1- CORONA: उत्तराखंड में आज मिले 868 नए मरीज, 1285 ने जीती जंग
शुक्रवार को 868 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 38,007 तक पहुंच गया है. उत्तराखंड में अभी तक 26,095 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.3
2-संघर्ष जारी रखेंगे, अगली रणनीति पार्टी तय करेगी : हरसिमरत कौर बादल
ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह एक लंबे संघर्ष की शुरुआत है. उनकी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्हें खुशी है कि वह पंजाब-हरियाणा के किसानों की आवाज बुलंद कर पाईं.
3-राजाजी नेशनल पार्क में लगे सिद्ध बली स्टोन क्रशर का मामला पहुंचा हाई कोर्ट
राजाजी नेशनल पार्क में लगे सिद्ध बली स्टोन क्रशर मामले में हाई कोर्ट ने सरकार को जांच पूरी कर जवाब पेश करने को कहा है.
4- उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र, वर्चुअल हिस्सा लेंगे उम्रदराज विधायक
आगामी 23 सितंबर से शुरू होने जा रहे उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र पर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर साफ देखा जा सकता है, जहां विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पहले ही उम्र दराज विधायकों से वर्चुअल माध्यम से भागीदारी करने का आग्रह कर चुके हैं तो वहीं, अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी साफ कर दिया है कि बीजेपी के 60 वर्ष से अधिक उम्र के विधायक सत्र में वर्चुअल भागीदारी करेंगे.
5-IIT रुड़की की पूर्व छात्रा ने बनाया कंप्यूटर प्रोग्राम, सोशल प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट की करेगा रिपोर्ट
IIT रुड़की की पूर्व छात्रा रिची नायक ने नया एल्गोरिथ्म (कंप्यूटर प्रोग्राम) बनाया है. जो सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर गलत पोस्टों की पहचान और रिपोर्ट करता है.
6-IPL 2020: एंकरिंग करती नजर आएंगी पहाड़ की बेटी तान्या, गढ़वाल विवि से की है पढ़ाई
श्रीनगर में पली बढ़ी और मुंबई जाकर अपने सपनों को पंख दे रहीं पहाड़ की बेटी तान्या पुरोहित इस बार आईपीएल 2020 का चेहरा होंगी. स्टार स्पोर्ट्स की ओर से जारी ऑफीशियल एंकर्स की लिस्ट में तान्या पुरोहित का नाम देखकर पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है.
7-पैरामेडिकल कोर्स की 150 सीटों के लिए जल्द करें आवेदन, अक्टूबर में होंगी परीक्षाएं
अगर आप पैरामेडिकल की पढ़ाई करने में रुचि रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है. प्रदेश में 150 सीटों के लिए 3 और 4 अक्टूबर को परीक्षाएं आमंत्रित की गई हैं. जिसके लिए प्रदेशभर में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.
8- शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों से मिलने पहुंचे UKD नेता, हरसंभव मदद का दिया भरोसा
आज उत्तराखंड क्रांति दल के नेता मसूरी शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों का हालचाल जानने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल 2022 में उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
9- पिथौरागढ़: सीएम ने 112 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, आपदा प्रभावितों से की मुलाकात
सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने बरम के राहत शिविर में प्रभावितों से मुलाकात भी की. साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को पुर्नवास के लिए भूमि के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.
10- उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 1031 पहुंचा
उत्तराखंड पुलिस विभाग में दिनों-दिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. अब तक पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1031 पहुंच चुकी है. जबकि, उपचार के बाद अब तक 561 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.