekkers
ट्रेक ऑफ द ईयर
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 5:52 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर और चमोली जिले के बागची बुग्याल को ट्रेक ऑफ द ईयर 2022 (Trek of the Year 2022) घोषित किया है. इस कड़ी में आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पिंडारी ग्लेशियर और बागची बुग्याल ट्रेक का शुभांरभ किया. साथ ही ट्रेकिंग दलों को रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कई ट्रेकर्स को सम्मानित भी किया.

उत्तराखंड पर्यटन विभाग लगातार शीतकालीन यात्रा के साथ ही ट्रेकिंग को भी प्रमोट करने में जुटी हुई है. इस कड़ी में कई नए ट्रेकिंग प्वाइंट तैयार किए जा रहे हैं. उत्तराखंड के साथ ही देश और दुनिया में ट्रेकिंग को लेकर बढ़ते रुझान को देखते हुए पर्यटन विभाग भी विभिन्न दूसरे विभागों के साथ मिलकर इस पर काम कर रहा है. कुछ नए और बेहद रोमांचक रूट भी तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही ट्रेकिंग को बढ़ावा देने के लिए ट्रेकर्स को सम्मानित करने का भी काम किया जा रहा है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज बागची बुग्याल ट्रेक (Chamoli Bagji Bugyal Trek) से लौटे ट्रेकर्स को सम्मानित (Satpal Maharaj Honored Trekkers) किया.

पिंडारी ग्लेशियर और बागची बुग्याल ट्रेक के लिए ट्रेकर्स रवाना.
ये भी पढ़ेंः प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज है देवभूमि की वादियां, इन पर्यटक स्थलों का दीदार करने पर मिलेगा सुकून

बता दें कि इस ट्रेकिंग रूट पर 12 सदस्य दल गया था. जो ट्रेकिंग को पूरा करके वापस लौटा है. उधर, पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक (Pindari Glacier Trek) और घेष बागची बुग्याल ट्रेक के लिए एक दल भी रवाना किया गया. इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने कहा कि उनका प्रयास है कि उत्तरराखंड में शीतकालीन यात्रा (Winter Tourism in Uttarakhand) को भी आगे बढ़ाया जाए और उसके लिए ट्रेकिंग को प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी है. इसी दिशा में कुछ नए प्रयोग किए गए हैं. उम्मीद है कि इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में साल दर साल ऊपर खिसक रही ट्री लाइन, खतरे में बुग्यालों का अस्तित्व!

देहरादूनः उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर और चमोली जिले के बागची बुग्याल को ट्रेक ऑफ द ईयर 2022 (Trek of the Year 2022) घोषित किया है. इस कड़ी में आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पिंडारी ग्लेशियर और बागची बुग्याल ट्रेक का शुभांरभ किया. साथ ही ट्रेकिंग दलों को रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कई ट्रेकर्स को सम्मानित भी किया.

उत्तराखंड पर्यटन विभाग लगातार शीतकालीन यात्रा के साथ ही ट्रेकिंग को भी प्रमोट करने में जुटी हुई है. इस कड़ी में कई नए ट्रेकिंग प्वाइंट तैयार किए जा रहे हैं. उत्तराखंड के साथ ही देश और दुनिया में ट्रेकिंग को लेकर बढ़ते रुझान को देखते हुए पर्यटन विभाग भी विभिन्न दूसरे विभागों के साथ मिलकर इस पर काम कर रहा है. कुछ नए और बेहद रोमांचक रूट भी तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही ट्रेकिंग को बढ़ावा देने के लिए ट्रेकर्स को सम्मानित करने का भी काम किया जा रहा है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज बागची बुग्याल ट्रेक (Chamoli Bagji Bugyal Trek) से लौटे ट्रेकर्स को सम्मानित (Satpal Maharaj Honored Trekkers) किया.

पिंडारी ग्लेशियर और बागची बुग्याल ट्रेक के लिए ट्रेकर्स रवाना.
ये भी पढ़ेंः प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज है देवभूमि की वादियां, इन पर्यटक स्थलों का दीदार करने पर मिलेगा सुकून

बता दें कि इस ट्रेकिंग रूट पर 12 सदस्य दल गया था. जो ट्रेकिंग को पूरा करके वापस लौटा है. उधर, पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक (Pindari Glacier Trek) और घेष बागची बुग्याल ट्रेक के लिए एक दल भी रवाना किया गया. इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने कहा कि उनका प्रयास है कि उत्तरराखंड में शीतकालीन यात्रा (Winter Tourism in Uttarakhand) को भी आगे बढ़ाया जाए और उसके लिए ट्रेकिंग को प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी है. इसी दिशा में कुछ नए प्रयोग किए गए हैं. उम्मीद है कि इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में साल दर साल ऊपर खिसक रही ट्री लाइन, खतरे में बुग्यालों का अस्तित्व!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.