ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - Uttarakhand latest news

पीएम ने कहा, गुजरात में खेती के परंपरा को आधुनिकता से जोड़ा गया है. मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कृषि कानूनों को लेकर एक प्रेस वार्ता की.आगामी 21 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील कुमार जोशी को दून विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. उत्तराखंड उच्च न्यायालय की अधिवक्ता एवं अल्मोड़ा निवासी स्निग्धा तिवारी को एशिया प्रशांत ग्रीन फेडरेशन (एपीजीएफ) द्वारा ग्लोबल ग्रीन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

top ten
top ten
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 7:01 PM IST

1- गुजरात दौरे पर बोले पीएम, किसानों ने देशभर से दिया आशीर्वाद, सरकार वार्ता को तैयार

पीएम ने कहा, गुजरात में खेती के परंपरा को आधुनिकता से जोड़ा गया है. फसलों की विविधता पर फोकस किया गया. कच्छ सहित गुजरात में किसान ज्यादा मांग वाली फसलों की तरफ मुड़ गए. सिर्फ 1.5 दशक में गुजरात में कृषि उत्पादन में 1.5 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है.

2- केंद्रीय मंत्री निशंक का विपक्ष पर हमला, कहा- किसानों को गुमराह कर रहा विपक्षी दल

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को 20 दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई ऐसा रास्ता नहीं मिला है, जिससे किसान आंदोलन को खत्म किया जा सकें. वहीं किसानों को अपना समर्थन देकर विपक्षी दलों ने सरकार को और मुश्किल में डाल दिया है. ऐसे में केंद्र सरकार के मंत्री अलग-अलग शहरों में कृषि कानूनों के बारे में किसानों और मीडिया से बात कर रहे और सरकार का पक्ष रख रहे हैं. मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कृषि कानूनों को लेकर एक प्रेस वार्ता की.

3- 21 दिसंबर से विस का शीतकालीन सत्र, ईटीवी भारत पर देखिए सदन की व्यवस्थाएं

आगामी 21 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कोरोना के बचाव की गाइडलाइन के अनुसार ही सत्र की तैयारी की जा रही है. सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उसी के हिसाब से विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. विधानसभा में होने जा रहे शीतकालीन सत्र को लेकर ईटीवी भारत ने सदन की तैयारियों का जायजा भी लिया.

4- प्रो. सुनील कुमार जोशी को दून विश्वविद्यालय कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील कुमार जोशी को दून विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. डॉ अजीत कुमार का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी शासन ने नए कुलपतियों के नाम का पैनल राजभवन को नहीं भेजा था. डॉ अजीत कुमार का कार्यकाल बीती 13 दिसंबर को पूरा हो गया. जिसके बाद राजभवन के खास माने जाने वाले प्रो. सुनील जोशी को दून विश्वविद्यालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

5- अल्मोड़ा: हाईकोर्ट की अधिवक्ता स्निग्धा ग्लोबल ग्रीन में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

उत्तराखंड उच्च न्यायालय की अधिवक्ता एवं अल्मोड़ा निवासी स्निग्धा तिवारी को एशिया प्रशांत ग्रीन फेडरेशन (एपीजीएफ) द्वारा ग्लोबल ग्रीन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. स्निग्धा अगले तीन वर्षों तक इस पद पर कार्य करेंगी. एशिया प्रशांत ग्रीन फेडरेशन की पिछले दिनों ऑनलाइन हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. एडवोकेट स्निग्धा तिवारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी की बेटी हैं.

6- दो करोड़ रुपए के गबन का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, SIT जांच पर अड़े पीड़ित

धनारी क्षेत्र में डाकघर की थाती ब्रांच में हुए दो करोड़ रुपए के गबन के आरोप में पुलिस ने पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले की एसआईटी जांच को लेकर ग्रामीणों ने भी डुंडा विकासखण्ड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का कहना है कि एसआईटी जांच के बाद ही पीड़ित लोगों की धनराशि भी वापस मिल सकेगी और साथ ही गबन के सही तत्थ सामने आ सकेंगे.

7- देहरादून: अनुपम खेर की किताब 'योर बेस्ट डे इज टुडे' का विमोचन

मशहूर अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार को एक फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे. इस दौरान रोजपुर रोड स्थित एक जाने-माने बुक स्टोर में अपनी किताब 'योर बेस्ट डे इज टुडे' का विमोचन किया. इस पुस्तक के लिए जरिए अनुपम खेर ने कोरोना संकट काल में अपने अनुभवों को साझा किया है.

8- धनौल्टी: राजकीय महाविद्यालय कमान्द में 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी की शुरूआत

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे है. इसी के तहत दूरस्थ महाविद्यालयों में नेट कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए प्रदेश के करीब 104 महाविद्यालयों को जियो 4G इंटरनेट हाई स्पीड कनेक्टिविटी के लिए चयनित किया गया है. विकासखंड थौलधार के राजकीय महाविद्यालय कमान्द में आज विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने इसका उद्घाटन कर जियो 4G हाइस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की शुरूआत की. इसके बाद अब महाविद्यालय के पुस्तकालय को भी ई ग्रन्थालय से जोड़ा जाएगा.

9- रुद्रप्रयाग: चिरबटिया में जल्द होगा नेचर फेस्टिवल का आयोदन, तैयारियों में जुटा प्रशासन

प्राकृतिक सौदर्य और पैदल ट्रैकिंग के लिए मशहूर चिरबटिया में जल्द ही जिला प्रशासन व वन विभाग पहली बार नेचर फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है. यह प्रदेश सरकार के 13 जिले 13 टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से यहां पर पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए सर्वे किया गया. पिछले वर्ष यहां पर क्रिसमस पर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था और इस कार्यक्रम में पक्षी प्रेमियों ने चिरबटिया की खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए.

10- सभी निकायों और पंचायतों को विकास कार्यों के लिए मिले पैसे, सरकार ने जारी की दसवीं किश्त

उत्तराखंड शासन ने चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के तहत स्थानीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायत के लिए दिसंबर माह का बजट जारी कर दिया है. मंगलवार को वित्त सचिव अमित नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

1- गुजरात दौरे पर बोले पीएम, किसानों ने देशभर से दिया आशीर्वाद, सरकार वार्ता को तैयार

पीएम ने कहा, गुजरात में खेती के परंपरा को आधुनिकता से जोड़ा गया है. फसलों की विविधता पर फोकस किया गया. कच्छ सहित गुजरात में किसान ज्यादा मांग वाली फसलों की तरफ मुड़ गए. सिर्फ 1.5 दशक में गुजरात में कृषि उत्पादन में 1.5 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है.

2- केंद्रीय मंत्री निशंक का विपक्ष पर हमला, कहा- किसानों को गुमराह कर रहा विपक्षी दल

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को 20 दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई ऐसा रास्ता नहीं मिला है, जिससे किसान आंदोलन को खत्म किया जा सकें. वहीं किसानों को अपना समर्थन देकर विपक्षी दलों ने सरकार को और मुश्किल में डाल दिया है. ऐसे में केंद्र सरकार के मंत्री अलग-अलग शहरों में कृषि कानूनों के बारे में किसानों और मीडिया से बात कर रहे और सरकार का पक्ष रख रहे हैं. मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कृषि कानूनों को लेकर एक प्रेस वार्ता की.

3- 21 दिसंबर से विस का शीतकालीन सत्र, ईटीवी भारत पर देखिए सदन की व्यवस्थाएं

आगामी 21 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कोरोना के बचाव की गाइडलाइन के अनुसार ही सत्र की तैयारी की जा रही है. सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उसी के हिसाब से विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. विधानसभा में होने जा रहे शीतकालीन सत्र को लेकर ईटीवी भारत ने सदन की तैयारियों का जायजा भी लिया.

4- प्रो. सुनील कुमार जोशी को दून विश्वविद्यालय कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील कुमार जोशी को दून विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. डॉ अजीत कुमार का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी शासन ने नए कुलपतियों के नाम का पैनल राजभवन को नहीं भेजा था. डॉ अजीत कुमार का कार्यकाल बीती 13 दिसंबर को पूरा हो गया. जिसके बाद राजभवन के खास माने जाने वाले प्रो. सुनील जोशी को दून विश्वविद्यालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

5- अल्मोड़ा: हाईकोर्ट की अधिवक्ता स्निग्धा ग्लोबल ग्रीन में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

उत्तराखंड उच्च न्यायालय की अधिवक्ता एवं अल्मोड़ा निवासी स्निग्धा तिवारी को एशिया प्रशांत ग्रीन फेडरेशन (एपीजीएफ) द्वारा ग्लोबल ग्रीन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. स्निग्धा अगले तीन वर्षों तक इस पद पर कार्य करेंगी. एशिया प्रशांत ग्रीन फेडरेशन की पिछले दिनों ऑनलाइन हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. एडवोकेट स्निग्धा तिवारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी की बेटी हैं.

6- दो करोड़ रुपए के गबन का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, SIT जांच पर अड़े पीड़ित

धनारी क्षेत्र में डाकघर की थाती ब्रांच में हुए दो करोड़ रुपए के गबन के आरोप में पुलिस ने पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले की एसआईटी जांच को लेकर ग्रामीणों ने भी डुंडा विकासखण्ड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का कहना है कि एसआईटी जांच के बाद ही पीड़ित लोगों की धनराशि भी वापस मिल सकेगी और साथ ही गबन के सही तत्थ सामने आ सकेंगे.

7- देहरादून: अनुपम खेर की किताब 'योर बेस्ट डे इज टुडे' का विमोचन

मशहूर अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार को एक फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे. इस दौरान रोजपुर रोड स्थित एक जाने-माने बुक स्टोर में अपनी किताब 'योर बेस्ट डे इज टुडे' का विमोचन किया. इस पुस्तक के लिए जरिए अनुपम खेर ने कोरोना संकट काल में अपने अनुभवों को साझा किया है.

8- धनौल्टी: राजकीय महाविद्यालय कमान्द में 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी की शुरूआत

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे है. इसी के तहत दूरस्थ महाविद्यालयों में नेट कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए प्रदेश के करीब 104 महाविद्यालयों को जियो 4G इंटरनेट हाई स्पीड कनेक्टिविटी के लिए चयनित किया गया है. विकासखंड थौलधार के राजकीय महाविद्यालय कमान्द में आज विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने इसका उद्घाटन कर जियो 4G हाइस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की शुरूआत की. इसके बाद अब महाविद्यालय के पुस्तकालय को भी ई ग्रन्थालय से जोड़ा जाएगा.

9- रुद्रप्रयाग: चिरबटिया में जल्द होगा नेचर फेस्टिवल का आयोदन, तैयारियों में जुटा प्रशासन

प्राकृतिक सौदर्य और पैदल ट्रैकिंग के लिए मशहूर चिरबटिया में जल्द ही जिला प्रशासन व वन विभाग पहली बार नेचर फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है. यह प्रदेश सरकार के 13 जिले 13 टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से यहां पर पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए सर्वे किया गया. पिछले वर्ष यहां पर क्रिसमस पर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था और इस कार्यक्रम में पक्षी प्रेमियों ने चिरबटिया की खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए.

10- सभी निकायों और पंचायतों को विकास कार्यों के लिए मिले पैसे, सरकार ने जारी की दसवीं किश्त

उत्तराखंड शासन ने चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के तहत स्थानीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायत के लिए दिसंबर माह का बजट जारी कर दिया है. मंगलवार को वित्त सचिव अमित नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.