- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2791 पहुंची, आज मिले 66 केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 66 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,791 पहुंच चुका है. जबकि, 1909 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 18 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
- भारत की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नेपाल बनाएगा कौवाक्षेत्र में बीओपी
भारत-नेपाल में तल्खी के बीच भारत नेपाल सीमा से सटे इलाकों में पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है. नेपाल सीमा पर वॉच टावरों से एसएसबी ने नेपाली इलाकों की निगरानी शुरू कर दी है. हालांकि बॉर्डर पर शांति है, लेकिन एजेंसिया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुट गई हैं.
- 'कोरोनिल' पर पहली बार बोले बालकृष्ण, आयुष विभाग से ज्यादा पतंजलि ने किए रिसर्च
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पतंजलि की कोरोनिल दवा कुछ घंटों के लिए ही देश को राहत दे पाई. हालांकि लॉन्चिंग के कुछ घंटों बाद ही पतंजलि की कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल पर पेंच फंस गया. आयुष मंत्रालय ने दिव्य फॉर्मेसी को नोटिस जारी कर दवा से जुड़ी सभी जानकारियां मांगी है. कोरोनिल पर हो रहे विवाद के बीच दिव्य फार्मेसी के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का पहली बार बयान सामने आया है.
- देहरादूनः ठेकेदारों को 7 दिन की मोहलत, काम शुरू नहीं किया तो होंगे ब्लैक लिस्ट
मेयर सुनील उनियाल गामा ने नगर निगम कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में मेयर गामा निगम के काम में लापरवाही बरतने वाले ठेकदारों के खिलाफ सख्त नजर आए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नगर निगम की ओर से आवंटित कार्य को न करने वाले ठेकेदारों की सूची तैयार कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्य नहीं करने पर उसे ब्लैक लिस्ट करने को कहा है.
- देहरादून: फर्जी RTO ट्रांसफर मामले में SIT का गठन, सख्त कार्रवाई के निर्देश
आरटीओ कार्यालय में फर्जी ट्रांसफर आदेश मामले में देहरादून डीआईजी ने मामले का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया है. देहरादून सीओ सिटी शेखर सुयाल के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी टीम पूरे मामलों की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी.
- देहरादून: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों पर दर्ज हुए मुकदमे होंगे वापस, शासन ने कसी कमर
कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस होने जा रहे है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने लगभग 289 मुकदमे चिन्हित किए हैं. जिसके तहत 637 से अधिक प्रवासी मजदूरों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को जल्द ही वापस लिया जा सकता है. प्रदेश के सभी 13 जिलों में दर्ज हुए मुकदमों का आंकड़ा लगभग तैयार हो चुका है. ऐसे में जल्द ही संबंधित सभी जिला अधिकारियों के माध्यम से केस वापस लेने वाले मुकदमों की लिस्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी. जिसके बाद इस संबंध में अनुमति मिलने के बाद मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
- टाउन हॉल में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के पार्षद, नियमों की उड़ाई धज्जियां
शनिवार को नगर निगम कार्यकारिणी और विकास समिति के चुनावों के लिए टाउन हॉल में बैठक आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस और भाजपा पार्षदों में जमकर नोक-झोंक हुई. देखते ही देखते ये नोक-झोंक इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक दूसर के काफी नजदीक आ गये. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गईं. हंगामा करते कई पार्षद तो ऐसे थे जिन्होंने मास्क तक नहीं लगाया था.
- पौड़ीः कोरोना पॉजिटिव की अफवाह फैलाकर बिजनेस किया चौपट, अब पुलिस कर रही तलाश
कोरोना वायरस को लेकर सरकार लगातार लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है. वहीं, आम जनता भी लोगों को अपने-अपने माध्यम से जागरुक कर रही है. साथ ही लोगों को कोरोना की झुठी अफवाह न फैलाने और अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है.
- रुद्रप्रयाग: एक ही परिवार के तीन सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले 65
रुद्रप्रयाग में एक ही परिवार में कोरोना के तीन नए केस मिले हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल चेपअप के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 65 हो गई है.
- चमोली: अवैध कीड़ा जड़ी और वन्य जीव मांस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
वन्य जीव तस्करों को पकड़ने में पोखरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पोखरी पुलिस ने जंगलों की तरफ से पोखरी बाजार की ओर आते चार नेपाली मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से अवैध कीड़ा जड़ी और वन्य जीव मांस बरामद किया गया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - कोरोलिन दवा
उत्तराखंड में आज कोरोना के 66 केस मिले हैं. ऐसे में अब संक्रमितों की संख्या 2,791 पहुंच गई है. भारत की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नेपाल कौवाक्षेत्र में बीओपी बनाने जा रहा है. कोरोनिल दवा पर बालकृष्ण ने बयान देते हुए कहा कि आयुष विभाग से ज्यादा पतंजलि ने रिसर्च किए हैं. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2791 पहुंची, आज मिले 66 केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 66 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,791 पहुंच चुका है. जबकि, 1909 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 18 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
- भारत की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नेपाल बनाएगा कौवाक्षेत्र में बीओपी
भारत-नेपाल में तल्खी के बीच भारत नेपाल सीमा से सटे इलाकों में पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है. नेपाल सीमा पर वॉच टावरों से एसएसबी ने नेपाली इलाकों की निगरानी शुरू कर दी है. हालांकि बॉर्डर पर शांति है, लेकिन एजेंसिया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुट गई हैं.
- 'कोरोनिल' पर पहली बार बोले बालकृष्ण, आयुष विभाग से ज्यादा पतंजलि ने किए रिसर्च
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पतंजलि की कोरोनिल दवा कुछ घंटों के लिए ही देश को राहत दे पाई. हालांकि लॉन्चिंग के कुछ घंटों बाद ही पतंजलि की कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल पर पेंच फंस गया. आयुष मंत्रालय ने दिव्य फॉर्मेसी को नोटिस जारी कर दवा से जुड़ी सभी जानकारियां मांगी है. कोरोनिल पर हो रहे विवाद के बीच दिव्य फार्मेसी के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का पहली बार बयान सामने आया है.
- देहरादूनः ठेकेदारों को 7 दिन की मोहलत, काम शुरू नहीं किया तो होंगे ब्लैक लिस्ट
मेयर सुनील उनियाल गामा ने नगर निगम कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में मेयर गामा निगम के काम में लापरवाही बरतने वाले ठेकदारों के खिलाफ सख्त नजर आए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नगर निगम की ओर से आवंटित कार्य को न करने वाले ठेकेदारों की सूची तैयार कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्य नहीं करने पर उसे ब्लैक लिस्ट करने को कहा है.
- देहरादून: फर्जी RTO ट्रांसफर मामले में SIT का गठन, सख्त कार्रवाई के निर्देश
आरटीओ कार्यालय में फर्जी ट्रांसफर आदेश मामले में देहरादून डीआईजी ने मामले का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया है. देहरादून सीओ सिटी शेखर सुयाल के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी टीम पूरे मामलों की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी.
- देहरादून: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों पर दर्ज हुए मुकदमे होंगे वापस, शासन ने कसी कमर
कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस होने जा रहे है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने लगभग 289 मुकदमे चिन्हित किए हैं. जिसके तहत 637 से अधिक प्रवासी मजदूरों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को जल्द ही वापस लिया जा सकता है. प्रदेश के सभी 13 जिलों में दर्ज हुए मुकदमों का आंकड़ा लगभग तैयार हो चुका है. ऐसे में जल्द ही संबंधित सभी जिला अधिकारियों के माध्यम से केस वापस लेने वाले मुकदमों की लिस्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी. जिसके बाद इस संबंध में अनुमति मिलने के बाद मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
- टाउन हॉल में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के पार्षद, नियमों की उड़ाई धज्जियां
शनिवार को नगर निगम कार्यकारिणी और विकास समिति के चुनावों के लिए टाउन हॉल में बैठक आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस और भाजपा पार्षदों में जमकर नोक-झोंक हुई. देखते ही देखते ये नोक-झोंक इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक दूसर के काफी नजदीक आ गये. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गईं. हंगामा करते कई पार्षद तो ऐसे थे जिन्होंने मास्क तक नहीं लगाया था.
- पौड़ीः कोरोना पॉजिटिव की अफवाह फैलाकर बिजनेस किया चौपट, अब पुलिस कर रही तलाश
कोरोना वायरस को लेकर सरकार लगातार लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है. वहीं, आम जनता भी लोगों को अपने-अपने माध्यम से जागरुक कर रही है. साथ ही लोगों को कोरोना की झुठी अफवाह न फैलाने और अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है.
- रुद्रप्रयाग: एक ही परिवार के तीन सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले 65
रुद्रप्रयाग में एक ही परिवार में कोरोना के तीन नए केस मिले हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल चेपअप के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 65 हो गई है.
- चमोली: अवैध कीड़ा जड़ी और वन्य जीव मांस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
वन्य जीव तस्करों को पकड़ने में पोखरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पोखरी पुलिस ने जंगलों की तरफ से पोखरी बाजार की ओर आते चार नेपाली मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से अवैध कीड़ा जड़ी और वन्य जीव मांस बरामद किया गया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.