ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - Etv bharat top ten news

उत्तराखंड में आज मिले 473 नए कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में सात लोगों ने तोड़ा दम. उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति चिंताजनक, संक्रमित मरीजों की मृत्युदर औसत राष्ट्रीय दर से ज्यादा.गंगोत्री नेशनल पार्क में दुर्लभ स्नो लेपर्ड की गिनती शुरू, जल्द पेश की जाएगी रिपोर्ट. यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बने लव जिहाद के खिलाफ कानून, BJP विधायक की मांग, पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 8:59 PM IST

1- हरिद्वार कुंभ को यादगार बनाएंगी लोक कथाएं, दीवारों पर उकेरी गई 'संस्कृति'

कोरोना वायरस के चलते कुंभ मेले को लेकर भले ही संशय बरकरार हो, लेकिन मेला प्रशासन और नगर निगम अपनी तरफ से हरिद्वार को सुंदर बनाने में जुटा है. कुंभ से पहले हरिद्वार की दीवारें कुंभ की कहानी खुद बोल रही हैं. जनवरी महीने तक हरिद्वार के गंगा घाटों, हवेलियों, आश्रमों और अखाड़ों की दीवारें भगवान राम के वनवास से लेकर राजतिलक की कथा कहेंगी.

2-आज मिले 473 नए कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में सात लोगों ने तोड़ा दम

देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 473 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75,268 पहुंच गया है, जबकि 68,365 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1238 लोगों की जान जा चुकी है.

3-उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति चिंताजनक, संक्रमित मरीजों की मृत्युदर औसत राष्ट्रीय दर से ज्यादा

कोरोना ने एक बार फिर उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि प्रदेश में कोरोन संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत की तुलना में अधिक है. कोरोना से हुई मौत के आंकड़ा प्रदेश में हर दिन बढ़ाता जा रहा है.

4-गंगोत्री नेशनल पार्क में दुर्लभ स्नो लेपर्ड की गिनती शुरू, जल्द पेश की जाएगी रिपोर्ट

उच्च हिमालयी क्षेत्रों का राजा कहा जाने वाला दुर्लभ वन्य जीव हिम तेंदुए (स्नो लेपर्ड) की प्रथम चरण की गिनती शुरू कर दी गई है. यह गिनती गंगोत्री नेशनल पार्क सहित पिथौरागढ़ और चमोली में स्थित पार्कों में की जा रही है. इसके लिए वन विभाग की अलग-अलग टीमें बनाई गई, जिन्होंने पार्क के नेलांग सहित गंगोत्री ग्लेशियर क्षेत्रों में स्नो लेपर्ड के किल और पगमार्क सहित भरड़ की संख्या का जायजा लिया.

5-यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बने लव जिहाद के खिलाफ कानून, BJP विधायक की मांग

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने के बाद उत्तराखंड में भी सख्त कानून बनाए जाने की मांग तेज हो गई है. इसी कड़ी में आज लक्सर विधानसभा से बीजपी विधायक संजय गुप्ता ने उत्तराखंड सरकार से कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कानून बनाने को लेकर विधानसभा में भी बात उठाएंगे.

6-विश्व एड्स दिवस: हौसलों ने भरी उड़ान, HIV पॉजिटिव युगलों ने रचाई शादी

इन दिनों जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है, हम आपको ऐसे दो लोगों की कहानी से रूबरू करवा रहे हैं जिन्होंने एचआईवी एड्स से जंग लड़ी है. एक हैं उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली एक लड़की और दूसरे हैं गुजरात के सूरत निवासी लड़का. दोनों की एक महीने पहले ही सात फेरे लिये हैं और अब खुशहाल जीवन जी रहे हैं.

7-साइबेरिया से पहुंचने लगे विदेशी 'मेहमान', वन विभाग की टीमें मुस्तैद

साइबेरियन पक्षियों का खटीमा पहुंचना शुरू हो गया है. इन दिनों क्षेत्र में मेहमान पक्षियों का बसेरा बना हुआ है. जाड़े का मौसम शुरू होते ही विदेशी पक्षियों का सीमांत क्षेत्र खटीमा के जलाशयों में विहार देखा जा सकता है. वन विभाग ने विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए स्पेशल टीमें गठित की हैं. साइबेरियन पक्षियों को अवैध शिकार से बचाने के लिए बनाई गई वन विभाग की टीमें जलाशयों के किनारे सुबह- शाम और रात्रि गश्त कर रही हैं.

8-मुख्यमंत्री ने SDG मॉनिटरिंग के लिए किया डैश बोर्ड का विमोचन, विजन 2030 की रूपरेखा तय

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में यूएनडीपी और सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस, नियोजन विभाग के सहयोग से तैयार सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल SDG मॉनिटरिंग के लिए तैयार डैश बोर्ड का विमोचन किया.

9-हल्द्वानी में दो गुटों में दिनदहाड़े फायरिंग, गोली लगने से एक घायल

चोरगलिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो गुटों में फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कई राउंड चली फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है, जिसको अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि जिला पंचायत की रसीद काटने को लेकर हुए विवाद में दिनदहाड़े गोली चली है. घटना की जानकारी मिलते ही चोरगलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

10-अभिनेता शाहिद कपूर और तारा सुतारिया पहुंचे दून, दो बड़े बैनरों की फिल्म की शूटिंग

कोरोना संकट के बीच प्रदेश में एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इन दिनों राजधानी देहरादून और मसूरी के कुछ हिस्सों में अभिनेता शाहिद कपूर और एक्ट्रेस तारा सुतारिया दो अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. वहीं, तारा सुतारिया साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन की एक फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंची हैं.

1- हरिद्वार कुंभ को यादगार बनाएंगी लोक कथाएं, दीवारों पर उकेरी गई 'संस्कृति'

कोरोना वायरस के चलते कुंभ मेले को लेकर भले ही संशय बरकरार हो, लेकिन मेला प्रशासन और नगर निगम अपनी तरफ से हरिद्वार को सुंदर बनाने में जुटा है. कुंभ से पहले हरिद्वार की दीवारें कुंभ की कहानी खुद बोल रही हैं. जनवरी महीने तक हरिद्वार के गंगा घाटों, हवेलियों, आश्रमों और अखाड़ों की दीवारें भगवान राम के वनवास से लेकर राजतिलक की कथा कहेंगी.

2-आज मिले 473 नए कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में सात लोगों ने तोड़ा दम

देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 473 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75,268 पहुंच गया है, जबकि 68,365 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1238 लोगों की जान जा चुकी है.

3-उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति चिंताजनक, संक्रमित मरीजों की मृत्युदर औसत राष्ट्रीय दर से ज्यादा

कोरोना ने एक बार फिर उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि प्रदेश में कोरोन संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत की तुलना में अधिक है. कोरोना से हुई मौत के आंकड़ा प्रदेश में हर दिन बढ़ाता जा रहा है.

4-गंगोत्री नेशनल पार्क में दुर्लभ स्नो लेपर्ड की गिनती शुरू, जल्द पेश की जाएगी रिपोर्ट

उच्च हिमालयी क्षेत्रों का राजा कहा जाने वाला दुर्लभ वन्य जीव हिम तेंदुए (स्नो लेपर्ड) की प्रथम चरण की गिनती शुरू कर दी गई है. यह गिनती गंगोत्री नेशनल पार्क सहित पिथौरागढ़ और चमोली में स्थित पार्कों में की जा रही है. इसके लिए वन विभाग की अलग-अलग टीमें बनाई गई, जिन्होंने पार्क के नेलांग सहित गंगोत्री ग्लेशियर क्षेत्रों में स्नो लेपर्ड के किल और पगमार्क सहित भरड़ की संख्या का जायजा लिया.

5-यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बने लव जिहाद के खिलाफ कानून, BJP विधायक की मांग

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने के बाद उत्तराखंड में भी सख्त कानून बनाए जाने की मांग तेज हो गई है. इसी कड़ी में आज लक्सर विधानसभा से बीजपी विधायक संजय गुप्ता ने उत्तराखंड सरकार से कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कानून बनाने को लेकर विधानसभा में भी बात उठाएंगे.

6-विश्व एड्स दिवस: हौसलों ने भरी उड़ान, HIV पॉजिटिव युगलों ने रचाई शादी

इन दिनों जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है, हम आपको ऐसे दो लोगों की कहानी से रूबरू करवा रहे हैं जिन्होंने एचआईवी एड्स से जंग लड़ी है. एक हैं उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली एक लड़की और दूसरे हैं गुजरात के सूरत निवासी लड़का. दोनों की एक महीने पहले ही सात फेरे लिये हैं और अब खुशहाल जीवन जी रहे हैं.

7-साइबेरिया से पहुंचने लगे विदेशी 'मेहमान', वन विभाग की टीमें मुस्तैद

साइबेरियन पक्षियों का खटीमा पहुंचना शुरू हो गया है. इन दिनों क्षेत्र में मेहमान पक्षियों का बसेरा बना हुआ है. जाड़े का मौसम शुरू होते ही विदेशी पक्षियों का सीमांत क्षेत्र खटीमा के जलाशयों में विहार देखा जा सकता है. वन विभाग ने विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए स्पेशल टीमें गठित की हैं. साइबेरियन पक्षियों को अवैध शिकार से बचाने के लिए बनाई गई वन विभाग की टीमें जलाशयों के किनारे सुबह- शाम और रात्रि गश्त कर रही हैं.

8-मुख्यमंत्री ने SDG मॉनिटरिंग के लिए किया डैश बोर्ड का विमोचन, विजन 2030 की रूपरेखा तय

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में यूएनडीपी और सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस, नियोजन विभाग के सहयोग से तैयार सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल SDG मॉनिटरिंग के लिए तैयार डैश बोर्ड का विमोचन किया.

9-हल्द्वानी में दो गुटों में दिनदहाड़े फायरिंग, गोली लगने से एक घायल

चोरगलिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो गुटों में फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कई राउंड चली फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है, जिसको अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि जिला पंचायत की रसीद काटने को लेकर हुए विवाद में दिनदहाड़े गोली चली है. घटना की जानकारी मिलते ही चोरगलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

10-अभिनेता शाहिद कपूर और तारा सुतारिया पहुंचे दून, दो बड़े बैनरों की फिल्म की शूटिंग

कोरोना संकट के बीच प्रदेश में एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इन दिनों राजधानी देहरादून और मसूरी के कुछ हिस्सों में अभिनेता शाहिद कपूर और एक्ट्रेस तारा सुतारिया दो अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. वहीं, तारा सुतारिया साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन की एक फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंची हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.