ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

बिहार में दूसरे चरण का मतदान संपन्न. देहरादून में मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का शिकंजा. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:00 PM IST

1- बिहार में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, कुल 53.51% हुआ मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चली. इन विधानसभा में सीटों पर जनता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 1 हजार 463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.

2-बिहार चुनाव में 'का बा'... दागी प्रत्याशियन के 'भरमार बा'

2010 और 2015 की तुलना में इस बार ज्यादा संख्या में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को राजनीति दलों ने टिकट दिया है. खास बात यह है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को टिकट देने से सुशासन बाबू नीतीश कुमार भी खुद को नहीं रोक पाए. हां, लालू यादव की पार्टी राजद से पीछे जरूर हैं.

3- देहरादून: मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का शिकंजा, कई दुकानों से लिये गए सैंपल

दीपावली त्योहार आते ही मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते हैं. हर साल की तरह इस साल भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज शहर के विभिन्न इलाकों में मिठाई की दुकानों में छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने कई दुकानों से पनीर, मावा और गुलाब जामुन के सैंपल लिए गए.

4-उत्तराखंड में कोरोना: प्रदेश में मिले 319 संक्रमित, अभी तक 409 लोग रिकवर

देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार की बात करें तो प्रदेश में 316 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63,197 पहुंच गया है. जबकि 57,951 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1033 लोगों की जान जा चुकी है.

5-बौद्ध मठ मामला: बाल आयोग ने 39 बच्चों को भेजा नेपाल, शिक्षकों को दी घर पहुंचाने की जिम्मेदारी

शाक्य स्कूल के 39 बच्चों को बाल आयोग की पहल पर उनके घर नेपाल रवाना कर दिया गया है. बच्चे डिप्रेशन में न आएं इसको देखते हुए बच्चों के घर वापसी का निर्णय लिया है.

6-'हाथ जोड़ते' ही पसीजा शिक्षा मंत्री का दिल, अभ्यर्थियों को दिया ये आश्वासन

अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 530 बेरोजगार पिछले 37 दिनों से शिक्षा विभाग के दफ्तर के आगे धरने पर बैठे हैं. लेकिन बेरोजगारों की आवाज सरकार और अधिकारियों तक नहीं पहुंच रही थी.

7-औली से शुरू हुई साइकिलिंग और राफ्टिंग प्रतियोगिता, पर्यावरणविद ने दिखाई हरी झंडी

औली आइटीबीपी पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान ने आगामी 9 नवम्बर तक आयोजित होने वाले राफ्टिंग और साइकिलिंग को लेकर शौर्य अभियान की शुरूआत कर दी गयी है. प्रसिद्ध पर्यावरण विद पद्मविभूषण चंडीप्रसाद भट्ट ने हरि झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरूआत की है.

8-सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज के तबादले के आदेशों को शासन ने किया निरस्त

पूर्व प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने वन विभाग ने कुछ अधिकारियों के तबादले किए थे, जिस पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था शून्य काल में किसी भी तरह के तबादले नहीं हो सकते हैं.

9-डीएम ने दिया आश्वासन, राज्य आंदोलनकारियों की सहमति के बिना शहीद स्मारक से नहीं होगी छेड़छाड़

काफी समय से इस तरह की चर्चाएं चल रही है कि शहीद स्मारक को तोड़कर नया बनाया जाएगा. जिस पर राज्य आंदोलनकारियों रोष व्यक्त किया था. मंगलवार को इस संबंध में आंदोलनकारियों ने मुख्य सचिव और देहरादून जिलाधिकारी से मुलाकात की.

10-फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति पर HC सख्त, सरकार से मांगा जवाब

उत्तराखंड के प्राइमरी और उच्च माध्यमिक स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 3500 शिक्षकों की नियुक्ति के मामले पर नैनीताल हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि प्रदेश के सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट 5 नवंबर तक कोर्ट में पेश करें.

1- बिहार में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, कुल 53.51% हुआ मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चली. इन विधानसभा में सीटों पर जनता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 1 हजार 463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.

2-बिहार चुनाव में 'का बा'... दागी प्रत्याशियन के 'भरमार बा'

2010 और 2015 की तुलना में इस बार ज्यादा संख्या में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को राजनीति दलों ने टिकट दिया है. खास बात यह है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को टिकट देने से सुशासन बाबू नीतीश कुमार भी खुद को नहीं रोक पाए. हां, लालू यादव की पार्टी राजद से पीछे जरूर हैं.

3- देहरादून: मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का शिकंजा, कई दुकानों से लिये गए सैंपल

दीपावली त्योहार आते ही मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते हैं. हर साल की तरह इस साल भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज शहर के विभिन्न इलाकों में मिठाई की दुकानों में छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने कई दुकानों से पनीर, मावा और गुलाब जामुन के सैंपल लिए गए.

4-उत्तराखंड में कोरोना: प्रदेश में मिले 319 संक्रमित, अभी तक 409 लोग रिकवर

देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार की बात करें तो प्रदेश में 316 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63,197 पहुंच गया है. जबकि 57,951 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1033 लोगों की जान जा चुकी है.

5-बौद्ध मठ मामला: बाल आयोग ने 39 बच्चों को भेजा नेपाल, शिक्षकों को दी घर पहुंचाने की जिम्मेदारी

शाक्य स्कूल के 39 बच्चों को बाल आयोग की पहल पर उनके घर नेपाल रवाना कर दिया गया है. बच्चे डिप्रेशन में न आएं इसको देखते हुए बच्चों के घर वापसी का निर्णय लिया है.

6-'हाथ जोड़ते' ही पसीजा शिक्षा मंत्री का दिल, अभ्यर्थियों को दिया ये आश्वासन

अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 530 बेरोजगार पिछले 37 दिनों से शिक्षा विभाग के दफ्तर के आगे धरने पर बैठे हैं. लेकिन बेरोजगारों की आवाज सरकार और अधिकारियों तक नहीं पहुंच रही थी.

7-औली से शुरू हुई साइकिलिंग और राफ्टिंग प्रतियोगिता, पर्यावरणविद ने दिखाई हरी झंडी

औली आइटीबीपी पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान ने आगामी 9 नवम्बर तक आयोजित होने वाले राफ्टिंग और साइकिलिंग को लेकर शौर्य अभियान की शुरूआत कर दी गयी है. प्रसिद्ध पर्यावरण विद पद्मविभूषण चंडीप्रसाद भट्ट ने हरि झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरूआत की है.

8-सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज के तबादले के आदेशों को शासन ने किया निरस्त

पूर्व प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने वन विभाग ने कुछ अधिकारियों के तबादले किए थे, जिस पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था शून्य काल में किसी भी तरह के तबादले नहीं हो सकते हैं.

9-डीएम ने दिया आश्वासन, राज्य आंदोलनकारियों की सहमति के बिना शहीद स्मारक से नहीं होगी छेड़छाड़

काफी समय से इस तरह की चर्चाएं चल रही है कि शहीद स्मारक को तोड़कर नया बनाया जाएगा. जिस पर राज्य आंदोलनकारियों रोष व्यक्त किया था. मंगलवार को इस संबंध में आंदोलनकारियों ने मुख्य सचिव और देहरादून जिलाधिकारी से मुलाकात की.

10-फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति पर HC सख्त, सरकार से मांगा जवाब

उत्तराखंड के प्राइमरी और उच्च माध्यमिक स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 3500 शिक्षकों की नियुक्ति के मामले पर नैनीताल हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि प्रदेश के सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट 5 नवंबर तक कोर्ट में पेश करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.