देहरादून: चारधाम यात्रा पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन आ रहे यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए पर्यटन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. पर्यटन विभाग अब सभी धामों में टोकन व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. जिसका सैंपल तैयार कर लिया गया है.
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अपने पूरे शबाब पर है. हर दिन सभी धामों में हजारों की संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. चारों धामों में सबसे ज्यादा भीड़ बाबा केदार धाम पर लग रही है. चारों धामों में दर्शन के लिए कई किलोमीटर लंबी लाइनें लग रही है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- दून पुलिस की थर्ड डिग्री: घायल महिला आज होगी कोरोनेशन अस्पताल से डिस्चार्ज
यात्रा की व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लेने गए लेने गए मुख्य सचिव और पर्यटन सचिव में यात्रियों को हो रही इस असुविधा को कम करने के लिए टोकन व्यवस्था को लेकर पहल शुरू कर दी है. पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने ईटीवी भारत को बताया कि पर्यटन विभाग सभी यात्रियों के लिए एक स्ट्रिप बैंड तैयार कर रहा है. जिस पर नंबर भी अंकित होगा. अब यात्रियों को लाइन में नहीं लगना होगा. साथ ही यात्रियों को लाइन में खड़े होकर जो असुविधा हो रही है उससे भी यात्रियों को राहत मिल पाएगी.
पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, शांतिकुंज में डॉ प्रणव पंड्या से की मुलाकात
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया चार धाम यात्रा में यात्रियों की सुविधा के लिए शासन प्रशासन हर एक संभव प्रयास कर रहा है. उसी की दिशा में यह भी एक प्रयास है. दिलीप जावलकर ने बताया कि चारों धामों में मौसम विषम परिस्थितियों में होता है. जब भी यात्री यहां पर पहुंचता है तो उसे लाइन में खड़े होकर काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. उम्मीद है कि रिस्ट स्ट्रैप के रूप में टोकन व्यवस्था शुरू होने के बाद यात्रियों की असुविधा कम होगी. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी.