ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - Uttarakhand latest news

बीजेपी की उम्मीदों पर फिरा पानी. गुरुवार को प्रदेश में 620 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84,689 पहुंच गया है.कुंभ मेले 2021 से पहले हरिद्वार स्थित निर्मल पंचायती अखाड़े के दो दलों (संतों) में संपत्ति को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जल्द इंटरनेशनल सर्विस होंगी शुरु. लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

top-ten
top-ten
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 9:31 PM IST

1- बीजेपी की उम्मीदों पर फिरा पानी, रैली में न उमड़े किसान, धरे के धरे रह गए अरमान

उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कृषि कानून के समर्थन में बीजेपी सरकार की ओर से किसान रैली का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में तराई के किसान नदारद दिखाई दिए. कार्यक्रम से पहले ही बीजेपी नेताओं को विपक्षी दल व किसानों का विरोध का सामना करना पड़ा. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय पर चूड़ियां फेंकी गईं तो विधायक राजकुमार ठुकराल पर संतरे. वहीं, भारी विरोध को देखते हुए बीजेपी ने शहर में निकलने वाली ट्रैक्टर रैली को रद्द कर दिया.

2- उत्तराखंड में गुरुवार को मिले कोरोना के 620 नए केस, 9 की मौत

भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 620 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84,689 पहुंच गया है. जबकि 76,223 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1384 लोगों की जान जा चुकी है.

3- कुंभ मेले से पहले संपत्ति को लेकर अखाड़े में जंग, संतों ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

कुंभ मेले 2021 से पहले हरिद्वार स्थित निर्मल पंचायती अखाड़े के दो दलों (संतों) में संपत्ति को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. पंजाब से आये निर्मल भेख से जुड़े संतों ने निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष महंत ज्ञानदेव सिंह पर अखाड़े की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशासन से महंत ज्ञानदेव सिंह को अखाड़े के अध्यक्ष पद से हटाने के साथ ही कुंभ मेला निधि से निर्मल अखाड़े को मिलने वाली ग्रांट रोकने की मांग भी की है. वहीं, निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी जसविंदर सिंह ने इन सभी आरोपों को सिरे नकार दिया है.

4- जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जल्द इंटरनेशनल सर्विस होंगी शुरू, पर्यटन मंत्री ने जताई इच्छा

साल 2021 में धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. जहां एक तरफ धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरुआत से पहले सड़क समेत सभी मूलभूत सुविधाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कुंभ मेले की शुरुआत से पहले देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में तब्दील करने की इच्छा जाहिर की है.

5- शराब के नशे में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति को थराली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में आरोपी को जेल भेज दिया है. आरोपी की नाम लक्ष्मण सिंह है.

6- लक्सरः लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. 26.47 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त थे. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

7- उत्तराखंड के नामी स्कूलों में भी पढ़ सकेंगे पुलिसकर्मियों के बच्चे, सीटें आरक्षित करने की तैयारी

उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस मुख्यालय एक बड़ा काम करने जा रहा है. प्रस्ताव के तहत राज्य के नामी स्कूलों में पुलिसकर्मियों के बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए सीटें आरक्षित किए जाने के प्रयास चल रहे हैं. स्मार्ट पुलिस कांसेप्ट के तहत राज्य पुलिस को बेहतर सुविधा देने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

8- चंपावतः लाखों की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी में करता था सप्लाई

जिले की पाटी पुलिस ने एक तस्कर को पांच किलो 710 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. तलाश के दौरान आरोपी के पास से लाखों की चरस बरामद हुई है.

9- हरिद्वार में पर्यटकों से वेस्ट मैनेजमेंट चार्ज लेने की तैयारी, होटल एसोसिएशन ने किया विरोध

धर्म नगरी हरिद्वार में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से जिला प्रशासन वेस्ट मैनेजमेंट चार्ज लेने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. इस टैक्स को होटल-धर्मशाला के द्वारा यात्रियों से वसूला जाएगा. मगर, इस टैक्स का होटल और धर्मशाला वाले विरोध कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ संत समाज का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए उत्तर प्रदेश विकास बोर्ड की तर्ज पर हरिद्वार विकास बोर्ड बनाया जाए. जिससे हरिद्वार का विकास भी हो सके.

10- जौनसार बावर क्षेत्र में हिरण-हाथी नृत्य के साथ बूढ़ी दिवाली का समापन

नगर के जौनसार बावर क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली के मौके पर परंपरागत तरीके से हाथी और हिरण नृत्य का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने काट के हाथी और हिरण नृत्य के साथ बूढ़ी दीपावली का जश्न मनाया. पंचायती आंगन लोक कला और संस्कृति से गुलजार रहे.

1- बीजेपी की उम्मीदों पर फिरा पानी, रैली में न उमड़े किसान, धरे के धरे रह गए अरमान

उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कृषि कानून के समर्थन में बीजेपी सरकार की ओर से किसान रैली का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में तराई के किसान नदारद दिखाई दिए. कार्यक्रम से पहले ही बीजेपी नेताओं को विपक्षी दल व किसानों का विरोध का सामना करना पड़ा. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय पर चूड़ियां फेंकी गईं तो विधायक राजकुमार ठुकराल पर संतरे. वहीं, भारी विरोध को देखते हुए बीजेपी ने शहर में निकलने वाली ट्रैक्टर रैली को रद्द कर दिया.

2- उत्तराखंड में गुरुवार को मिले कोरोना के 620 नए केस, 9 की मौत

भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 620 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84,689 पहुंच गया है. जबकि 76,223 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1384 लोगों की जान जा चुकी है.

3- कुंभ मेले से पहले संपत्ति को लेकर अखाड़े में जंग, संतों ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

कुंभ मेले 2021 से पहले हरिद्वार स्थित निर्मल पंचायती अखाड़े के दो दलों (संतों) में संपत्ति को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. पंजाब से आये निर्मल भेख से जुड़े संतों ने निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष महंत ज्ञानदेव सिंह पर अखाड़े की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशासन से महंत ज्ञानदेव सिंह को अखाड़े के अध्यक्ष पद से हटाने के साथ ही कुंभ मेला निधि से निर्मल अखाड़े को मिलने वाली ग्रांट रोकने की मांग भी की है. वहीं, निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी जसविंदर सिंह ने इन सभी आरोपों को सिरे नकार दिया है.

4- जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जल्द इंटरनेशनल सर्विस होंगी शुरू, पर्यटन मंत्री ने जताई इच्छा

साल 2021 में धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. जहां एक तरफ धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरुआत से पहले सड़क समेत सभी मूलभूत सुविधाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कुंभ मेले की शुरुआत से पहले देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में तब्दील करने की इच्छा जाहिर की है.

5- शराब के नशे में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति को थराली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में आरोपी को जेल भेज दिया है. आरोपी की नाम लक्ष्मण सिंह है.

6- लक्सरः लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. 26.47 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त थे. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

7- उत्तराखंड के नामी स्कूलों में भी पढ़ सकेंगे पुलिसकर्मियों के बच्चे, सीटें आरक्षित करने की तैयारी

उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस मुख्यालय एक बड़ा काम करने जा रहा है. प्रस्ताव के तहत राज्य के नामी स्कूलों में पुलिसकर्मियों के बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए सीटें आरक्षित किए जाने के प्रयास चल रहे हैं. स्मार्ट पुलिस कांसेप्ट के तहत राज्य पुलिस को बेहतर सुविधा देने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

8- चंपावतः लाखों की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी में करता था सप्लाई

जिले की पाटी पुलिस ने एक तस्कर को पांच किलो 710 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. तलाश के दौरान आरोपी के पास से लाखों की चरस बरामद हुई है.

9- हरिद्वार में पर्यटकों से वेस्ट मैनेजमेंट चार्ज लेने की तैयारी, होटल एसोसिएशन ने किया विरोध

धर्म नगरी हरिद्वार में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से जिला प्रशासन वेस्ट मैनेजमेंट चार्ज लेने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. इस टैक्स को होटल-धर्मशाला के द्वारा यात्रियों से वसूला जाएगा. मगर, इस टैक्स का होटल और धर्मशाला वाले विरोध कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ संत समाज का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए उत्तर प्रदेश विकास बोर्ड की तर्ज पर हरिद्वार विकास बोर्ड बनाया जाए. जिससे हरिद्वार का विकास भी हो सके.

10- जौनसार बावर क्षेत्र में हिरण-हाथी नृत्य के साथ बूढ़ी दिवाली का समापन

नगर के जौनसार बावर क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली के मौके पर परंपरागत तरीके से हाथी और हिरण नृत्य का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने काट के हाथी और हिरण नृत्य के साथ बूढ़ी दीपावली का जश्न मनाया. पंचायती आंगन लोक कला और संस्कृति से गुलजार रहे.

Last Updated : Dec 17, 2020, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.