देहरादून: उत्तराखंड में कई लोग ऐसे हैं जो अपने 28 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना से बाहर निकल गए हैं. दरअसल, राज्य सरकार ने ऐसे कई संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन किया हुआ है जो या तो विदेश से आए हैं या फिर संक्रमित लोगों के संपर्क में रहे.
फिलहाल क्वारंटाइन किए गए हुए लोगों की संख्या अब तक 9500 से भी ज्यादा हो चुकी है. वहीं, बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो 28 दिन का समय पूरा कर चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो कोरोना वायरस को लेकर 2 दिन से लेकर 14 दिनों के बीच इसके लक्षणों का पता चलता है. लेकिन एहतियातन 14 दिनों के बाद अगले 14 दिनों तक संदिग्ध को क्वारंटाइन कर व्यक्ति में वायरस की सभी संभावनाओं को खत्म कर संतुष्टि कर ली जाती है.
पढ़े: COVID 19: रामनगर में 68 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, दिन में दो बार हो रहा मेडिकल चेकअप
उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 7 हो चुकी है. जिसमें से 2 लोग अस्पताल में उपचार के बाद डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. उधर, यही स्थिति क्वारंटाइन को लेकर भी है. जिसमें होम क्वारंटाइन में रहने वालों की संख्या बढ़ी है तो 28 दिन पूरे करने वालों का भी आंकड़ा बढ़ा है.