ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - 7PM news of uttarakhand

सरकार ने किसानों को दिया कमेटी बनाने का ऑफर, कृषि कानूनों पर होगा विचार. कृषि कानून असंवैधानिक, एजेंसियों की मदद से धमका रहा केंद्र : ममता बनर्जी. HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह, 59 होनहोरों को मिला गोल्ड मेडल, देखिए शाम 7 बजे तक की महत्वपूर्ण खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 6:59 PM IST

1- सरकार ने किसानों को दिया कमेटी बनाने का ऑफर, कृषि कानूनों पर होगा विचार

किसान नेताओं के साथ बातचीत में सरकार की तरफ से कहा गया कि किसान अपने संगठनों से 4-5 लोगों के नाम दें, जिसके बाद हम एक समिति का गठन करेंगे. इसमें सरकार के प्रतिनिधियों के साथ कृषि विशेषज्ञ भी नए कृषि कानूनों पर भी चर्चा करेंगे.


2-कृषि कानून असंवैधानिक, एजेंसियों की मदद से धमका रहा केंद्र : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र देश के संघीय ढांचे को तबाह करने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है; लेकिन वे हमें धमका नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र हमें उपदेश दे रहा है, लेकिन पीएम केयर्स का कोई ऑडिट क्यों नहीं किया गया?

3-HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह, 59 होनहोरों को मिला गोल्ड मेडल

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि का तीसरा दीक्षांत समारोह विधिवत सम्पन्न हो गया. कोरोना काल के चलते समारोह को ऑनलाइन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अथिति, विशिष्ट अथिति, कुलाधिपति, कुलपति गढ़वाल विवि अपने स्थलों से ऑनलाइन विवि के साथ जुड़े. इसके साथ ही अन्य लोग विवि के साथ फेसबुक, ट्विटर और ईटीवी भारत के जरिये समारोह से जुड़े रहे. जबकि, कुलसचिव गढ़वाल विवि सहित सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष मंचासीन रहे.


4-दिव्यांग युवती के यौन उत्पीड़न में दो गिरफ्तार, 7 महीने की गर्भवती हुई थी पीड़िता

थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक दिव्यांग लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा लंबे समय से बलात्कार का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं पीड़िता 7 माह की गर्भवती भी बताई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, पुलिस एक आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई है.

5- सरकार-किसानों के बीच बातचीत जारी, एमएसपी और एपीएमसी पर हो रही चर्चा

विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक जारी है. सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) एक्ट के बारे में किसान नेताओं को विस्तार से जानकारी दे रही है.

6- गाइडलाइन से पहले भेज दिया 200 मेहमानों को न्योता, अब किसको बुलाएं-किसको कहें ना?

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. ऐसे में सरकार की नई गाइडलाइन में शादी समारोह में आने वाले मेहमानों की संख्या 100 तय की गई है. जिसके बाद बीते दिनों बांटे गए कार्ड को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

7- सरोवर नगरी में बढ़ी सैलानियों की आमद, व्यापारियों के खिले चेहरे

कोरोना संक्रमण के बाद वीरान हो चुके पर्यटक स्थलों में चहल-पहल बढ़ गई है. वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं. सैलानी नैनीताल के मार्केट में जमकर खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं.

8- साहित्यकार मंगलेश डबराल हैं बीमार, सांसद अनिल बलूनी ने जाना हाल

वरिष्ठ साहित्यकार मंगलेश डबराल गंभीर रूप से बीमार हैं. उनका गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उनका हालचाल जाना.

9- गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद, इस साल पहुंचे 19 हजार से ज्यादा पर्यटक.

30 नवंबर को गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद कर दिए गए हैं. कोरोना संकट के चलते इस साल पार्क पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या बेहद कम रही है. इस वर्ष गंगोत्री नेशनल पार्क में 19 हजार 23 पर्यटक पहुंचे हैं.

10-मोबाइल टाइमर फिक्स कर पत्नी से मारपीट, पुलिस हिरासत में आरोपी

पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, पुलिस दंपति के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रही है. अगर दोनों के बीच सुलह नहीं होती है तो पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

1- सरकार ने किसानों को दिया कमेटी बनाने का ऑफर, कृषि कानूनों पर होगा विचार

किसान नेताओं के साथ बातचीत में सरकार की तरफ से कहा गया कि किसान अपने संगठनों से 4-5 लोगों के नाम दें, जिसके बाद हम एक समिति का गठन करेंगे. इसमें सरकार के प्रतिनिधियों के साथ कृषि विशेषज्ञ भी नए कृषि कानूनों पर भी चर्चा करेंगे.


2-कृषि कानून असंवैधानिक, एजेंसियों की मदद से धमका रहा केंद्र : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र देश के संघीय ढांचे को तबाह करने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है; लेकिन वे हमें धमका नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र हमें उपदेश दे रहा है, लेकिन पीएम केयर्स का कोई ऑडिट क्यों नहीं किया गया?

3-HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह, 59 होनहोरों को मिला गोल्ड मेडल

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि का तीसरा दीक्षांत समारोह विधिवत सम्पन्न हो गया. कोरोना काल के चलते समारोह को ऑनलाइन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अथिति, विशिष्ट अथिति, कुलाधिपति, कुलपति गढ़वाल विवि अपने स्थलों से ऑनलाइन विवि के साथ जुड़े. इसके साथ ही अन्य लोग विवि के साथ फेसबुक, ट्विटर और ईटीवी भारत के जरिये समारोह से जुड़े रहे. जबकि, कुलसचिव गढ़वाल विवि सहित सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष मंचासीन रहे.


4-दिव्यांग युवती के यौन उत्पीड़न में दो गिरफ्तार, 7 महीने की गर्भवती हुई थी पीड़िता

थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक दिव्यांग लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा लंबे समय से बलात्कार का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं पीड़िता 7 माह की गर्भवती भी बताई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, पुलिस एक आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई है.

5- सरकार-किसानों के बीच बातचीत जारी, एमएसपी और एपीएमसी पर हो रही चर्चा

विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक जारी है. सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) एक्ट के बारे में किसान नेताओं को विस्तार से जानकारी दे रही है.

6- गाइडलाइन से पहले भेज दिया 200 मेहमानों को न्योता, अब किसको बुलाएं-किसको कहें ना?

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. ऐसे में सरकार की नई गाइडलाइन में शादी समारोह में आने वाले मेहमानों की संख्या 100 तय की गई है. जिसके बाद बीते दिनों बांटे गए कार्ड को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

7- सरोवर नगरी में बढ़ी सैलानियों की आमद, व्यापारियों के खिले चेहरे

कोरोना संक्रमण के बाद वीरान हो चुके पर्यटक स्थलों में चहल-पहल बढ़ गई है. वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं. सैलानी नैनीताल के मार्केट में जमकर खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं.

8- साहित्यकार मंगलेश डबराल हैं बीमार, सांसद अनिल बलूनी ने जाना हाल

वरिष्ठ साहित्यकार मंगलेश डबराल गंभीर रूप से बीमार हैं. उनका गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उनका हालचाल जाना.

9- गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद, इस साल पहुंचे 19 हजार से ज्यादा पर्यटक.

30 नवंबर को गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद कर दिए गए हैं. कोरोना संकट के चलते इस साल पार्क पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या बेहद कम रही है. इस वर्ष गंगोत्री नेशनल पार्क में 19 हजार 23 पर्यटक पहुंचे हैं.

10-मोबाइल टाइमर फिक्स कर पत्नी से मारपीट, पुलिस हिरासत में आरोपी

पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, पुलिस दंपति के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रही है. अगर दोनों के बीच सुलह नहीं होती है तो पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.