ETV Bharat / state

आज दोपहर की 10 बड़ी खबरें @1PM

पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की आयुर्वेदिक दवा, फिल्म अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग, PHONE PAY वेरिफिकेशन के नाम पर लाखों की ठगी. पढ़िए ऐसी ही 1 बजे की 10 बड़ी खबरें सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top ten news uttarakhand
आज दोपहर की 10 बड़ी खबरें @1PM
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 1:02 PM IST

1- दिलजीत दोसांझ के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग, अभिनेता ने दिया जवाब

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में 2014 की फिल्म 'पंजाब 1984' से अपना गाना 'रंगरूट' गाया था, जिसे लेकर लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू ने उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने की मांग की. अब अभिनेता ने उसके जवाब में वीडियो साझा करते हुए कहा कि 'जिस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका हो, वह गलत कैसे है.'

2- पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल'

दुनियाभर में महामारी के रूप में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के इलाज खोजने की अनगिनत कोशिशें जारी हैं. इसी बीच पतंजलि योगपीठ ने कोरोना की एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल' लॉन्च की है.

3- ITI काशीपुर ने बनाई मैनुअल हैंड सैनिटाइजर और सोप डिस्पेंसर मशीन

देशभर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना से बचाव के लिए शासन-प्रशासन नये-नये उपाय निकाल रहा है. कोरोना से बचाव के लिए काशीपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने मैनुअल हैंड सैनिटाइजर मशीन और सोप डिस्पेंसर मशीन का निर्माण किया है. तैयार मशीन को संस्थान परिसर में लगाया गया है.

4- पंचायत प्रमुख ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासियों के लिए योजनाओं पर चर्चा

जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रवासियों के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर संचालित स्वरोजगार योजनाओं के बारे में चर्चा की गई. इसमें कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, लीड बैंक, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग और ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की है.

5- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बढ़ सकता है परमाणु खतरा : रिपोर्ट

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में हालिया प्रगति, विशेष रूप से मशीन चलाने की स्वायत्तता और परमाणु हथियारों से संबंधित क्षमताओं की एक विस्तृत श्रृंखला में प्रारंभिक चेतावनी से लेकर कमान व नियंत्रण और हथियार वितरण तक नई और विविध संभावनाओं को खोल सकता है. इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है.

6- दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर दो कारों की टक्कर में कई घायल

दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर हादसे बढ़ते जा रहे हैं. दो दिन पहले एक कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई थी. आज फिर दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार को पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार पलटती हुई डिवाइडर के दूसरी तरफ जा गिरी. इस दौरान कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी कार में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं. घायलों को नारसन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

7- ऊधमसिंह नगर में कोरोना के 29 नए केस आए सामने, कुल संख्या पहुंची 166

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. ऊधमसिंह नगर में भी कोरोना के केस रोज बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना मरीजों की सख्या 166 पहुंच गई है. सभी संक्रमित मरीज बाहरी राज्यों से लौटे थे. मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है.

8- PHONE PAY वेरिफिकेशन के नाम पर लाखों की ठगी, छात्र के खाते गायब लाखों रुपये

पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लाखों रुपये के ठगी का मामला सामने आया है. मोहब्बेवाला निवासी छात्र के साथ अज्ञात लोगों द्वारा ऐप वेरीफिकेशन के नाम पर लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है. जिसके बाद छात्र ने साइबर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं, साइबर थाने ने मामला सही पाने के बाद जांच कोतवाली पुलिस को सौंप दी है.

9- नैनीताल सहित सभी पहाड़ी इलाकों मॉनसून की दस्तक, जिला प्रशासन अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं क्षेत्रों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. नैनीताल जनपद सहित सभी पहाड़ी जनपदों में अगले 24 घंटे तक भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर अधिकारियों को फोन को 24 घंटे खुले रखने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही पहाड़ों पर लैंडस्लाइड के दौरान रास्ते बंद ना हो इसको लेकर लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, पीएमजीएसवाई के अलावा एसडीआरएफ की टीमों के साथ-साथ थाने और पुलिस चौकियां अलर्ट पर है.

10- नेपाल सीमा पर सैन्य गतिविधि तेज, भारत ने भी बढ़ाई चौकसी

नेपाल भारत की सीमा पर अपना सुरक्षा तंत्र मजबूत कर रहा है. इसके तहत छांगरु, तिंकर और कालापानी में अपनी सीमाओं पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है. ये पहला मौका है जब नेपाल भारत से लगी सीमा पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर रहा है. इतना ही नहीं नेपाल की सेना सीमा पर बॉर्डर आउट पोस्टों का निर्माण भी कर रही है.

1- दिलजीत दोसांझ के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग, अभिनेता ने दिया जवाब

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में 2014 की फिल्म 'पंजाब 1984' से अपना गाना 'रंगरूट' गाया था, जिसे लेकर लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू ने उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने की मांग की. अब अभिनेता ने उसके जवाब में वीडियो साझा करते हुए कहा कि 'जिस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका हो, वह गलत कैसे है.'

2- पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल'

दुनियाभर में महामारी के रूप में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के इलाज खोजने की अनगिनत कोशिशें जारी हैं. इसी बीच पतंजलि योगपीठ ने कोरोना की एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल' लॉन्च की है.

3- ITI काशीपुर ने बनाई मैनुअल हैंड सैनिटाइजर और सोप डिस्पेंसर मशीन

देशभर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना से बचाव के लिए शासन-प्रशासन नये-नये उपाय निकाल रहा है. कोरोना से बचाव के लिए काशीपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने मैनुअल हैंड सैनिटाइजर मशीन और सोप डिस्पेंसर मशीन का निर्माण किया है. तैयार मशीन को संस्थान परिसर में लगाया गया है.

4- पंचायत प्रमुख ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासियों के लिए योजनाओं पर चर्चा

जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रवासियों के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर संचालित स्वरोजगार योजनाओं के बारे में चर्चा की गई. इसमें कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, लीड बैंक, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग और ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की है.

5- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बढ़ सकता है परमाणु खतरा : रिपोर्ट

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में हालिया प्रगति, विशेष रूप से मशीन चलाने की स्वायत्तता और परमाणु हथियारों से संबंधित क्षमताओं की एक विस्तृत श्रृंखला में प्रारंभिक चेतावनी से लेकर कमान व नियंत्रण और हथियार वितरण तक नई और विविध संभावनाओं को खोल सकता है. इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है.

6- दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर दो कारों की टक्कर में कई घायल

दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर हादसे बढ़ते जा रहे हैं. दो दिन पहले एक कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई थी. आज फिर दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार को पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार पलटती हुई डिवाइडर के दूसरी तरफ जा गिरी. इस दौरान कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी कार में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं. घायलों को नारसन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

7- ऊधमसिंह नगर में कोरोना के 29 नए केस आए सामने, कुल संख्या पहुंची 166

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. ऊधमसिंह नगर में भी कोरोना के केस रोज बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना मरीजों की सख्या 166 पहुंच गई है. सभी संक्रमित मरीज बाहरी राज्यों से लौटे थे. मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है.

8- PHONE PAY वेरिफिकेशन के नाम पर लाखों की ठगी, छात्र के खाते गायब लाखों रुपये

पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लाखों रुपये के ठगी का मामला सामने आया है. मोहब्बेवाला निवासी छात्र के साथ अज्ञात लोगों द्वारा ऐप वेरीफिकेशन के नाम पर लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है. जिसके बाद छात्र ने साइबर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं, साइबर थाने ने मामला सही पाने के बाद जांच कोतवाली पुलिस को सौंप दी है.

9- नैनीताल सहित सभी पहाड़ी इलाकों मॉनसून की दस्तक, जिला प्रशासन अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं क्षेत्रों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. नैनीताल जनपद सहित सभी पहाड़ी जनपदों में अगले 24 घंटे तक भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर अधिकारियों को फोन को 24 घंटे खुले रखने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही पहाड़ों पर लैंडस्लाइड के दौरान रास्ते बंद ना हो इसको लेकर लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, पीएमजीएसवाई के अलावा एसडीआरएफ की टीमों के साथ-साथ थाने और पुलिस चौकियां अलर्ट पर है.

10- नेपाल सीमा पर सैन्य गतिविधि तेज, भारत ने भी बढ़ाई चौकसी

नेपाल भारत की सीमा पर अपना सुरक्षा तंत्र मजबूत कर रहा है. इसके तहत छांगरु, तिंकर और कालापानी में अपनी सीमाओं पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है. ये पहला मौका है जब नेपाल भारत से लगी सीमा पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर रहा है. इतना ही नहीं नेपाल की सेना सीमा पर बॉर्डर आउट पोस्टों का निर्माण भी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.